Nari samman shayari ? हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ,नारी सम्मान के बारे में और इसी से रिलेटेड कुछ शायरियां भी है, अगर आपको नारी सम्मान के लिए कुछ शायरियां चाहिए.
तो आप मेरे आर्टिकल को पूरा पढ़ने इसमें आपको नारी सम्मान की शायरियां मिल जाएँगी, नारी का सम्मान करना बहुत ही अच्छी बात होती है ,हम सबको नारी का सम्मान करना चाहिए.
नारी एक मां है उसकी पूजा करें,
नारी एक बहन है उसको इसने ही करो,
नारी एक भाभी है उसका आदर करो,
नारी एक पत्नी है उससे प्रेम करो,
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.
स्त्री कभी हारती नहीं है उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर बचपन से डराया जाता है.
एक औरत कभी उधार नहीं रखती,
मोहब्बत इज्जत खुशी नफरत वफा,
सब कुछ दुगना कर के लौटती हैं.
मर्द वो नहीं जो स्त्री का अपमान करें,
मर्द तो वह है जो स्त्री के सम्मान के खातिर लड़ जाए.
जीतना है तो स्त्री का देव जीती है उसका जिस्म नहीं.
शक्ति की अवतार नारी,
धैर्य की भंडार है नारी,
जीवन का आधार है.
पराई स्त्री को घर में रखकर सम्मान देना,
तो कोई रावण से सीखे…वरना,
लोगों ने तो दूध पीती बच्चियां नहीं छोड़ी.
नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
तो घर घर में खुशियों के फूल खिले.
स्त्रियां पुरुषों से अधिक बुद्धिमान होती हैं,
क्योंकि वह पुरुष से कम जानते हैं,
किंतु उनसे अधिक समझती है.
मुस्कुरा कर दर्द भुलाकर रिश्तो में बंद थी दुनिया,
हर पथ को रोशन करने वाली वह शक्ति है एक नारी.
एक बेटा को बेटी नहीं बोल सकते,
लेकिन एक बेटी को बेटा बोल सकते हैं,
इसीलिए नारी का दर्जा एक मर्द से,
हमेशा ऊंचा होता है.
अपमान मत करना नारियों का,
इन के बल पर जग चलता है,
पुरुष जन्म ले कर तो इन्हीं की गोद में पलता है.
स्त्री का सत्कार एक शब्द पुरुष के भीतर,
पाए जाने वाला संस्कार है.
देश के दो पंख होते हैं,
एक स्त्री और दूसरा पुरुष….देश की उन्नति,
एक पंख से उड़ान भरने पर नही होती.
सिर्फ उस महिला को इज्जत देना,
जो आपके अनुसार खूबसूरत है,
यह गलत है क्योंकि वह स्त्री बाद में है,
पहले एक इंसान है.
मर्द हो तो दहेज लेने की बजाए,
जिम्मेदारी लेकर उससे कमा कर खिलाओ,
वरना मुझे तो कुत्ते बिल्लियों को भी होती है.
प्रकृति के बाद ईश्वर ने इस दुनिया में,
अपने सबसे शानदार हस्ताक्षर,
के रूप में किया.
शायद इसी कारण प्रकृति शक्ति ममता माया,
क्षमा तपस्या आराधना ये सब शब्द स्त्रीलिंग है.
एक स्त्री को शिक्षित करने का अर्थ है,
एक पीढ़ी को शिक्षित करना.
दिल में बस जाए तो वह सब की मोहब्बत है,
कभी बहन तो कभी ममता की मूरत है.
स्त्री एक ऐसी गुरु होती है,
जो साइड के टूटे हुए बटन से लेकर,
व्यक्ति के आत्मविश्वास तक की,
कला को जोड़ना जानती है.
ही पुरुष,
स्त्री को कभी नहीं हरा सकता,
कभी भी नहीं,
क्योंकि स्त्री जीतना ही नहीं चाहती,
याद रहे,
हराया उसको जा सकता है,
जो जीतने की चेष्टा करें,
स्त्री तो अजेय है जन्म से.
स्त्री सब सह लेती है,
सबसे ज्यादा दर्द बर्दाश्त करने की क्षमता,
भी उसी में है.
बचपन में भेदभाव ससुराल की उलाहने,
सहने के बाद भी नहीं टूटती,
बस टूटती है तो एक वजह कि,
जिस हमसफर के लिए वह,
अपना सब कुछ त्याग कर आई है,
एक वही उसे समझ नही पता.
किसी भी स्त्री के लिए वह शब्द मत बोलो,
जो आप अपनी बहन और मां के लिए,
नहीं सुन सकते.
स्त्री को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
स्त्री से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है.
औरत बहादुर होती है,
मगर झुक जाती है,
कभी मोहब्बत में जाने के लिए तो,
कभी रिश्ता बचाने के लिए.
स्त्रियों का अपमान ईश्वर के अपमान,
ईश्वर के अपमान के बराबर है,
जो व्यक्ति स्त्री का अपमान करता है,
इसका पतंग शीघ्र ही शुरू हो जाता है.
नारी के पास इतना बल है,
कि वह हर जिम्मेदारी को,
बड़ी जिम्मेदारी से उठाती है.
औरत अगर रिश्ता निभाना चाहती है,
तो वह झोपड़ी में भी खुश रहती है,
लेकिन औरत रिश्ता निभाना चाहे,
तो महलों को भी ठुकरा देती हैं.
स्त्री को प्यार कम दोगे तो,
वह समझौता कर लेगी लेकिन,
सम्मान नहीं दोगे तो वो अंदर से मर जाएगी,
फिर लाख कोशिश कर लो तुम्हे वो,
अपने दिल तक पहुंचने नहीं देगी.
कोमल है कमजोर नहीं तू,
शक्ति का नाम ही नारी है,
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझ से हरी है.
आदमी स्त्री से प्यार करता है,
वह अपनी जिंदगी का बहुत छोटा,
हिस्सा देता है,
पर जब स्त्री प्यार करती है,
वो सब कुछ दे देती है.
औरत प्यार मोहब्बत करने वाले को,
शायद भूल जाए,
इज्जत करने वाले को,
कभी नहीं भूलेगी.
नारी का सम्मान सब का परम कर्तव्य है.
स्त्री पुरुष के पीछे हो तो,
कमजोर नहीं सम्मान करती है,
स्त्री पुरुष के आगे हो तो,
अहंकार नहीं ढाल बनती है,
और अगर स्त्री पुरुष के बराबर हो तो,
जिंदगी बहाल नहीं बाहर बनती है.
कुछ लोग कहते हैं,
औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है कि औरत की बिना कोई घर नहीं होता.
दोस्तों आशा करते है, की आप को मेरे द्वारा पेश की गयी नारी सम्मान की श्यारियां बहुत पसंद आई होंगी, अगर आप को मेरी शायरियां पसंद आई हो तो आप नारी सम्मान की शायरी को आप अपने दोस्तों में भेजे और आप भी नारी का सम्मान करे .
अगर आप का कोई कमेंट हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये .