बेहतरीन खुशी शायरी | दिल खुश कर देने वाली 30+ खुशी शायरियां | Best khushi shayariyan

Khushi shayari नमस्कार दोस्तों,दुनिया में सभी व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं आती है तो कभी उसे ख़ुशी कभी ग़म होता है इसीलिए ख़ुशी के समय इंसान हसता खेलता है और ग़म के समय में इंसान दुखी रहता है.

 ख़ुशी शायरी इन हिंदी आप की ख़ुशी के लिए शायरी खुशी की शायरी khushi shayari 2 line khushi shayari hindi khusi ke pal shayari

 

इसीलिए हमारे कुछ शायरों द्वारा ख़ुशी के लिए शायरियां कही गयी है जिनके द्वारा आप अपनी ख़ुशी को शायरियो के माध्यम से जाहिर कर सकते है।तो आइए आपके लिए पेश है कुछ चुनिंदा खुशी शायरी.

खाश शायराना अंदाज़ सिर्फ हमारे पास

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी.

खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं.

khushi shyari

कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,
तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा.

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना .

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात
यूँ ही भटकती रही,
कभी उसे मेरा घर ना
मिला कभी उसे हम घर ना मिले.

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मेसेज इसलिए भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई.

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं,
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है.

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ.

आपकी पसंद हमरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.

ना जाने वक्त खफा है
या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर
खुशी मेरे घर तक आते-आते.

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती.

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,
जीते हैं इस आस पर के एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे.

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं.

khushi shayari

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं.

हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं… साहब,
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है
इसलिए घाटे में हैं.

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.

खुशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकरकाम करोगे तो,
खुशी जरूर मिलेगी.

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे.

फूल के साथ कटे भी नसीब होते हैं,
खुशी के साथ गम भी नसीब होते हैं,
मजबूरी ही ले डूबती है हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफा कौन होता है.

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे है.

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं.

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी.

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ.

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते.

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं.

khushi shayari

चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों…हम तुम्हे ढूढ़ते हैं.

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी.

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है.

आशा करते है की आपको हमारी द्वारा पेश की गई खुशी शायरी बेहद पसंद आई होंगी। यदि आपका कोई कॉमेंट है तो हमारे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और आप ये शायरियां अपने दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ चुनिंदा खुशी शायरियों का आनंद उठाने का अवसर दे.

Leave a Comment