लाजवाब मोहब्बत शायरी | 30+ शायरियां जिन्हें पढ़ के ♥ मोहब्बत ♥ हो जाये | Best mohabbat shayari


by

Posted

in


♥Mohabbat shayari♥ नमस्कार दोस्तो, अपने कभी कभी किसी से मोहब्बत तो की ही होगी और नही की है तो करना चाहते है तो इस सब में आपकी मदद करने वाले है हम कभी कभी हमें यह दिखाना होता है कि हम अपने चाहने वालो कि कितनी फिकर करते हैं.

मोहब्बत shayari

कितनी परवाह करते हैं इसके लिए हमें उन्हें ये महसूस कराना बहुत जरुरी है जिसके लिए एक मात्र साधन हमारा खास मोहब्बत शायराना अंदाज और हमेशा से शायरी और मोहब्बत का एक अटूट रिश्ता बना हुआ हैं हर व्यक्ति के मोहब्बत करने के अलग-अलग तरीके होते हैं.

पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि जैसी हमारी समाज की संस्कृति होती है वैसे ही हमारे मोहब्बत करने के तरीके भी होते हैं उन्ही तरीको को आज एक नया मोड़ नया अंदाज देने के लिए लेकर आए है आपके लिए मोहब्बत जिसको हो जाये उसकी हर शाम रंगीन हो जाती है.

दोस्तो आज आपकी मोहब्बत को आवाज देने के लिए कुछ चुनी हुई बेहतरीन मोहब्बत शायरियां पेश है.

♥ खास शायराना अंदाज सिर्फ हमारे पास ♥

सजदे दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कुराते रहना,आपकी,
मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं.

mohabbat shayri

तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है.

पहली मोहब्बत का अहसास है तू,
बुझ के जो बुझ न सकी वो प्यास है तू.

नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं.

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे.

दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी.

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया तुझपे फ़िदा है.

mohabbat shayari

मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे,
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे,
नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो,
रात दिन में भी ख्वाब देखोगे.

तेरे खामोश होंठों पर,मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,बस यही आवाज़ आती है.

इतनी मोहब्बत ना सिखा ऐ ख़ुदा,
कि तुझसे ज़्यादा उसपे ऐतबार हो जाए,
दिल तोड़ के जाए वो मेरा,
और तू मेरा गुनाहगार हो जाए.

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
हां बसे हो तुम जगह न पूछिये.

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट न पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे.

खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो,
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो.

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है.

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता ?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.

इस अँग्रेजी की ”लव” वाली दुनिया में,
मेरी उर्दू की ‘मोहब्बत’ को वो समझ ना सका.

mohabbat shayri

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है.

अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ.

जहर से अधिक खतरनाक हैं ये मोहब्बत,
जो भी चख ले मर मर के जीता हैं.

ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे,

मगरजब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले,

फिक्र ना करो कोई जंजीर नही है के पाव से लिपट जायेगे,
हम तो मोहब्बत है राख बन के तेरी राहो मै बिखर जायगे.

जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्ते भरता हूँ.

आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है ,
जो दिल की तमन्ना थी अब दिल में ही रह गई.

बेवजह है तभी मोहब्बत है,
वजह होती, तो साजिश होती.

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार दिल की गहराईयो से पुकारा है तुम्हे.

सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,
जब हमारी बारी आयी तो रीवाज ही बदल गया.

mohabbat shayari

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए.

जब हो जाये मेरी मोहब्बत पे एतबार,
तो लौट आना हम आज भी तेरे इन्तजार में हैं.

अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई,
मेरी आँखों में तुम साफ नजर आते हो.

हम आशा करते है की आपको हमारी मोहब्बत शायरी बहुत पसंद आई होंगी तो आप अपने मोहब्बत करने वाले दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ खास मोहब्बत शायरियो का आनंद उठाने का अवसर दे.