Jeevan ka lakshya kya hai ? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको जीवन के लक्ष्य के बारे में बताने जा रहे हैं| जीवन का लक्ष्य मोटिवेशन शायरी जैसी होती है तो आप लोग शायरियां तो बहुत सी सुनी होंगी| जैसे- मोटिवेशन शायरी, अनमोल ज्ञान, एटीट्यूड शायरी और बहुत सी शायरियां मोटिवेशन से जुड़ी चीजें पढ़ी होंगी|
आपको हम बताएंगे, जो आपके पढ़ने के लायक हैं| इन लाइनों को आपको बहुत ही अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा और जीवन का लक्ष्य के बारे में जानना है, तो हमारी इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें| hindu jeevan ka param lakshya kya hai ?
रोज स्टेटस बदलने से जिंदगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिए अपना भी एक स्टेटस होना जरूरी है|
खुद लड़नी पड़ती है,क्यूकि
जिंदगी की लड़ाई में लोग साथ कम ज्ञान ज्यादा देते है|
जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए,
और जो वक्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए|
किस्मत सबको मौका देती है, पर मेहनत सबको चौंका देते हैं,
इसलिए मेहनत करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी|
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े|
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती ,
पर एक मिनट सोचकर किया, फैसला पूरी जिंदगी बदल देती है|
सुबह की नींद इंसान के इरादे को कमजोर बनाती है,
और मंजिल को हासिल करने वाले देर तक नहीं सोते हैं|
नशा मेहनत का करो ताकि,
आपको बीमारी भी सफलता वाली लगे|
इतना भी व्यस्त नहीं होना चाहिए, कि अपने ही रूठ जाएं,
और इतना भी नहीं फ्री होना चाहिए, कि मां-बाप के सपने टूट जाए|
मेहनत इतनी करो, कि किस्मत,
भी बोल उठे ले ले बेटा यह तो तेरा ही हक है|
जहां गलती ना हो वहां झुको मत,
और जहां इज्जत ना हो वहां रुको मत|
सपना एक देखो मुश्किल हजार आएंगी,
लेकिन वह मंजर खड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएंगे|
किताबों से दोस्ती बड़ी अच्छी होती है, वह हमसे बात तो नहीं करते,
लेकिन अजमाने से बहुत कुछ सिखा जाती हैं|
कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है,
लेकिन इसलिए एक रोटी कम खाओ, पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ|
- दोस्ती की बेस्ट शायरी ! सहेली के लिये शायरी ! Shayari for friends and love ones !
- कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर का महत्व जरूरत और अन्य जानकारी ? What is Computer ? Importance of computer and other information needed ?
- नवजात बच्चे के महत्वपूर्ण कार्य क्या है ? छोटे बच्चे की देखभाल कैसे करे ? What are the important functions of a newborn baby? How to take care of child?
ठोकर इसलिए नहीं लगती ,
कि इंसान गिर जाए ठोकर इस लिए लगती है
कि इन्सान संभल जाए |
जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते हो |
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर मिलती है|
जिसे एक की कीमत पता है ,
वह कभी करोड़ों मिलने पर घमंड नहीं करता|
अगर सच में सफलता हासिल करना चाहते हो,
मेरे दोस्तों कभी वक्त और हालात पर रोना नहीं|