अनकही और अंजान मोहब्बत की बेहतरीन 25+ शायरिया : जो दिल को छु जाये | अनकही मोहब्बत शायरी

Ankahi mohabbat shayari ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को कुछ ऐसी शायरियां सुनाने जा रहे हैं जोकि इस प्रकार हैं अनकही मोहब्बत शायरी अनकही मतलब जोकि किसी ने सोचा ना हो ना किया हो ऐसी शायरियां यह शायरियां अनकही मोहब्बत शायरी जैसी कुछ शायरियां है दोस्तों जैसे ही आप इन शायरियों को पढ़ेंगे उसी समय आपको लगेगा कि यह अनकही मोहब्बत शायरी अच्छी हैं.

अनकहे शब्द शायरी अनकही शायरी इन हिंदी अनकही बातें शायरी ankahi shayari in hindi sachhi mohabbat 2 line shayari ankahi mohabbat pratilipi

दोस्तों अनकही मोहब्बत शायरी जैसे कि आपको किसी से मोहब्बत हुई हो लेकिन उसे पता ना हो उसे ही अनकही चीजें कही जाती है जैसे कि कोई भी दुर्घटना आपके साथ हो जाए जिसका आपको एक परसेंट भी शक ना हो उसे ही अनकही चीजें कहीं जाती है जो कभी कहीं ना गई हो और वह आपके साथ हो जाए तो उसे ही अनकही चीजें कही जाती है तो चलिए दोस्तों आज हम आप लोगों को अनकही मोहब्बत शायरी सुनाने जा रहे हैं.

कुछ अनकही यादें

इस ज़िन्दगी में कुछ भी स्थायी नहीं है… हर कदम हर पल कुछ न कुछ बदलता रहता है…. और हमें भी न चाहते हुए भी उस बदलाव के साथ बदलना पड़ता है… कई बार हमें अपने दिल के बहुत करीबी चीजों को छोड़ना पड़ता है…. अपना स्कूल… अपना घर…. पर सबसे अहम अपने दोस्त…. और साथ रह जाती हैं हमारी कुछ यादें पुरानी रह जाती है जो किसी को बताई नहीं जा सकती…. बस कहीं अंदर ही अंदर दिल के किसी कोने में अपना घर बसा लेती हैं….

अनकही मोहब्बत की शायरी | Ankahi mohabbat Shayari

दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार आज भी वफादार है।

अनकही रिश्ते
अनकही बातें
अनकही यादें
बस अनकही थी !

ना जाने कितनी ही अनकही बातें साथ ले जाते हैं लोग
सब गलत कहते हैं कि खाली हाथ चले जाते हैं लोग

कुछ अनकही बातें हैं जो मैं हरदम लिखा करती हूं
तू ऐसी गलती है जिससे आज भी सीखा करती हूं

दिल की ख्वाहिश बस इतनी सी है मेरी
तुझसे मुलाकात हो फिर अंजाम चाहे जो हो

हर हवस को, एक जिस्म का इंतजार है ;
यहां मोहब्बत के भी, कारखाने हैं , व्यापार है

एक रिश्ता
बेनाम सा
ना हासिल
ना जुदा
ना खोया
ना मिला
फिर भी
करीब सा
मोहब्बत तो नहीं
पर “मोहब्बत सा”
जरूरत भी नहीं
पर, जरूरत सा
जाने क्या है और कैसा शायद रिश्ता है

रहने दे कुछ बातें यूँ ही अनकही सी …!
कुछ जवाब तेरी आँखों में देखे हैं अटके हुए.

ना जाने कितनी ही अनकही बातें साथ ले जाऊंगा,
लोग झूठ कहते रहेंगे कि खाली हाथ गया है !!

मैं भी कभी हँसता खेलता मुस्कुराता था,
कल एक पुरानी तस्बीर में देखा खुद को।

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।

कम समय दिए मुझे,
कि मिलकर भी नहीं लगा,
मैं तुमसे मिला हूँ।

मुझे मालूम है मैं उस के बिना ज़ी नहीं सकता…
उस का भी यही हाल है मगर किसी और के लिए !

जो दूरियों में भी कायम रहा :
वा इश्क ही, कुछ और था!

वो याद आया कुछ यूँ, कि लौट आए सब सिलसिले….
ठन्डी हवा, पीले पत्ते और नवम्बर के ये दिन

मेरे सीने से लिपटे होते हैं आज भी एहसास तेरे,
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो किताबी पन्नो से ।।

तेरे एक इशारे पे, हम इल्जाम अपने नाम ले लेते
बेवजह, झूठे इल्जाम लगाने की जरुरत क्या थी ?

जो तुम बोलो बिखर जाऐंगे, जो तुम चाहो संवर जाऐंगे,
मगर ये टूटना-जुड़ना हमें तकलीफ बहुत देता है

दिल प्यार और शायरी का बहुत पहले से ही ना जाने का अजीब सा नाता रहा है…

प्यार में भी इंसान शायर हो जाता है और टूटे दिल से भी शायरी निकलती है….

एक बार कर ले वा मोहब्बत ऐसी जो दोबारा ना हो
रूह में बस जाए तू ऐसे की तेरे बिना फिर गुजारा ना हो

वक्त का पन्ना कुछ ऐसे पलटा हम कुछ कर भी ना पाए
आहिस्ता आहिस्ता वा हमसे दूर होते गए और हम उन्हें जी भर कर देख भी ना पाए

मन की बात,
मन में ही रह गयी,
मेरी भी और तेरी भी……
आखिर क्यों ऐसा होता है ?
चाहकर भी,
कोई इंसान किसी से,
खुलकर क्यों नहीं मिल पाता है?
क्यों ये झूठी दीवारें है ?
दुनिया की ये खोखली,
रश्म-रिवाज, दकियानूसी बातें,
मेरी समझ से परे है।

समय को बस थोड़ा समय चाहिए,
फिर समय हर प्रकार के समय को बदल देगा

पाने की बेकरारी और खोने की दहशत,
इन्हीं बेचैनियों का नाम है मोहब्बत

कितने दिन गुजर गये और तुमने याद तक ना किया.,
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी छुट्टीयां होती है

किताब -ए -दिल का कोई भी पन्ना सादा नहीं होता
निगाह उस को भी पढ़ लेती है, जो लिखा नही होता

तेरी दास्तां-ए-हयात को लिखुँ किस गजल के नाम से
तेरी शौखियां भी अजीब है,तेरी सादगी भी कमाल है

देखते देखते वो क्या से क्या हो गया
वो मेरा पता था आज ख़ुद लापता हो गया

खूब करता है, वो मेरे ज़ख्म का इलाज
कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा

किसी कीमत पे हो लेकिन एक बार तेरा दीदार हो जाये…
फिर उसके बाद चाहे यह मेरी नजर बेकार हो जाये

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आज आपको इस आर्टिकल में अनकही शायरियां सुनाई हैं जो कि मैंने ऊपर लिख रखा है दोस्तों अगर आपके साथ भी कुछ अनकही चीजों हो गई है तो आपको यह शायरी पढ़नी चाहिए इसमें आपको समझ में आएगा कि आपके साथ अनकही चीजें या आपके साथ अनकही मोहब्बत जिस चीज की आपको कभी भी भनक न लगे वह चीज आपके साथ हो जाए तो दोस्तों हमने यह शायरियां आपको ऊपर बताए हैं.

ऊपर स्क्रॉल करके आप इन शायरियों को पढ़ सकते हैं धन्यवाद दोस्तों अगर आपको हमारी यह अनकही मोहब्बत शायरियां पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा इन्हें शेयर करें ताकि और लोगों को भी पता चले धन्यवाद दोस्तों .

Leave a Comment