दर्द भरी इंतजार शायरी : दिल को छु जाने वाली 25+इंतजार शायरिया | इंतजार शायरी दर्द भरी

Intezar dard bhari shayari ? हेलो दोस्तों आज हम आपको इंतजार शायरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है और वह आपको छोड़ कर चला गया हो तो आपको पता ही होगा इंतजार क्या होता है.

इंतजार करना सबके बस की बात नहीं क्योंकि इंतजार वह आग है जो उस शख्स के आने तक नहीं बुझती जिसका आप इंतजार कर रहे हैं ,तो अगर आप भी किसी का सच्चे दिल से और फिर से इंतजार कर रहे हैं , तो आप एक बार मेरे द्वारा पेश की गई शायरियों को पढ़ें और अपने दिल का दर्द कम करें यदि आप किसी का इंतजार नहीं तो आप यह शायरियां अपनी व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक स्टोरी पर लगा कर आप अपने प्यार को बता सकते हैं , कि आप उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं इंतजार शायरी क्या होता है

कुछ बातें करके वह हमारे दिल को रुला कर चले गए,
कभी ना भूलेंगे यह एहसास दिला कर चले गए,
आएंगे कब वो अब तो यह देखना है,
उम्र भर भुज रही है आग जिसे वो जला कर चले गए.

ऐ मौत उन्हें भुलाए जमाने गुजर गए,
आजा की जहर खाए जमाने गुजर गए,
ओ जाने वाले तेरे इंतजार में,
रास्ते को घर बनाए जमाने गुजर गए.

मैं किन लफ्जों में लिखूं तेरे इंतजार को,

मेरा इश्क बेजुबा है खामोशी में तुम्हें ढूंढता है.

मुझे इंतजार था कि तुम समझोगे मुझे,
तुमने तो समझा दिया मुझे की बस इंतजार करो.

हो गई शाम आपके इंतजार में,
ढल गई रात आपके इंतजार में,
फिर होगा सवेरा आपके इंतजार में,
इंतजार की आदत हो गई है मुझे,
आपके इंतजार में.

मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,

मैंने हर शख्स को इंतजार करते देखा है.

वक्त किसी का इंतजार नहीं करता,
पर ना जाने क्यों लोग वक्त का इंतजार सारी उम्र करते हैं.

कभी गौर से देखना वह आंखें,

जिनके हिस्से में सिर्फ इंतजार आया है.

अगर इंसान सही है तो इंतजार गलत नहीं,

अगर इंसान सही है तो हम उसका इंतजार कर सकते हैं.

मैं तुम्हारी नजर नजरंदाजगी लिखूंगी,
और तुम मेरा इंतजार लिखना.

पलकें बिछाकर आपका इंतजार करते हैं,
यह वह गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं,
चिराग जलाकर हसरत की राह पर,
हम हर शाम आपका इंतजार करते हैं.

वह करीब ना आए तो इजहार क्या करते हैं,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते हैं,
मर गए हम पर खुली रही आंखें,
इससे ज्यादा हम आपका इंतजार किया करते हैं.

सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा,
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दूं,
चला था कभी जिन राहों पर,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दू.

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराए,
जब एक अजनबी शक्श से प्यार हो जाता है.

तड़प कर देखो किसी की मोहब्बत में,

तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना चाहे,
तो पता कैसे चलेगा कि प्यार क्या होता है.

कोई ग़ज़ल आज तेरे नाम हो जाए,
काश लिखते लिखते शाम हो जाए,
कर रहे हैं इंतजार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतजार में जिंदगी तमाम ना हो जाए.

एक अजनबी से इतना प्यार क्यों है,
शायद उसे पाना मेरी किस्मत में नहीं फिर भी,
ना जाने इस दिल को उसका इंतजार क्यों है,
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिंदगी मेरी,
इंतजार तेरा मुझे पूरा मरने नहीं देता.

जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं,
वह आए ना आए हम इंतजार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मानकर ऐतबार करते रहे.

कभी-कभी उनका दीदार करते हैं,
खुद से भी ज्यादा उसे प्यार करते हैं,
लगता है उनको हमारी जरूरत ही नहीं,
पर फिर भी हम उनका इंतजार करते हैं.

एक रात वो गए थे जहां बात रोक के,
अब तक रुकी हुई हूं वही रात रोक कर.

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,

सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,

वह जान ही ना पाए जज्बात मेरे,

 सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया.

बस तुम जरा सी उम्मीद जगा दो मुलाकात की,
इंतजार तो हम सारी उम्र कर लेंगे.

इंतजार की हद भी अजीब होती है,
दरवाजा बंद होने देती है और ना ही आंख बंद होने देती है.

जब उनकी मर्जी होती है तब हमसे बात करते हैं,
और हमारा पागलपन तो देखो हम उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं.

कितनी राहें काट चुका हूं आपके इंकार में,
इस दरिया से पहले कितने जंगल आते हैं,
हमें तो नींद भी आती है तो आज ही आती है,
वह कहते हैं जिनको ख्वाब मुकम्मल आते हैं.

बाहें तरस गई है तुमको गले से लगाने को,
इतनी भी उम्र नहीं मेरी किता उम्र आपका इंतजार करू.

इंतजार का मजा तभी आता है,
जब बात करने वाला सिर्फ आपके लिए ऑनलाइन आता है.

तुम पर भी यकीन है और खुद पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन आता है हमें तो दोनों का इंतजार है.

ख्याल तेरा दिल बेकरार कर देता है,
तेरा छोड़ कर जाना दिल तार-तार कर देता है,
दूरियां मोहब्बत में किस कदर परेशान करते हैं,
सारा सिंगार पहले हमने बस तेरा इंतजार करते हैं.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा पेश की गई इंतजार शायरियां आपको बहुत ही पसंद आई  होंगी  क्योंकि यदि किसी का इंतजार होता है और हम शायरियां पढ़ लेते हैं, तो दिल को तसल्ली सी मिलती है इसीलिए आपको हमारी शायरियां पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर यदि आपका कोई कॉमेंट हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, और ज्यादा से ज्यादा इन्हें शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इन शायरियों का आनंद उठा सकें|

Leave a Comment