Ladka ladki dosti shayari ? हेल्लो दोस्तों आज हम आज आप लोगों को लड़का लड़की दोस्ती शायरी के बारे में बताएंगे। अगर आप लड़का या लड़की हैं, तो आपको जरूर किसी न किसी से दोस्ती हुई होगी और कोई न कोई आपका दोस्त होगा, तो आप अपने उन दोस्तों को यह शायरी भेजें और उन्हें खुश करें.
अगर आपको लड़का लड़की शायरियां चाहिए तो आप मेरे आर्टिकल को पूरा पढ़ ले इसमें आपको लड़का लड़की दोस्ती शायरियां मिल जाएंगे आइए अब इसके बारे में बताते हैं :
जरूरी नहीं कि हर लड़के को,
बॉयफ्रेंड ही बनाया जाए,
कुछ लड़कों के दोस्ती,
प्यार से भी बढ़कर.
यदि कोई लड़का लड़की आपस में मित्र है,
तो यह कोई जरूरी नहीं है,
उनके बीच कोई गलत ही हो,
कुछ रिश्ते पर देता की हद से भी ऊंचे होते हैं.
दोस्ती में दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है,
जब वह जुड़ा होता है.
कहते है एक लड़का और एक लड़की,
कभी दोस्त नहीं होते,
ना जाने क्यों ऐसी हर दोस्ती को लोग,
मोहब्बत के तराजुओ में तौल दिया करते है.
प्यार से भी एक रिश्ता होता है,
वो होता है दोस्ती का ……,
क्योंकि दोस्त बेवफा नहीं होते.
जरूरी नही हर लड़की को,
गर्लफ्रेंड ही बनाया जाए,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी,
प्यार से भी बढ़ कर होती है.
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता न बनाया होता,
इंसान कभी यकीन न करता की,
अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे होते है.
दो रास्ते जिन्दगी के दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा ,दूसरा इल्जाम से भरा.
कभी अपने दोस्त की सच्चाई का,
इम्तहान न लेना ,
क्या पता उस वक्त वो मजबूर हो,
और तुम एक अच्छा दोस्त को खो दो.
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना,
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती.
आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज है,
अब चाहे जो हो जाए जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है.
बिना चाय के इस दिल का गुजारा नहीं होता,
और दोस्ती से बड़ा कोई सहारा नहीं होता.
जीने की नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है.
सर दोस्ती दिल के करीब नहीं होती,
गमो से जिंदगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो कर रखना,
क्योंकि दोस्ती हर किसी के नसीब नहीं होती.
बड़े ही पक्के होते हैं सच्ची दोस्ती के रंग,
जिंदगी की धूप में भी उड़ा नही करते.
दोस्ती होती है तो सांसे होती है,
दोस्ती होती है तो खुशियां होती है,
अगर नही होता कोई दोस्त साथ,
तो ये जिंदगी होती एक जिंदा लाश.
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
लाखों दोस्तों इस जहां में,
पर तू सबसे ज्यादा खास है.
कहीं धूप तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
इस मांग के तो देख ऐ मेरे दोस्त,
होठों पर हंसी और हथेली पर जान होगी.
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
कुछ लोग कहते हैं,
दोस्ती बराबर वालों से करना चाहिए,
पर हम कहते हैं दोस्ती में,
बराबरी नहीं करनी चाहिए.
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो,
पहले खरीददार हम होंगे,
तुझे खबर ही ना होगी तेरी कीमत की,
तेरी दोस्ती पाकर सबसे अमीर हम होंगे.
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त साथ न हो तो महफिल भी शमशान है,
सारा खेल दोस्ती का है वरना ऐ मेरे दोस्त,
वरना जनाजा और बारात एक समान है.
दोस्त एक हो बेशक पर ऐसा हो,
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी समझे.
दिन बीत जाता है सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल में रहते हैं,
कभी मुस्कान तो कभी एक तो पानी बनकर.
दिल की आग को आंसुओं से बुझा देना,
आए किसी की याद तो हंस के भुला देना.
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त,
अक्सर गरीब हुआ करते हैं.
सच्चे दोस्त वह होते हैं जो,
आपके उदास होने पर,
आप को खुश करने के लिए,
कुछ भी कर सकते हैं.
सुना है खुदा के घर से,
कुछ फरिश्ते फरार हो गए,
कुछ तो लौट गए और कुछ,
हमारे प्यारे दोस्त बन कर रह गए.
जिस दोस्त के लिए मैं अपनी चाहत से दूर गया,
वही दोस्त आज इस कदर हमको भूल गया.
तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे.
सर कोई साथ हो या जरूरी नहीं होता,
जगह दिल में बनाई जाती है,
पास होकर कभी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी दूर रहकर निभाई जाती है.
जिंदगी सारे गम को बांट लेते हैं दोस्त,
क्यों जिंदगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ते तो सिर्फ उनसे दिल का होता है,
फिर भी क्यों हमें अपना मान लेते हैं दोस्त.
लोग कहते हैं जमीन पर,
किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन्हें दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता,
किस्मत वालों को ही मिलती है,
पनाह किसी के दिल में,
यू हर शख्स को तो,
जन्नत का पता नहीं मिलता.
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ना मिले.
याद है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नहीं बुलाएंगे कभी आपको और,
आपकी दोस्ती को जब तक,
जिस्म में जान रहेगी.
चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है.
ए दोस्त अब क्या लिखूं,
तेरी तारीफ में बड़ा खास है,
तू मेरी जिंदगी में.
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं.
प्यार का पता नहीं पर जिंदगी में एक दोस्त,
ऐसा जरूरी नहीं हर मुश्किल में साथ दें.
एक दूसरे ने दूसरे से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया पागल,
एक दोस्त ही तो है जिसका कोई,
मतलब नहीं होता,
और जहां मतलब हो वहां,
कोई दोस्त नहीं होता.
दोस्ती पैसे की तरह होती है,
बनाना आसान है निभाना मुश्किल
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा पेश की गई लड़का लड़की दोस्ती शायरी आपको पसंद आई होंगी अगर आपको हमारी शायरियां पसंद आई हैं, तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें अगर आपका इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हैं, तो मेरे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगी।