दिल को छु लेने वाली 25 लोकप्रिय शायरिया | हिंदी शायरी वीडियो


by

Posted

in


Hindi shayari video ? हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में पेश करने जा रहे हैं हिंदी शायरी वीडियो अगर आपको  पढ़ने बहुत ही पसंद है और शायरी की वीडियो देखना बहुत ही अच्छा लगता है.

हिंदी शायरी, हिंदी शायरी दो लाइन, हिंदी शायरी लिखा हुआ, हिंदी शायरी लव, हिंदी शायरी स्टेटस, हिंदी शायरी स्टेटस फेसबुक, हिंदी शायरी दो लाइन 2021, हिंदी शायरी attitude, हिंदी शायरी दो लाइन attitude, हिंदी शायरी अप्प्स, हिंदी शायरी अच्छी, हिंदी शायरी अलोन, हिंदी शायरी अनमोल वचन, हिंदी शायरी अच्छा अच्छा, हिंदी शायरी अत्तिटुडे, हिंदी शायरी अकेलापन, हिंदी शायरी अच्छा वाला, अ हिंदी शब्द, अच्छी हिंदी शायरी, हिंदी शायरी आर्मी, हिंदी शायरी आंखें, हिंदी शायरी आसमान, हिंदी शायरी आवाज, हिंदी शायरी आ जाए, हिंदी शायरी आशिकी, हिंदी शायरी आई लव यू, हिंदी शायरी आरती, हिंदी शायरी इमेज, हिंदी शायरी इमेज love, हिंदी शायरी इन इंग्लिश, हिंदी शायरी इमेज फोटो, हिंदी शायरी इंग्लिश में, हिंदी शायरी इन हिंदी, हिंदी शायरी इमेज attitude, हिंदी शायरी इमोशनल, इन हिंदी शायरी, इमेज हिंदी शायरी, हिंदी शायरी ईद, hindi shayari i love you, hindi shayari i miss you, hindi shayari , hindi shayari i love you photo, hindi shayari i love you image, i hindi shayari, ई-मेल हिंदी शायरी, ई लव यू शायरी हिंदी, हिंदी शायरी उर्दू, हिंदी शायरी उदासी, हिंदी उर्दू शायरी , हिन्दी उर्दू शायर, सिर्फ हिंदी उर्दू शायरी, हिंदी शायरी बाज़ार sunaura उत्तर प्रदेश, हिंदी में उदासी शायरी, उमंग शायरी हिंदी, उदाहरण पर शायरी, उर्दू हिंदी शायरी, हिंदी के ऊपर शायरी, हिंदी शायरी दोस्तों के ऊपर, हिंदी भाषा के ऊपर शायरी, हिंदी शायरी एटीट्यूडस, हिंदी शायरी एसएमएस, हिंदी शायरी एल्बम, हिंदी शायरी एक लाइन, हिंदी शायरी एप्स डाउनलोड, हिंदी शायरी एटीट्यूड ब्वॉय, महफिल ए शायरी हिंदी, हिंदी शायरी ऐटिटूड, हिंदी शायरी ऐप, हिंदी शायरी ऐप डाउनलोड, हिंदी शायरी ऐप डाउनलोड करना है, हिंदी शायरी ऐतबार, शायरी हिंदी ऐटिटूड बॉय, हिन्दी शायरी एप्स, hindi shayari a, ऐ दोस्त शायरी, ऐ जिन्दगी शायरी, ऐब शायरी, ऐ जिंदगी शायरी, हिंदी शायरी ओपन, हिंदी ओल्ड शायरी, हिंदी शेर ओ शायरी, hindi shayari o, शेर ओ शायरी हिंदी में, शेर ओ शायरी हिंदी, इस्लामिक शेर ओ शायरी हिंदी, हिंदी शायरी और सुविचार twitter com, हिंदी शायरी औकात, हिंदी शायरी और गजल, हिंदी शायरी और चुटकुले, हिंदी शायरी और जोक्स, हिंदी शायरी और, ,

तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा देखें और पढ़ें उसमें आपको हिंदी शायरी वीडियो में भी देखने को मिलेंगे और इसमें कुछ हिंदी  भी मिलेंगे. जो पढ़ने में बहुत ही दिलचस्प लगेंगे अगर आपको अपने फेसबुक स्टोरी या व्हाट्सएप स्टेटस लगाना है तो आप मेरी साड़ी कैसे शायरियों को शेयर करें.

तेरे फोटो की धूप से अब मैं,
खुद को सीख रहा हूं,
लग रहा है कितने सदियों बाद,
तुझे फिर से देख रहा हूं.

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाए,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

तीर भी आता हो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
कांटे ही किया करते है,
फूलों की हिफाजत,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं आता.

जिसको याद करने से,
होठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
वह खूबसूरत खयाल हो तुम.

साथ बोये  थे और,
अकेलापन कटा है,
इस मोहब्बत में,
यारों बहुत घटा है.

रोज एक नई तकलीफ,
रोज एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा,
कि मर गया.

मत पूछना कभी दोबारा की तुम,
मेरे क्या लगते हो ..जैसे,
दिल के धड़कन जरूरी है वैसे,
मेरी सांसों के लिए तुम जरूरी हो.

बनके अजनबी मिले हैं,
जिंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं.

हकीकत से रूबरू तो,
पहले से हूं अपने,
बस ख्वाबों का सिलसिला है,
जो थमता ही नहीं.

सभी के चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्हीं से हमारी मुलाकात नहीं होती.

दूर जाकर भी हम दूर न जा सके,
कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे,
गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा कि,
हम आप को भुला ना सकेंगे.

इत्र से कपड़ों का महकना,
कोई बड़ी बात नहीं है,
मजा तो तब आता है जब,
आपके किरदार से खुशबू आए.

होठों तक आंखें ही,
इश्क नहीं पगली ठंड के कारण,
आवाज नहीं निकल रही.

तू हजार बार रुठे तो,
मना लूंगी तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल,
कोई दूसरा ना हो.

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हूं,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो.

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
मेरे पास कोहिनूर है.

मेरे नाम के साथ तेरे,
नाम का सहारा चाहिए,
समझ गए ना तुम या,
कुछ और इशारा चाहिए.

वक्त बीत जाए तो,
लोग भुला देते है,
बेवजह लोग अपनो को,
रुला देते है.
जो दिया रात भर रोशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते हैं.

तेरी आंखों में मेरा दिल फना हो जाए,
मैं जहां देखूं वहां तू ही तू नजर आए.

नहीं बता सकते हैं हम खुद को,
औरों के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.

मौसम भी बदलते हैं,
मगर धीरे-धीरे,
तेरी बदलने की रफ्तार से तो,
हवाएं भी हैरान.

पहली मोहब्बत के लिए,
दिल जिसे चुनता है,
वह अपना हो ना हो दिल पर,
राज हमेशा उसी का होता है.

प्यार का तोहफा हर किसी,
को नहीं मिलता,
यह वह फूल है जो हर,
बाग में नहीं खिलता,
इस फूल को भी मत टूटने देना,
क्योंकि टूटा हुआ फूल,
दोबारा नही खिलता.

नजरे करम मुझ पर इतना ना कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना ना पिला इश्क है जाम.

तुझे देखने को एक दिल तरसता है,
तेरे इंतजार में ही तड़पता है,
कैसे समझाऊं मैं,
इस नादान दिल को अपने,
जो मेरा होकर भी,
बस तेरे लिए धड़कता है.

दोस्तों आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा पेश की गई हिंदी शायरी बहुत ही पसंद आई होंगी, अगर आपको हमारे द्वारा इसके लिए शायरियां पसंद आई ,हो तो आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें. और अपने फेसबुक स्टोरी व्हाट्सएप स्टोरी पर लगाएं और इनसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपका कोई कमेंट हो तो ,आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.