Breakup shayari नमस्कार दोस्तो,जैसा की हम सब लोग जानते है कि प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है जिस इंसान से हम प्यार करते है वो हमे नही मिलता है किसी वजह जैसे धोखे की वजह से, फैमिली की वजह से या अन्य किसी वजह से यदि ये खूबसूरत प्यारा सा रिश्ता टूट जाता है.
तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरी बैठ जाती हैऔर उस व्यक्ति के दर्द की कल्पना नही की जा सकती है जिस शख्स के साथ उसे सारी जिन्दगी गुजारनी थी वो अब किसी और के साथ अपना आशियाना बसाएगा।यह बात उस व्यक्ति के मन में घुटती रहती है.
और वह खामोश हो जाता है इसी दर्द की खमोसी की दवा लेकर आज हम आए है जिसके द्वारा आप अपने दिल का दर्द लफ्जों में बयां कर सकेंगे।हमे उम्मीद है कि आपको हमारा खास शायराना अंदाज बेहद पसंद आयेगा.
और हमारी कुछ चुनिंदा शायरियों का संग्रह आपके शारीरिक व मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करेगा.
खास शायराना अंदाज सिर्फ हमारे पास
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे.
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे.
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.
मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है,
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है.
तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया
चलो कोई बात नहीं,
जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है
उसे कभी मत छोड़ना.
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही.
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं.
यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है.
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं,
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं.
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,मगर
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
हज़ारों महफ़िल है लाखों मेले है,
पर जहा तुम नहीं वह हम अकेले हैं.
हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे.
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है.
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है.
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो अपना हो वो रोने कहा देते है साहब.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना.
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,
उदास करती है मुझे गम की तरह,
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह.
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है.
तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ,
क्युकी में इस बार रोया और रोना नहीं चाहता हूँ.
जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया.
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.
हम आशा करते है की आपको हमारी द्वारा पेश की गई ब्रेकअप शायरियां बेहद पसंद आई होंगी। यदि आपका कोई कॉमेंट है तो हमारे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और आप ये शायरियां अपने दोस्तो साथियों में जरूर शेयर करे और उन्हें भी कुछ चुनिंदा शायरियों का आनंद उठाने का अवसर दे।