Attitude shayari attitude, attitude shayari audio download,नमस्कर दोस्तों हम आज आपको कुछ बताने जा रहे है, जो आपको बहुत अच्छी लगेंगी|आप शायरिया तो बहुत सुनी होगी, मम्मी पापा शायरी ,लड़का लडकी शायरी मगर हम आपको आज दोस्ती शायरी ,माँ शायरी ऐसी बहुत सी शायरी सुनी होगी|
मगर हम जो बताने जा रहे है| attitude shayari app, attitude shayri in hindi for boy, attitude shayari alone boy attitude shayari शायद आपको बहुत प्रसंद आयेंगी, और आपको बहुत अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा|
क्योकि शायरी में ज्ञान की शायरी भी है, और इस शायरी में मोटिवेट से जुडी बाते भी लिखी है ,और हमारी दि गई शायरिया आपको बहुत अच्छी लगेंगी|
बेखौफ मुस्कुराते रहो,
जो जलता है उसे जलाते रहो !
मुझे कभी किसी के साथ compare मत करना,
क्योंकि मुझे किसी और जैसा बनने में कोई interest नही है |
हर किसी को मेरा ये अंदाज खलता है,
कि इतनी ठोकरों के बावजूद भी,
ये इंसान सीधा कैसा चलता है !
मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नही है’,
मैं उनके लिए अनमोल हु जो मुझे समझते हैं !
बदनाम हो सकते हैं लेकिन गिरे हुए नही और बत्तमीज तो हम आज भी है,
लेकिन धोखे बाज तो बिल्कुल नही !
घमंडी लोग मुझसे दूर ही रहे क्योंकि मनाना मुझको,
आता नही और भाव मैं किसी को देता नही !
शेर के खामोस हो जाने से जंगल,
कभी कुत्तों का नहीं होता !
इज्जत करोगे तो इज्जत पाओगे अकड़ ,
दिखाओगे तो I Don’t care भाड़ में जाओगे !
- जीवन का प्रमुख मकसद खुशी ही क्यों है ? Why is happiness the main purpose of life?
- सिगरेट पीने से 3 फायदे क्या है ? शरीर पर निकोटिन के नुकसान क्या होते हैं ? What are the 3 benefits of smoking cigarettes? What are the disadvantages of nicotine on the body?
- किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करे ? How to apply in Kisan Samman Nidhi Scheme ?
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं,
हम उन्हें कुछ नही समझते !
हमे ना झूठ प्रसंद है, ना झूठ बोलने वाले लोग,
तमीज मे रहो वरना बत्तमीज हम भी हैं !
जिंदगी में ऐसा attitude बनाओ जो जैसा है,
उसे उसी की भाषा मे समझाओ !
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जनता है ,
किसी के बाप से डरते नही !
लोग कहते है, तुम attitude बड़ा दिखाते हो ,
देख भाई खुदा की देन है झिपयेंगे थोड़े ही|
दुश्मन तो बहुत है, पर वो कहते है,
शेर का शिकार कुत्तो से नही होता !
एक दिन अपनी एंट्री शेर ,
जैसी होगी ,जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगी !
हम दुनिया से अलग नही है,
हमारी दुनिया ही अलग है !
अभी तो मै कांच हूँ ,तो चुभाता हूँ ,
जब हम आइना बनेगे, तो पूरी दुनिया देखेगी !
हम से अकड़ में बात मत करना,
क्योकि आग भी हम से पूछ कर कोयला बनती है !
हम जैसे है ,वैसे ही रहेगे, अर्जेस्ट कर सको तो ठीक है,
नही तो रास्ता नापो|
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते है ,
जिनके अंदाज अलग हुआ करते है|
भुला देंगे तुझे जरा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी होने में थोडा सा वक्त लगेगा !