majedar jokes video ? majedar jokes pati patni ? आइये हम आपको चुटकुला सुनाने जा रहे है जिससे आप बहुत खुश हो जायेंगे और सुनने से खुशी होगी|
तो आपको ये बताने जा रहे है की इस चुटकुला को दोस्तों और मित्रो शेयर करे सुबह शाम हँसने की आदत डाले तो कोई भी बिमारी चाहें मानसिक हो या शारीरिक आप के पास नही आयेगीं
इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आय़ है जिन्हें पढ़ने के बाद आप हस्ते हस्ते लोटपोट हो जायेंगे तो चाहिये शुरु करते है हसने का सिलसिला चुटकुला एक ऐसी चीज जो दूसरी इंसान को सुनाते हंसी आ जाती है, दोस्तों और मित्रो के साथ मनोरंजन हो जाता है|
इस तरह आप चुटकुला का मनोरंजन ले सकते है दोस्तों और मित्रो को शेयर करे| majedar jokes photo ? majedar jokes dikhaiye ?
एक लड़का राम मंदिर गया और वहां रोने लगा हे,
राम मेरी गर्लफ्रेंड खो गई राम जी बोले पास वाले हनुमान मंदिर में जाकर
FIR दर्ज करवा मेरी वाली भी उसी ने ढूंढी थी |
जब बीवी डांटना शुरू करें तब उसकी सेल्फी लेना,
शुरू कर दो वो डांटना भूलकर इस्माइल करने लग जाएगी|
चूहा पार्टी में चार पैग लगाकर मस्त था बिल्ली बोली आज पार्टी ना होती,
,तो मैं तुझे खा जाती चूहा बोला चली जा साली वरना लोग कहेंगे नशे में औरत के हाथ उठाता है|
अपना ग्रुप भी सरकारी स्कूल की जैसा हो गया है,
मैसेज कमेंट कोई करता नहीं रजिस्टर में नाम सबका है|
दामाद ने ससुर से कहा बाबूजी आपकी बेटी ने नाक में दम कर रखा है,
ससुर बोला बेटा मेरे बारे में सोच मेरे पास तो उसकी भी माँ है|
सन्ता बचपन मे माँ की सुनी होती तो आज ये दिन नही देखना पड़ता,
जज क्या कहती थी माँ
सन्ता जज बात ही नही सुनी तो कैसे बताऊ क्या कहती थी|
संकट क्या होता है ये उससे पूछो जिसकी wife घर मे class ले रही है,
और फ्रेंड मिस कॉल पे मिस कॉल दे रही हो|
साला आज तक एक बात समझ नही आयी,
जिसको भी मोबाइल दो वो सीधा गैलरी में क्यों घुसता है
पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खूब खेलो,
पब्जी बाद में नौकरी ना मिली तो बेचना सब्जी|
डॉक्टर रोगी से बहुत कमजोरी है,
फल खाया करो छिलके सहित एक घंटे बाद मेरे पेट मे बहुत दर्द हो रहा है,
डॉक्टर क्या खाया था रोगी नारियल छिलके सहित|
अगर किसी को सच्चे दिल से चाहो तो वो सादी सुदा निकल जाता है,
फिर हमको याद आता है की अरे हम तो खुद सादी सुदा है|
टीचर छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है|,
बच्चा शहद
टीचर पतली बकरी
बच्चा दूध
टीचर और मोटी भैंस
बच्चा होमवर्क टीचर
टीचर खूब पिटाई की,
पप्पू यार सादी के जोड़ कौन बनाता है
राजू भगवान बनाता है
पप्पू ओ तेरी की मै तो दर्जी को दे आया|
गलत सदी में पैदा हो गया कास600 साल पहले पैदा होता है,
तो मैं भी कही का महाराज होता|
लड़की वाले हमे लड़का प्रसंद नही है,
लड़को के घरवाले ने कहा लड़का तो हमको भी नही प्रसंद क्या करे घर से निकाल से क्या|
टीचर चिंटू खड़े हो जाओ और एक कविता बोलो,
चिंटू एक कविता|
गर्मी में दारू दिन में पीनी चाहिए गिर भी जाओ,
तो लोग समझेगी बेचारे को चक्कर आ गया|
जिधर भी जाओ किस्से हैं बिवी के कोई ला के रो रहा है,
तो कोई लेन के लिए रो रहा है|
एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है बहुत ही सान दार जवाब दिया स्कूल वो जगह है,
जहाँ पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमको कूटा जाता है
{DMCA चेतावनी : }
{उपर दिए गये चुट्कुले संल्गित है अगर चुटकुले में कोई प्रोब्लम है तो हमारी बेव साईट पर जा कर पता करे अगर आपको कोई बेहतरीन चुटकुले मिलते है तो हमे कमेन्ट बाक्स पे जरुर बताये }|