सच्चे और झूठे प्यार की पहचान कैसे करे | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर

Sachhe pyar me or jhuthe pyar me kya antar hai ? दोस्तों आजकल प्यार तो सभी लोग करते हैं और सब यही कहते है कि हम आपसे सच्चा प्यार करते हैं और आपसे जताते भी वैसे है जैसे की आप के ऊपर जान छिड़कते हो और आपको यही लगता है कि आप से वह बहुत प्यार करते हैं बहुत लोग तो आपसे पैसे के लिए करते है रिश्ते बनाने के लिए सच्चे प्यार का नाटक करते हैं.

आपको पता नहीं होता की क्यों सच्चा प्यार कर रहे हैं यह आपके साथ खिलवाड़ करते है वह आपको मीठी मीठी बातों में फसाते हैं और उनको जो चाहिए वह मिलने पर आप से ब्रेकअप कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग सच्चा प्यार करते हैं आप जो कहते हैं वही करते हैं आप खुश हो तो वह भी खुश रहते हैं आप दुखी हो तो वह भी दुखी हो जाते हैं वह आपकी हर इच्छा को पूरा करते हैं अगर वह आपसे सच्चा प्यार करते.

सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर सच्चा प्यार झूठा प्यार सच्चा प्यार होता है तो क्या होता है chahat aur pyar mein kya antar hai sacha pyar kya hota hai

हैं अगर वह आप से सच्चा प्यार करते हैं तो आपके मन में जो कुछ भी होगा वह सामने से समझ जाएगा और आपको जो चाहिए वह कहने से पहले लाके देता है जो लोग सच्चा प्यार करते हैं वह अपने पार्टनर को कभी परेशानी में नहीं देख सकते ना कोई तकलीफ होने देते हैं उनके हर एक प्रॉब्लम में वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं प्यार का नाटक तो सभी लोग करते हैं,

और आपको पता भी नहीं चल पाता कि कौन सच्चा प्यार करता है और कौन सच्चा प्यार नहीं करता है इसलिए हमने यह आर्टिकल आपके लिए लिखा है सच्चे प्यार और झूठे प्यार में क्या अंतर है दोस्तों अगर आपको सच्चे प्यार में और झूठे प्यार में अंतर नहीं पाता है तो हमारे इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें हमने इसमें ऐसी जानकारी दी है,

जिसको पढ़ कर आपको पता हो जाएगा कि सच्चा प्यार क्या है और झूठा प्यार क्या है सच्चा प्यार कैसे होता है और झूठे प्यार में क्या अंतर है है प्यार का नाटक कैसे किया जाता है तो चलिए दोस्तों चलते हैं सच्चे प्यार और झूठे प्यार के अंतर की ओर.

सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर | Sachhe pyar or jhuthe pyar me aantar .

तो चलिए दोस्तों बताते हैं कि सच्चे और झूठे प्यार में अंतर क्या है आपको नहीं पता है तो आप परेशान मत हो हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिसे आपको पढ़कर पता चल जाएगा कि सच्चे प्यार और झूठे प्यार में क्या अंतर होते हैं.

husband wife

  1. दोस्तों जो लोग आपसे सच्चा प्यार नही करते हैं वह आपकी भावनाओं के साथ खेलते है वह आपकी भावनाओं के जज्बातों के साथ खिलवाड़ करता रहता है.
  2. जो लोग सच्चा प्यार नहीं करते हैं वह आपको हमेशा रुलाते रहते हैं छोटी-छोटी बातों पर बहस किया करते हैं बात लड़ने की हो या ना लड़ने की हो वह हमेशा आपसे बात का बतंगड़ बनाते हैं, वह आप पर हुकुम जताते हैं कि यहां आ जाओ वहां न जाओ यह मत करो वह मत करो वह आपसे दूर जाने के लिए  अपनाते हैं कि आपने मुझे या पहले क्यों नहीं बताया आप ऐसे थे मुझे बताया क्यों नहीं वह अपने स्वार्थ के लिए दूसरे लोग की जिंदगी नर्क बना देते हैं वह आपसे झूठी बातें करके आपका दिल बहलाते रहते हैं और अंत में आपको दुख ही दुख मिलता है.
  1.  बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर की बुराई दूसरों से करते रहते हैं और मुंह पर नहीं कर पाते दूसरों से सुनने को मिलती है यह लोग आपसे कभी सच्चा प्यार कर ही नहीं सकते हैं .
  2. झूठा प्यार आपके ऊपर बिल्कुल भरोसा नहीं करता है उसके मन में आपने तो यह बैठा रहता है कि आप गलत हो कहीं आप ऐसा ना करो वह आपके दिल और मन के बारे में हमेशा गलत ही सोचते रहते हैं.

husband wife

  1.  दोस्तों जो लोग सच्चा प्यार नहीं करते वह स्वार्थी होते हैं उनको हर समय अपनी ही चिंता लगी रहती है कहीं मुझको कुछ हो ना जाए कहीं यह मुझसे कुछ मांगना ले और मैं इनकी मदद नहीं कर पाऊंगा अगर मैं करूंगा तो मुझे कुछ हो ना जाए यह लोग आपसे कभी सच्चा प्यार कर ही नहीं सकती जिनके मन में ऐसे सवाल आते हैं और आपकी मदद पर वह खड़े नहीं होते.
  2. जो लोग आपसे झूठा प्यार करते हैं वह आपको सिर्फ संतुष्टि देते हैं कि हम यह कर सकते हैं लेकिन वह आप के मौके पर कभी नहीं खड़े उतरते अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तू या आपका रिश्ता तोड़ देगा वह लोग निस्वार्थ ही होते हैं सिर्फ अपना भला देखता है.
  3. जो लोग झूठे प्यार का नाटक करते हैं उनका प्यार कभी भी खत्म हो सकता है झूठे प्यार को आप 2 मिनट में भुला सकते हैं लेकिन आप सच्चे प्यार को मरते दम तक नहीं भूल पाएंगे.

सच्चा प्यार क्या है ? Sachha pyar kya hai

  1. जो लोग आपसे प्यार करते हैं वह आपकी भावनाओं को अच्छे से समझते हैं आप जो भी करना चाहते हैं वह आपको करवाते हैं आपकी खुशी में उनकी खुशी रहती है और वह आपकी जज्बातों से कभी नहीं खिलवाड़ करते.
  2.  जो लोग सच्चा प्यार करते हैं वह आपको कभी भी परेशान नहीं करते वह अपनी हर एक बात आपसे शेयर करते हैं वह आपके साथ हर एक परेशानी में आपके साथ खड़े रहते हैं अपनी बातों को बढ़ा चढ़ाकर नहीं बताते वह जैसे हैं वैसे ही अपने आपको दिखाते हैं और आपसे सच्चा प्यार करते हैं और वह आपको कभी धोखा नहीं देते अपनी बातों से वह आपको परेशान नहीं करते हैं.

husband wife

  1. जो आप सच्चा प्यार करते हैं वह अपने पाटनर की बुराई दूसरों से नहीं करते हैं उसका बड़ा सा जितना भी बुरा हो दूसरों के लिए लेकिन उसके लिए हमेशा अच्छा ही होता है अगर वह सच्चा प्यार करता है तो वह आपकी दिल से इज्जत करेगा.
  2. दोस्तों जो लोग सच्चा प्यार करते हैं वह स्वार्थी होते हैं वह आपकी मदद करने में बिल्कुल नहीं घबराते चाहे उनको अपनी जान देकर ही आपकी जान क्यों ना बचाने हो वह करते हैं और वह आपको हमेशा खुश रखने के लिए वह को भी कोई भी त्याग कर सकते हैं चाहे वह जितना बड़ा क्यों ना हो.
  3. सच्चा प्यार आपको कभी दर्द नहीं देता आपकी रक्षा करता है आपकी रक्षा करने के लिए उसे कितना भी दर्द मिले वह अपना दर्द भूल जाता है ऐसा प्यार आपके साथ हमेशा रहेगा और आप इस प्यार को कभी खो नहीं पाएंगे.
  4.  सच्चा प्यार हमेशा सकारात्मक होता है वह आपके हर एक फैसले को मानता वहां पर विश्वास करता है आप पर बहुत भरोसा करता है कि आप चाहे जो भी फैसला ले अच्छा ही लेंगे.
  5. सच्चा प्यार हमेशा के लिए रहता है क्यों ना आप मर गए हो इसके बावजूद सच्चा प्यार रहता है प्यार के मामले में कुछ ऐसे बलिदान है जो आपको इनके प्रेम प्रेरित करते हैं और प्यार हमेशा चलता रहेगा जब तक जीवन है तब तक प्यार.

सच्चा प्यार होता है तो क्या होता है | Sachha pyar hota hai to kya kare

husband wife

दोस्तों प्यार अनेक भावनाओं से मिलकर बना है प्यार एक ऐसा एहसास है जो दिमाग से नहीं दिल से किया जाता है उसके अंदर एक एक ऐसा आकर्षक पैदा होता है जो सब कुछ भूल कर उसके साथ चलने का मन करता है.

दोस्तों प्यार शब्द एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर हम खुश हो जाते हैं मन खुशी से झूमने लगता है प्यार में अलग-अलग विचारों का समावेश होता है जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते तो चलो दोस्तों बताते हैं सच्चा प्यार क्या होता है.

  • सच्चे प्यार में भूख नहीं लगती.
  • बार-बार मिलने का मन करता है.
  • हर जगह उसका ही चेहरा दिखाई देता है.
  • वह अपने आप में बदलाव ले आते.
  • उनको हमेशा खुश देखना चाहते हैं.
  • अगर उनका पार्टनर किसी लड़के लड़की से बात करें तो फोन के अंदर जलन सी होती है.
  • उनको आपका व्यवहार अच्छा लगने लगता है.
  • फोन पर घंटों बातें करते रहते हैं.
  • मन ही मन में गुनगुनाते रहते हैं.

husband wife

  • चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल बनी रहती है.
  • कोई कुछ कह समझ में नहीं आता बस प्यार ही दिखाई देता है.
  • उसके साथ बैठकर बातें करने का मन करता है.
  • बातें करते करते समय का पता नहीं चलता है.
  • आपको रातों में नींद नहीं आती है हर समय उन्हीं के सपने दिखाई देते हैं.
  • आपके दिल में एक तरफ से बनी रहती है.

निष्कर्ष

हमने आपको सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर बताया  है किसी किसी में यह पाया जाता है लेकिन कोई एसा दिखता है बल्कि ऐसा होता नही है . हर इन्शान आलग अलग होते है सबकी सोवह एक जैसी नही होती है .

Leave a Comment