Ishwar se dua shayari ? दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में दुआ शायरी पेश कर रही हूं ,जब इंसान दुखी होता है तो बहुत परेशानी होती है, तो ईश्वर से दुआ करता है ,इसीलिए यह अभी किसी के लिए दुआ कर रहे हैं.
तो आप मेरे सेट कल को बोला कर ले इसमें आपको दुआ शायरी बहुत ही नए अंदाज में पेश की गई है ,जिससे आपको अपने फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के लिए बहुत ही अच्छी शायरियां मिल जाएंगी.
मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने अपनी जिंदगी की दुआ ही नहीं मांगी
हर किसी के लिए दुआ किया करो,
क्या पता किसी की किस्मत आपकी दुआ का इंतजार कर रही हो.
चाहे किसी की दुआ को बोलना है,
पर मेरी दुआ कुबूल हो,
और मेरी दुआ ये है की,
सबकी दुआ कुबूल हो.
या खुदा या खुदा मुझे किसी से कोई गिला नहीं,
बस मुझे इतना काबिल बना दे,
की किसी को मुझसे कोई गिला ना हो.
दुआ में दोस्तों की खुशियां मांगता हूं,
मैम की खुशी में खुश हो ना जानता हूं.
यह भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से,
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत,
सबको खुशियां मिली मेरी वजह से.
तेरे इख्तेयार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज दे,
यह दुआ है मेरी कुबूल हो,
कि मेरे लबों पर कोई दुआ ना हो.
लौट आती है खाली हाथ दुआ है मेरी,
न जाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता है.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो,
खुदा से यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
जीने की उनसे हमें नई अदा मिली है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ए खुदा उसको सारा जहां देना,
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है.
उसके हक में मैं हर रोज दुआ करता हूं,
उसकी हर दुआ कबूल हो रब से यही दुआ करता हूं.
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं,
सर जमीन पर छुवाओ और दुआ आसमान में कबूल होती है.
हे ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वह लम्हे कभी खत्म ना हो.
खुदा जाने कौन मांग रहा है दुआ मेरे लिए,
डूबता भी हूं तो समंदर उछाल देता है.
,वफाओं की बातें जफाओं के सामने,
ले चले चिराग हम हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदलती है किस्मते,
मजबूर है खुदा दुआओं के सामने.
हारने न देना मेरे प्रभु कठिन इम्तिहान है,
जीत में ही मेरे प्रभु हम दोनों का मान है,
क्योंकि आपके भरोसे मुंबई यही मेरी पहचान है.
बनाने वाले ने भी तुम्हें किसी कारण से बनाया होगा,
छोटा होगा जब जमीन पर तुम्हें,
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा.
ईश्वर से कुछ मांगने पर ना मिले तो नाराज मत होना,
क्योंकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
खुदा तो वह देता है जो आप के लिए अच्छा होता है.
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियां उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे.
ए खुदा यह फरमान लिख दे,
मेरी हर खुशी मेरे यार के नाम लिख दे,
गर से खुशी की खातिर चाहिए कोई जान,
तो उस जान पर मेरा नाम लिख दे.
हे ईश्वर मेरी यही प्रार्थना है,
इतनी मेहरबानी मुझ पर बनाए रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर मुझको चलाए रखना.
मैंने वहां भी इससे तुम्हें मांगा था,
जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगा करते हैं.
दुआ तभी करना ऊपर वाले से,
जब तुम विश्वास करते हो,
जब विश्वास ही नही करते तो तो फिर,
ईश्वर से आशा क्यो करते हो.
हम यह नहीं कहते कि आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते हैं कि दुआ में कोई आपको ना मांगे.
हर बहना कहती है ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरें,
जीवन की हो सदा सुंदर तस्वीरें.
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियां उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे मौला,
नहीं तो उसके आंचल को मेरा कफन कर दे.
दुआ है मेरी रब से आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से,
ठीक हो जाए आप जल्दी से,
होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से.
जब भटक भटक कर हार गया,
और कदम कदम पर ठुकराया गया तब,
आपका ही द्वार नजर आया मेरे साईं,
तेरी चरणों में सुख पाया.
कुछ इस तरह मेरी दुआ कुबूल हो जाए,
ए खुदा मेरी बातों का हक अदा हो जाए,
तुम खड़े हो जिस मंजिल की तलाश में,
वो आकर तुम्हारे सामने आकर खड़ी हो जाए.
चांद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर पर लिखा मांगेंगे,
हम तलब गार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम जब से सिर्फ आप ही वफा मांगेंगे.
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वो खुशियां आपके कदमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे दे,
जो सोचा अपने सपनों में हो.
तेरे पैरों के नीचे जन्नत मेरी,
उम्र भर सर पर साया तेरा चाहिए,
प्यारी मां मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आंचल की ठंडी हवा चाहिए.
दुआ करो मुझको मिल जाए,
यारों सुना है दोस्तों की दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है.
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
रोजा और नमाज को बोलो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ है हमारी.
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको मेरी दुआ शायरी बहुत ही पसंद आई होंगी क्योंकि दुआ हम उसी के लिए करते हैं, जो हमारे सबसे खास , करीबी होता है.उस के लिए ही हम दुआ करते है , यदि आप को भी किसे को दुआ शायरी भेजना है तो आप ये दुआशायरी भेज सकते है , तो आप मेरी शायरियों को पढ़ें, और उसे अपने दोस्तों में शेयर करें अगर आपको कोई कॉमेंट्स हो तो आप कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.