लाजवाब ♥दिलकश♥ शायरी | 30+ खाश चुनी हुई ♥दिलकश♥शायरियां | Mast dilkash shayari

Dilkash shayari  नमस्कार दोस्तो,आप सभी को हमारी खास शायरीयो की ओर से प्यार भरा अभिवादन और आप सभी आगंतुकों का इस शायरी प्लेटफॉर्म पर दिल से स्वागत है।आपको यहां आपकी जिंदगी से जुड़ी तमाम तरह की शायरियों पढ़ने को मिलेंगे.

 दिलकश शायरियां दिलकश अंदाज शायरी बेस्ट दिलकश शायरी दिलकश शायरी हिंदी में dilkash shayari in hindi latest dilkash shayari i love you dilkash shayari

फिरहाल आज हम आपके लिए लाए है.दिलकश शायरियो का विशाल संग्रह। हम आप सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए समर्पित है हम आपकी भावनाओं को शायरियो के माध्यम से व्यक्त करने में सक्षम है तो चलिए दोस्तों हम अभी इस आर्टिकल में हमारी जिंदगी से जुड़ी दिलकश शायरियां पढ़ेंगे.

अंदाज जरा हट के पढ़ो झट-पट से

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो,
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगी.

dilkash shayari

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं.

यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को.

अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,
कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,
थाम लूँ हाथ इसका कसकर,
कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये.

समझाउंगी इसे प्यार से,
बहलाउंगी अलग-अलग अंदाज़ से,
अपने  गले से लगाकर रखूंगी इसे,
कहीं तेरे दिल से फिर न जुड़ जाये.

इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का.

न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल.

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है.

dilkash shayari

कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है.
By हिमांशु पटेल

दिल की बातें हर किसी के,
समझ में नहीं आती,
सिर्फ उन्हें है आती,
दिल में जिनके मोहब्बत घर कर जाती.

तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी हैं,
टुट तो चुका हुं मैं….बस अब बीखरना बाकी हैं.

दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।

अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का.

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ.

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही.

दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं,
बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है.

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.

काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह.

भले ही चले जाओ दूर हमसे,
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है,
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है.

कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर,
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो.

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से,
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से.

दिलों में अक्सर काँटे होते हैं,
प्यार करने वाले अक्सर रोते हैं,
तड़पते हैं दीवाने तमाम उम्र,
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं.

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते.

लाखों में इंतख़ाब के .काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया.

दिल से खेलना हमें आता नहीं,
इसलिए इश्क की बाजी हम हार गए,
जिंदगी से मेरी शायद बहुत प्यार था उन्हें,
इसीलिए मुझे जिंदा ही मार गए.

क्या खूब दिलकश अदाएं हैं तेरी,
कभी आंखों को होठों से चूम लेना,
कभी अपने सीने में मेरे सिर को छुपा लेना.

वो थे न मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था,
आता न था नज़र तो नज़र का .कुसूर था.

तुझे कोई और भी चाहे
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता हैं,
पर मुझे फक्र है मुझे इस बात पर कि
हर कोई मेरी पसंद पर मरता हैं.

क्या खबर तुमने कहां किस रूप में देखा मुझे,
मै कहीं पत्थर कहीं मिट्टी और कभी आईना थी.

तुम कभी गलतफहमी में रहते हो
कभी उलझन में रहते हो,
इतनी जगह दी है तुमको दिल में
वहाँ क्यों नहीं रहते हो.

dilkash shayari

दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना भी नहीं आता.

हम आशा करते है की आपको हमारी दिलकश शायरियां बहुत पसंद आई होंगी तो आप अपने दिल लगाने वाले दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ खास दिलकश शायरियो का आनंद उठाने का अवसर दे.

Leave a Comment