Prem shayari प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है। प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है.
ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। ये किसी की दया, भावना और स्नेह प्रस्तुत करने का तरीका भी माना जा सकता है। जिसके उदाहरण के लिए माता और पिता होते है.
खुद के प्रति, या किसी जानवर के प्रति, या किसी इन्सान के प्रति स्नेहपूर्वक कार्य करने या जताने को प्यार कहा जाता हैं। सच्चा प्यार वह होता है जो सभी हालातो में आप के साथ हो दुख में साथ दे आप का और आप की खुशियों को अपनी खुशियां माने कहते हैं.
कि अगर प्यार होता है तो हमारी ज़िन्दगी बदल जाती है आपके अहसासो और भावनाओ को व्यक्त करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है प्रेम शायरी.
खाश शायराना अंदाज सिर्फ हमारे पास
प्रेम इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता है ,
और नफरत कभी किसी को खिलने नहीं देता है.
तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी.
हमने प्रेम किया उसने गेम किया
इसलिए हमने Decide किया है, इसके आगे से,
प्रेम भी हम ही करेंगे
और गेम भी हम ही करेंगे.
सच्चा प्यार चाहे तो पल के लिए ही हो,
मगर अहसास ज़िन्दगी भर के लिए दे जाते है.
अगर कहो तो आज बता दूँ मुझको तुम कैसी लगती हो,
मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो.
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है,
उम्र और रंग से कोई लेना देना नहीं होता,
जहां विचार मिलते हैं वहीं सच्चा प्रेम होता है.
सुर्ख आँखो से वो जब हमें देखती है, हम घबराकर अपनी आँखे झुका लेते है डर लगता हैं उनसे, आंख मिलाने से सुना है वो निगाहों से अपना बना लेती है.
मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो ,
होती है जो सीने में ,वो हलचल भी तुम हो.
तुम चले जाओ ये दिल खुद ही सभाल जायेगा,
वरना बच्चे की तरह फिर से मचल जायेगा.
तुम मेरी जिंदगी का वो एकलौता सच हो,
जिसके बारे में मैंने दुनिया के हर सख्श से झूठ कहा हैं.
प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है बस,
तुम्हे अहसास नही है और हमने जताना छोड़ दिया.
जब-जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है, मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है, कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ, क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है.
सोचता हूँ कभी कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं,
कोन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नही देता.
बात हम गर करें तो करें प्रेम की
हर तरफ हो मोहब्बत के बादल घने,
बूँद भी गर गिरे तो गिरे प्रेम की.
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
चाँद तारों भरी ये हसीं रात है,
आज दिल में मेरे बस यही बात है,
चाँद तारों सी बिखरी मोहब्बत यहाँ,
आज कहदो मोहब्बत की बरसात है.
तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
ये हमारी मोहब्बत का इज़हार है,
आज कहदो मोहब्बत साकार है,
कुछ कहों न कहों बस इतना कहों,
प्रेम के ढाई अक्षर स्वीकार है.
बिन तेरे जिंदा होकर भी जड़ सी रहा,
प्रीत की आश में जन्मों तरसा रहा,
प्रीत की वर्षा होगी कब दिल से तेरी,
आसमां भी मोहब्बत के बरसा रहा.
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं.
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा,
बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी,
जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा.
तेरा ख्याल भी है क्या गजब,
जो न आये तो आफत,
और जो आ जाए तो कयामत.
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है.
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली,
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
आशा करते है की आपको हमारी द्वारा पेश की गई प्रेम शायरी बेहद पसंद आई होंगी। यदि आपका कोई कॉमेंट है तो हमारे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और आप ये शायरियां अपने दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ चुनिंदा प्रेम शायरियों का आनंद उठाने का अवसर दे.