Dard bhari shyari ? हेल्लो दोस्तों आज हम आप को अपने इस आर्टिकल में दर्दभरी शायरी पेश कर रहे है अगर आपको दर्द भरी श्यारियां पढ़ना पसंद हो तो आप मेरे आर्टिकल कोपूरा पढ़ ले
इस में आप को दर्द भरी शायरियां मिल जाएँगी जिससे आप अपने स्टेटस और फेसबुक पर स्टोरी लगा सकते है और अपने दोस्तों को भी भेज सकते है .
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
यह सोचकर कोई अपना होता तो रोने ना देता.
आंसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
इसलिए साहब यहां जबरदस्ती मुस्कुराना पड़ता है.
क्या लिखूं अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे.
हम तो वह हैं जो तेरी बातें सुनकर तेरे हो गए थे,
वह और लोग हैं जिन्हें मोहब्बत चेहरे से होती होगी.
जब भी मोहब्बत का नाम सुनती हूं,
हाय मेरा दिल खून के आंसू रोता है.
सजदे कीजिए जब मांगे तू आए जो आपका है,
ही नहीं वह आपका होगा भी नहीं.
कभी सोचा ना था,
वह भी मुझे तन्हा कर जाएगी,
जो परेशान देखकर अक्सर कहती थी मैं हूं ना.
काश मेरी जिंदगी में भी कोई ऐसा होता जो गले लगा कर कहता,
अरे ओ पागल रोया मत कर तेरे रोने से मुझे तकलीफ होती है.
- .
किसे मालूम था इसके इस कदर लाचार करता है,
दिल जानता है कि वह दूर है फिर भी प्यार करता है.
मरता नहीं कोई किसी के बगैर यह हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते.
जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बनके बिखर जाएंगे,
यह मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएंगे.
अगर वह खुश है देख कर आंसू मेरी आंखों में,
रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे,
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उसकी तरफ नजरें उठाना छोड़ देंगे.
निकाल दे निचोड़ कर मेरी रगो से सारा खून,
अगर न आई वफा नजर,
किसी कतरे में तो बेवफा कह देना.
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था उसने मोहब्बत में,
न जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है.
यह तो बस वही जाने जिसके दिल पर गुजरी हो,
तू क्या जाने दिल के दर्द और आंसुओं का रिश्ता क्या होता है.
मेरे दर्द ने मेरे जख्मों से शिकायत की है,
आंसुओं ने मेरे सब्र बगावत की है,
गम मिला है तेरी चाहत के समंदर में,
हां मेरा जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की.
उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिंदगी किस किस को आजमाते रहेंगे.
रोज एक नई तकलीफ रोज एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा कि मर गए हैं.
दर्दे मोहब्बत मेरी बयां कौन करेगा,
दर्दे दिल की दवा कौन करेगा,
क्या हम फना हो जाएंगे तो तुम्हें अच्छा होगा,
तुम्हारे खुश रहने की दुआ कौन करेगा.
इश्क कि हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए,
तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नहीं.
आज फिर सोया हुआ हूं उन पलों को याद करके जो हमने एक साथ बिताए थे,
वह भी एक जमाना था जब मेरे चेहरे से हंसी नहीं रुकती थी,
और आज आंखो से आंसू नहीं रुकते.
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा करें खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यह घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी ना जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे.
खता उनकी नहीं थी,
शायद हम भी गलत समझ बैठे,
वो तरस खा कर बात कर रहे थे,
और हम मोहब्बत समझ बैठे.
जाने क्यों लोग हमें आजमाते हैं,
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते हैं,
सच ही कहा है कहने वालों ने,
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते हैं.
अब मेरा हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे कि उसे क्या हुआ था.
निष्कर्ष
आशा करते हैं दोस्तों की आपको हमारे द्वारा पेश की गई दर्द भरी शायरी आपको बहुत पसंद आई होंगी अगर आपको हमारे दर्द भरी शायरियां पसंद आई हो तो आप अपने प्यार में धोखा खाए दोस्तों को भेज सकते है आपको कोई कमेंट हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं