♥ Ishq shayari ♥ नमस्कार दोस्तो,आज हम आपके लिए लेकर आए कुछ खास इश्क शायरी।इश्क़ में डूबे व्यक्ति का हाल कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे वो छुपा भी नहीं पाता और किसी को बता भी नहीं पाता.
इश्क़ में इंसान अपना दिल ही नहीं बल्कि अपना दिमाग भी हार बैठता है। मनोवैज्ञानिकों ने प्यार के लिए इंसान के दिमाग को भी दिल जितना ही कुसूरवार ठहराया है, लेकिन शायरों ने कहीं दीवानगी की हद तक इसको सुखद बताया तो कहीं इसे रोग.
तो इससे आपको छुटकारा दिलाने के लिए पेश है ‘इश्क’ पर शायरों के अल्फ़ाज़.
खास शायराना अंदाज सिर्फ हमारे पास
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क
सैर जन्नत की करा देता है इश्क,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क.
तुम हकीकत-ऐ-इश्क़ हो या फरेब मेरी आँखों का,
ना दिल से निकलते हो ना मेरी ज़िंदगी में आते हो.
- माँ शायरी / माँ शायरी 2 लाइन्स mother shayari
- पॉजिटिव मंत्र शायरी क्या है ? What is Positive Mantra Shayari?
इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है,
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा.
हम एस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे.
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए ,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए.
चार चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे,
जब मेरे एहसासों के साथ-साथ,
उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे.
इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है ,
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है.
हर वक़्त फ़िराक में रहता है ,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है.
जितना तुम्हारा दीदार होता है ,
मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है.
होशवालों को खबर क्या
कि बेखुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजिये फिर समझिये
कि ज़िंदगी क्या चीज़ है.
बहती हुई आँखों की रवानी में मरे हैं,
कुछ ख्वाब मेरे इस जवानी में मरे हैं,
इश्क ने आखिर हमें बरबाद किया है,
हम लोग इसी खौलते पानी में मरे हैं,
कब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो,
हम लोग इश्क की कहानी में मरे हैं.
By हिमांशु पटेल
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो और ज़रुरत क्या है.
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है.
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सीखा देता है.
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि ” पत्थर दिल ” को भी तुमसे प्यार हो जाये.
मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत ,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले.
इश्क में जिसने भी,बुरा हाल बना रखा है,
वही कहता है, अजी इश्क में क्या रखा है.
तेरे इश्क़ में हर इम्तिहान दे देंगे,
हमे है तुमसे मोहब्बत,
सारी दुनिया से कह देंगे.
हमने तो सिर्फ हाथ फैलाकर इश्क मांगा था,
उसने तो हाथ चूमकर मेरी जान ही ले ली.
खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी.
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तुम्हारी एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया.
इश्क़ है तो शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा ?
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया ,
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया.
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत,
इश्क अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है.
दिल इश्क से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा.
क्या कहूँ तुमसे मैं, क्या है इश्क,
जान का रोग है बला है इश्क.
- दिल छू लेने वाली शायरी ? heart touching poetry ?
- दोस्ती की बेस्ट शायरी ! सहेली के लिये शायरी ! Shayari for friends and love ones !
ए खुदा तू इश्क न करना वरना बहुत पछतायेगा,
हम तो मर के तेरे पास आयेंगे तू कहाँ जायेगा.
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.
हम आशा करते है की आपको हमारी इश्क शायरी बहुत पसंद आई होंगी तो अपने इश्क करने वाले दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ खास इश्क शायरियो का आनंद उठाने का अवसर दे.