Ladka ladki shayri kya hoti hai ? ladka ladki ki funny shayri kya hoti hai ? लड़का लड़की शायरी क्या होती है ? नमस्कार दोस्तों आईये हम शायरी के बारे में बताने जा रहे है, कुछ लोग शायरिया बहुत सुनी होगी|
ladka ladki ki shayari kaise download kare ? ladka ladki ki friendship shayri kya hoti hai ? जैसे मम्मी पापा की शायरी ,दोस्ती शायरी ,मोटिवेशन शायरी, और बहुत सी शायरीया सुनी होगी|
मगर हम आपको ऐसी शायरी बताने जा रही हो की आपको शायद बहुत अच्छी लगेगी आईये बताते है, हम आपको लड़का लडकी शायरी बता रहे है, और मेरी शायरी आपको बहुत प्रसंद आयेगी| अगर आप कभी अपने घर में अकेले है , हमारी दी गई शायरी आप पढ़ के अपना अकेला पन दूर कर सकते है|
किसी के आने या जाने से जिंदगी नही,
रुकती बस जीने का अंदाज बदल जाता है|
निभाने वाले हर गलती माफ कर देते है,
और छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं|
मिट्टी से बने मिट्टी में मिल जाएंगे,
रोते हुए आए थे रुलाते हुए जायेंगे|
अब मैंने कहना ही छोड दिया कि तुम मुझसे बाते करो,
जब मेरे रोने से तुम्हे फर्क नही पड़ता तो तेरे होने न होने से क्या फर्क पड़ेगा|
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखाये,
तो यकीन मानो की सारी दुनिया से भरोसा उठ जाता है।
हम नाराज नही तुमसे,
बस तुम्हारे लायक नही है|
तूफान आना भी जरूरी होता है, जिंदगी में तभी पता चलता है,
कौन हाथ पकड़ता है ,और कौन साथ छोड़ जाता है|
कुछ दिल की मजबूरी थी,
कुछ किस्मत के मारे थे,
साथ वो भी छोड़, गए जो जान से ज्यादा प्यारे थे|
कभी कभी हम किसी के लिए उतना,
जरूरी भी नही होते जितना हम सोच लेते|
न जाने कौन सी शिकायतो का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए|
मेरी यादों में तुम पल पल मरते रहते हो,
दूर रहकर भी मेरा फिक्र करते रहते हो,
तेरे पास रहने वाले बताते है,
अक्सर अपनी बातों में मेरा ज़िक्र करते रहते हो|
हमें मनाने में मज़ा आ रहा है,
तुम रूठ जाया करो बार- बार कहते हैं,
रूठे को मनाने से प्यार बढ़ता है,
तुम रूठ कर ऐसे ही करते रहो प्यार|
दिल में उसकी एक तस्वीर बन गयी,
मैं उसका मुकदर ओर वो तकदीर बन गयी,
मेरी साँसें चलती है ,उसकी धड़कन सुनकर,
वो मेरे हाथों में किस्मत की लकीर बन गयी|
कृष्ण के लाइफ से क्या क्या सीख सकते है? What can we learn from the life of Krishna
तेरे लिए हर मुसीबत हम सह लेंगे,
तुम चाहो तो तुम्हारे कदमों में रह लेंगे,
हमें तुम अपने दिल में थोड़ी जगह दे दो,
दुनियाँ के सामने तुम्हें सिर्फ दोस्त कह लेंगे|
मिलने को दिल तुझे बेसबर है, ना मंजिल का पता है,
रास्तो की खबर है, बस याद में जिन्दा हू तेरी मोहब्बत का असर हू|
आप जब सामने से गुजर जाते है अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सुरत सहमे हुए फुल भी निखर जाते है|
साईकिल की घंटी और लडकी की नौटंकी,
झेलना सबकी बस की बात नही है|