Shiksha ki shayari : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को शिक्षा पर शायरी बताएंगे और इन शायरियों के माध्यम से आपको बताएंगे कि शिक्षा का महत्व क्या होता है शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है.
अगर आप अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं और अपनी जिंदगी से या समाज से बुराइयों को दूर करना चाहते हैं तो आपको शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है शिक्षा से ही इंसान का बौद्धिक तथा मानसिक विकास होता है अगर आप शिक्षित है.
तो आप अपनी जिंदगी में कोई भी सफलता हासिल करने में सक्षम रहेंगे इसीलिए हर एक इंसान को शिक्षा का ज्ञान होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक और महत्वपूर्ण माना जाता है।
तो आज हम इसी शिक्षा के ऊपर आपको कुछ ऐसी शायरियां बताएंगे जिनको पढ़ने के बाद आपके अंदर पढ़ने का एक अलग जुनून होने लगेगा तो चलिए आज हम आप लोगों को वह शायरियां बताते हैं और आपके अंदर ना पढ़ने वाला जुनून भगा कर एक नए जीवन और एक नए जुनून को विकसित करते हैं।
शिक्षा पर शायरी | Shiksha Par Shayari
माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।
भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता।
मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,
बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…
माता-पिता की “नसीहत” को लोग अक्सर भूल जाते हैं,
मगर उनकी “वसीयत” को लोग हरगिज नही भूलते…
शिक्षा अच्छी ज़िन्दगी के दरवाजे खोलती है
और बुरे कामों से बचाती है
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो,
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं…
आँखे तो सब की एक जैसी होती हैं,
पर सब का देखने का अंदाज अलग होता हैं…
बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।
शिक्षा वो चीज हैं जिससे इंसान की
शारीरिक, मानसिक और आत्मिक
रूप से विकास होता हैं।
शिक्षा आपको आजादी देती है
कुछ भी करने के लिए
कुछ भी हासिल करने के लिए
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,
जब हालात बदल जाए, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं…
शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है,
पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.
एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि
और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,
हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब
बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही है.
बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।
शिक्षा ही वो माध्यम है जो,
कर्तव्य मार्ग को बतलाती है,
अच्छा कौन बुरा है कौन,
इन सब का बोध कराती है.
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार,
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चीत्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
रण विजयी बनता वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास
शिक्षा से ही जीवन
की प्रगति होती है
शिक्षा के बिना मनुष्य
की दुर्गति होती है..
कड़ी मेहनत से अपने
सपनो में रंग भर लूं
शिक्षा से जीवन अपना
शिद्दत से संवार लूं..!
जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,
मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है.
एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि
और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,
हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब
बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही
कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…
पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ…
किताबो की शिक्षा ज्ञान
का विकास करती है
मगर बड़ो की शिक्षा
बुद्धि का विकास करती है..!
शिक्षा मनुष्य का ज्ञान बढ़ता है
जबकि धन मनुष्य
का अहंकार बढ़ाता है..!
अनुभव का निर्माण
समय ही कर सकता है
शिक्षा तो केवल
इस्तेमाल करना सिखाती है.
शिक्षा मात्र जानकारी
के लिए नहीआपकी सोच
बदलने के लिए दी जाती है..!
शिक्षा आवश्यक होती है
जीवन आसान बनाने को
अमर अलौकिक है
ज्ञान दिया गुरुओ
का यह हम पर ऋण है..
दिल करता है सफर
रोशनी का मैं बन जाऊं
शिक्षा की लौ जलाकर समाज में
व्याप्त अंधेरे को खत्म कर जाऊं..!
अज्ञानी को ज्ञान दो अशिक्षित
को शिक्षा दो
शिक्षा से ही बन सकता हे
मेरा देश भारत महान।
कोई भी मतलब नहीं उस शिक्षा का
जो तुम्हे इंसानियत ना
सिखाती हो।
कभी बेकार नहीं जाती शिक्षा
महेनत की रोटी कमाना
सिखाती हे।
एक जैसे होते हे शिक्षक और सड़क
खुद जहा हे वही पर रहते हे
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक
पंहुचा ही देते हे।
कोई वरदान नहीं हे शिक्षा से बड़ा
गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई
सम्मान नहीं।
एक बड़ी ताकत होती हे शिक्षा
आपके जीवन के सारे दुखो को
ख़त्म करने की श्रमता होती हे।
शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को
जिंदगी में कर्तव्य का मार्ग बताना है..!
बुजुर्गो का आदर सम्मान शिक्षा अगर
नहीं सिखाती हे
तो ऐसी शिक्षा से अनपढ़ रहना
ही बहेतर हे।
सबसे अच्छी मित्र हे शिक्षा
हर जगह सम्मान पाता हे एक शिक्षित व्यक्ति
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त
कर देती हे।
किसी गरीब बच्चे को शिक्षा दान दो
धन की बजाय
चंद रुपये नहीं उसे ईश्वर का
वरदान दो।
माँ बाप से प्यार मिला बेशुमार
भगवान ने दी जिंदगी
ज्ञान की शिक्षा देने के लिए
गुरूजी हम हे आपके शुक्रगुजार।
कोई चीज नहीं होता शिक्षा से
ज्यादा मूल्यवान
इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही
पाया जा सकता हे।
जीवन जीने का आधार शिक्षा हे
शिक्षा बिना जीवन ही बेकार हे।
केवल नौकरी पाना होगा जब तक
शिक्षा का मकसद
तब तक समाज में नौकरी ही पैदा
होंगे मालिक नहीं।
उनके ज्ञान का न अंत यहाँ
गुरु के बिना ज्ञान कहा
गुरु ने दी शिक्षा जहा उठी
शिष्टाचार की मूरत वहा।
ज्ञान का दीपक जलाया हे अज्ञान
को मिटाकर
गुरु कृपा से मेने ये अनमोल
शिक्षा पाया हे।
हमने शिक्षा पायी हे
गुरुवर के चरणों में रहकर
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवरने राह दिखाई हे।
किताबो की शिक्षा ज्ञान
का विकास करती है
मगर बड़ो की शिक्षा
बुद्धि का विकास करती है..!
शिक्षा जीवन का आधार होती है
यही विद्यार्थी के जीवन
को साकार करती है..!
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर फेल
वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा..
बिना किताब वाला कमरा
शरीर बिना आत्मा समान है ।
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।
ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है इसीलिए
आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को
अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे
बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा
अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा।
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आपको शिक्षा पर शायरी बताइए तो इनको पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि शिक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है और बिना शिक्षा के आप कोई सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.
इसीलिए उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अत्यधिक प्रिय लगी होगी क्योंकि आज मैंने आपको जीवन की एक अहम कड़ी के बारे में बताया है जो आपके जीवन को सुधार सकती है तो आप इन शायरियों को जरूर पढ़ें।