Hindi shayari video ? हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में पेश करने जा रहे हैं हिंदी शायरी वीडियो अगर आपको पढ़ने बहुत ही पसंद है और शायरी की वीडियो देखना बहुत ही अच्छा लगता है.
तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा देखें और पढ़ें उसमें आपको हिंदी शायरी वीडियो में भी देखने को मिलेंगे और इसमें कुछ हिंदी भी मिलेंगे. जो पढ़ने में बहुत ही दिलचस्प लगेंगे अगर आपको अपने फेसबुक स्टोरी या व्हाट्सएप स्टेटस लगाना है तो आप मेरी साड़ी कैसे शायरियों को शेयर करें.
तेरे फोटो की धूप से अब मैं,
खुद को सीख रहा हूं,
लग रहा है कितने सदियों बाद,
तुझे फिर से देख रहा हूं.
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाए,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
तीर भी आता हो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
कांटे ही किया करते है,
फूलों की हिफाजत,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं आता.
जिसको याद करने से,
होठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
वह खूबसूरत खयाल हो तुम.
साथ बोये थे और,
अकेलापन कटा है,
इस मोहब्बत में,
यारों बहुत घटा है.
रोज एक नई तकलीफ,
रोज एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा,
कि मर गया.
मत पूछना कभी दोबारा की तुम,
मेरे क्या लगते हो ..जैसे,
दिल के धड़कन जरूरी है वैसे,
मेरी सांसों के लिए तुम जरूरी हो.
बनके अजनबी मिले हैं,
जिंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं.
हकीकत से रूबरू तो,
पहले से हूं अपने,
बस ख्वाबों का सिलसिला है,
जो थमता ही नहीं.
सभी के चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्हीं से हमारी मुलाकात नहीं होती.
दूर जाकर भी हम दूर न जा सके,
कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे,
गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा कि,
हम आप को भुला ना सकेंगे.
इत्र से कपड़ों का महकना,
कोई बड़ी बात नहीं है,
मजा तो तब आता है जब,
आपके किरदार से खुशबू आए.
होठों तक आंखें ही,
इश्क नहीं पगली ठंड के कारण,
आवाज नहीं निकल रही.
तू हजार बार रुठे तो,
मना लूंगी तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल,
कोई दूसरा ना हो.
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हूं,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो.
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
मेरे पास कोहिनूर है.
मेरे नाम के साथ तेरे,
नाम का सहारा चाहिए,
समझ गए ना तुम या,
कुछ और इशारा चाहिए.
वक्त बीत जाए तो,
लोग भुला देते है,
बेवजह लोग अपनो को,
रुला देते है.
जो दिया रात भर रोशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते हैं.
तेरी आंखों में मेरा दिल फना हो जाए,
मैं जहां देखूं वहां तू ही तू नजर आए.
नहीं बता सकते हैं हम खुद को,
औरों के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.
मौसम भी बदलते हैं,
मगर धीरे-धीरे,
तेरी बदलने की रफ्तार से तो,
हवाएं भी हैरान.
पहली मोहब्बत के लिए,
दिल जिसे चुनता है,
वह अपना हो ना हो दिल पर,
राज हमेशा उसी का होता है.
प्यार का तोहफा हर किसी,
को नहीं मिलता,
यह वह फूल है जो हर,
बाग में नहीं खिलता,
इस फूल को भी मत टूटने देना,
क्योंकि टूटा हुआ फूल,
दोबारा नही खिलता.
नजरे करम मुझ पर इतना ना कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना ना पिला इश्क है जाम.
तुझे देखने को एक दिल तरसता है,
तेरे इंतजार में ही तड़पता है,
कैसे समझाऊं मैं,
इस नादान दिल को अपने,
जो मेरा होकर भी,
बस तेरे लिए धड़कता है.
दोस्तों आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा पेश की गई हिंदी शायरी बहुत ही पसंद आई होंगी, अगर आपको हमारे द्वारा इसके लिए शायरियां पसंद आई ,हो तो आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें. और अपने फेसबुक स्टोरी व्हाट्सएप स्टोरी पर लगाएं और इनसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपका कोई कमेंट हो तो ,आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.