50+ बेहतरीन लाइफ मोटिवेशन शायरी कलेक्सन हिंदी में | Best Life Motivational Shayari in Hindi

Life Motivational Shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी : जितने जरूरी व्यक्ति के जीवन में रिश्ते होते हैं उतना ही जरूरी मोटिवेशन भी होता है यदि हमारी जिंदगी में मोटिवेशन नहीं है तो हम अपनी जिंदगी में बहुत है उदास और अकेले फील करने लगते हैं और ना ही हम अपने मंजिलों को हासिल कर पाते हैं और ना ही खुश रह पाते हैं इसीलिए मोटिवेशन हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा है.

जो फकीरी मिजाज रखते हैं ठोकरो में सपने ताज रखते हैं, फिक्र नहीं होती है उन्हें कल ही अपनी मुट्ठी में वह आज रखते हैं|

बहुत से लोग अपने आसपास की चीजों को देखकर उनसे मोटिवेट होते हैं अपने माता-पिता, परिवार, दोस्तों से मोटिवेट होते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें मोटिवेट होने के लिए शायरी की जरूरत पड़ती है कुछ ऐसे शब्द जो उनके अंदर तड़पती फड़कती आग लगा दे और वह अपनी मंजिलों को पाने के लिए फिर से मेहनत करने के लिए मोटिवेट हो जाए.

यदि आपको भी मोटिवेट रहने के लिए शायरी की जरूरत पड़ती है और आपको शायरी पढ़ना या फिर उन्हें सोशल मीडिया एप्स पर शेयर करना अच्छा लगता है तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन शायरियां देंगे जिन्हें पढ़कर आपके अंदर का शांत खून उबलने लगेगा और आप फिर से उठकर अपनी मंजिल को पाने के सफर में निकल पड़ेंगे.

यही सोच कर मैं हर तपिश में जलता रहा हूँ,

धूप चाहे कितनी भी तेज हो, समुद्र नहीं सूखता।

 

जो फकीरी मिजाज रखते हैं, ठोकरो में सपने ताज रखते हैं,

फिक्र नहीं होती है, उन्हें कल ही अपनी मुट्ठी में वह आज रखते हैं.

 

खुद पर भरोसा करने का  हुनर सिखे,

सहारे कितने भी सच्चे हो,

  एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं.

 

Shayari

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !

 

 मंजिल उन्हीं को मिलती है ,जिनके सपनों में जान होती है,

पंख तो यूं ही फड़फड़ाते, हौसले से उड़ान होती है

 

केवल बुराई पीछे से वे लोग करते हैं,

जिनकी खुद की कोई औकात नहीं होती है

 

हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं,

ऐ जिंदगी जरा गौर से देख,,

मेरे हौसलें तुझसे भी बड़े हैं।

 

चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा

या तो मंजिल मिल जाएगी,

या तो अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

shayari

 

मत सोचो कि तेरा सपना क्यों पूरा नही होता,

हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,

जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,

उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता

 

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां,

से सफलता के हथियार मिलते हैं

 

किसी ने पूछा इस जहां में आपका अपना कौन है,

मैंने हंसकर का वक्त अगर सही है,

तो सब अपने वरना कोई नहीं है

 

हारना भी जीवन से अच्छा जीतने  का पता चल जाता है,

बढ़ते कदम आगे बढ़ने को मंजिल का पता चल जाता है

 

आज तेरे साथ कोई नहीं है, तो गम मत करो क्योंकि दुनिया,

में खुद से बड़ा कोई हम सफ़र नहीं होता

 

 जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं,

वह समंदर पर भी पत्थरों का पुल बना देते हैं

 

 जिंदगी से यही सीखा है, मेहनत करो झुकना नहीं हालत कैसी,

भी हो किसी के सामने झुकना नही

जो फकीरी मिजाज रखते हैं ठोकरो में सपने ताज रखते हैं, फिक्र नहीं होती है उन्हें कल ही अपनी मुट्ठी में वह आज रखते हैं|

 उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े लेकिन उतना,

ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो

 

ना जाने कैसे परखता है, मुझे मेरा खुदा इंतिहान भी सख्त लेता है,

और मुझे हारने भी नहीं देता है.

 

पानी को बर्फ बनने में वक्त लगता है,

छिपे हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है।

बस थोड़ी और मेहनत कर,

किस्मत बदलने में भी वक्त लगता है।

 

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?

हौसला हो तो फासला क्या है

 

उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,

अगर हौसले है तो हर मौज में किनारा है

 

अब डर लगता है उन लोगों से जो,

यह कहते हैं यकीन तो करो

शीशा कमजोर बहुत होता है,

 

शीशा कमजोर बहुत होता है,

मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है

 

शराब से ज्यादा नशा धन का होता है ,शराब का नशा तो दो चार घंटे बाद ही उतर जाता है,

लेकिन धन का नशा तो जिन्दगी बर्बाद करने के बाद ही उतरता है

 

 एक साथ चार कन्धो को देख कर मुर्दे के मन में विचार आया, एक ही काफी था,

अगर जीते तो सहारा मिला होता तो.

 

जब आंखों में अरमान लिया.

मंजिल को अपना मान लिया।

है मुश्किल क्या आसान क्या

जब ठान लिया तो ठान लिया।

 

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

SHAYARI

ए ख़ुदा, तू मुझे ख़ुश रहना सिखा दे

मुझे बुरे वक्त में भी टिकना सिखा दे,

बना दे मुझे इतना मज़बूत,

कि हार कर भी मुझे जीतना सिखा दे।

 

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

 

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,

जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !

 

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन

फिर इस के ब’अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

 

राहों में अगर बाधाएं हो तो घबराए नहीं

चमकता वही है जो घिसा गया हो।

Shayari

हर रोज़ सुबह किसी को कुछ बोलो या न बोलो,

पर ख़ुद से हमेशा ये कहना

कुछ भी हो जाए पर ज़िंदगी भर गरीब नहीं रहना।

 

कभी-कभी हमारी परीक्षा हमारी कमजोरियों को दिखाने के लिए नहीं

बल्कि हमारी ताकतों को खोजने के लिए की जाती है।

 

मैंने लोगों का अनुसरण करना छोड़ दिया

जिनका मैं उतना ही सम्मान करता था

उसने मुझे बहुत नीचा समझा

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Life Motivational Shayari के बारे में बताया है यहां पर आपको कुछ इस तरह की शायरी पढ़ने को मिल जाएंगी जिन्हें पढ़कर आपके अंदर का शांत खून भी उबलने लगेगा और आप पुनः एक बार अपनी मंजिल को पाने के सफर में निकल पड़ेंगे.

जिन लोगों को अपनी लाइफ में मोटिवेशन की आवश्यकता होती है वह लोग इन शायरियों को अवश्य पढ़ें क्योंकि इनको पढ़ने के बाद वह फुल मोटिवेट हो जाएंगे और फिर उसी रास्ते पर निकल पड़ेंगे जिस रास्ते पर वह चलना तो चाहते हैं लेकिन उसपर चलने के लिए उन्हें कोई मोटिवेट नहीं करता है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा धन्यवाद.