छोटे बच्चो का नाम कैसे रखें ? बच्चे के नाम रखने के आसन तरीका क्या है? what and How to name young children?

Chote bachho ka naam kaise rakhe? chote bachhe ka naamkaran kaise kare? छोटे बच्चो के नाम कैसे रखे? छोटे बच्चे का नाम रखने के लिए क्या करे? हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना सबसे खास काम होता है| नाम एक ऐसी चीज है,जो आखरी सांस तक हमारे साथ जुड़ा रहता है| अगर आप अपने बच्चों का नाम रख रहे है|

तो आपको कुछ बातो को ध्यान रखना चाहिए, जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।बच्चे के नाम रखने के आसन तरीका क्या है? छोटे बच्चे का नाम किस प्रकार रखे?chote bachon ke naam rakhne ke aasan tarike kya hai?chote bacho ka naam kaise rakha jata hai?  

बच्चे के जन्म से पहले ही माता पिता के साथ साथ पूरा परिवार आने वाले नन्हे मेहमान का नाम सोचने में लग जाता है, और क्योंकि नाम जिंदगी भर के लिए हमारी पहचान होता है| हर माता-पिता अपने बच्चे को सबसे सुंदर और अनोखा नाम देना चाहते हैं |

 

child bachha baby

अगर आप भी प्रेग्नेंट है, और आप अभी तक अपने बच्चे का नाम सोचा नहीं तो जान लीजिए कि बच्चे का नाम रखने का तरीका क्या है ।
अगर आप यह बताई गई बातों का ध्यान में रखेंगे तो आप निश्चित ही अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा और अनोखा ना पाएंगे।

बहुत से ऐसे लोग होते ,हैं जो अपने बच्चों को कोई भी नाम से पुकारते हैं| अपने बच्चे का नाम हमेशा ऐसा नाम रखना चाहिए जिससे कोई प्यारा सा मतलब हो कोई अच्छा सा नाम चुने जिसमें कोई गहरा संदेश या अर्थ छिपा हो

आजकल कहा जाता है, कि नाम के मतलब का अक्सर लोगों के स्वभाव पर भी पड़ता है| इसीलिए आप जो भी नाम रखेंगे इसका प्रभाव आपके बच्चे के ब्यौहार पर पड़ेगा।

बच्चे का नाम रखने के आसान तरीके क्या है? What are the easiest ways to name a baby ?

जो आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो हर कोई करेगा आपकी तारीफ:

  •  बच्चे का नाम लंबा रखने की बजाय छोटा रखिए छोटे नाम का उच्चारण करने में आसानी होती है| ऐसे नाम रखना लोग अधिक पसंद करते हैं।
  •  बच्चे का आधुनिकता के हिसाब से नाम रखे लेकिन ध्यान रखें कि बच्चे का नाम अर्थ पूर्ण होना चाहिए| बच्चे का नाम हमेशा असफल होना चाहिए, ऐसे नामों का चयन करने से बचना चाहिए, जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता।
  • अपने बच्चे का जो भी नाम रखें आसान रखें| इसमें लाभ यह होगा कि| इसे बोलने में आसानी होगी और यह लोगों की जुबान पर आसानी से आ जाएगा और वह आसानी सेबोल भी सकते हैं|
  • बच्चे का नाम रखते समय थोड़ा ध्यान दे की उसका नाम यूनिक हो जिसकी वजह से वह लोगों के बीच आकर्षक लगे और आपका बच्चा तो नाम से प्रसिद्ध हो जाए।
  • आज के समय में बाजार में नामकरण के लिए कई किताबें मौजूद हैं बच्चों का नाम रखने के लिए आप इन किताबों का सहारा ले सकते हैं| किताब में आपको नाम और उसका अफीम भी मिल जाएगा | इससे आप अपने बच्चे का नाम अच्छा और अनोखा रख सकते हैं।

बच्चों का नाम रखते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? What are the things to be kept in mind while naming children?

 

  • नाम बोलने तथा आसान समझने में होना चाहिए अगर बच्चा पहली बार स्कुल जाए तो वह अपना नाम सही से बता पाए, और सामने वालों को तुरंत समझ में आ जाए|
  • नाम का अच्छा मतलब होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी लोग पूछ लेते हैं कि आपके नाम का क्या मतलब है।
  • पुराने समय में नाम से जाति गोत्र देश आदि कई चीजों का पता चल जाता था परंतु अब ऐसा नहीं है अब लोग विदेशी नाम रखने की फैशन आधुनिकता की निशानी मानने लगा है |
  • आप भी ऐसा नाम रख सकते हैं परंतु उसे बोलना और सीखना आसान होना|

baby

  • बहुत लंबा नाम ना रखे,  दो या तीन अक्षर का नाम रखें तो ज्यादा अच्छा रहता है सरनेम नाम जुड़ने के बाद नाम लंबा हो जाता है|
  • बच्चे का नाम जल्दबाजी में ना रखें सोच समझ कर रखें।
  • आपनी  लड़की का नाम सोच और समझ कर रखें| पहले ससुराल में लड़कियों के नाम बदल दिए जाते थे, अब ऐसा नहीं होता है| अब लड़कियों का नाम जीवन भर एक ही रहता है।

बच्चे का नामकरण करने के लिए महत्वपूर्ण बाते क्या है ? What are the important things to do if you want to name your baby?

नामकरण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बाते जानना जरूरी है हिन्दू में ।

बच्चे का नाम रखने से पहले या ध्यान रखना जरूरी है, कि उसका नाम अर्थ पूर्ण और बोलने में आसान हो | कभी-कभी माता-पिता नामकरण को गंभीरता से नहीं लेते हैं| ऐसे में अपने बच्चे का कुछ भी नाम रख देते हैं, और बच्चों के बारे में सोचते भी नहीं कि जो नाम उन्हें बचपन में अच्छा लगता है, वह बड़े में भी अच्छा लगेगा कि नहीं।

baby bachha Children

बिना सोचे समझे नाम रखना कई बार मजाक बन जाता है| कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो बच्चा स्वयं भी उच्चारण नहीं कर पाता है, जो बच्चा स्वयं अपने नाम का उच्चारण नहीं कर पाता है, तो इससे उसका सबके सामने मजाक बनता है।
नाम रखते समय सामाजिक व पारिवारिक रीति, रिवाज समेत और भी कई बातों पर ध्यान रखना जरूरी है

छोटे बच्चे का सुंदर नामकरण कैसे करे? How to make a beautiful naming of a small child?

हर किसी के जुबान पर आपके बच्चे का नाम याद रहे कितना अच्छा होगा। कभी भी बिना अर्थ वाले नामो का चयन न करे बल्कि अपने बच्चे का नाम अर्थपूर्ण व छोटे नाम रखने का प्रयास करे ।इस तरह के नाम हमेशा प्रभावी होते है ।

आप एक बात का ध्यान दे, अर्थपूर्ण का मतलब यह भी नही की इसका आर्ट नाकारात्मक हो| आप हमेशा सकारात्मक अर्थ वाले नामो का चयन करें। नही तो आपका बच्चा समाज मे एक मजाक का पात्र बन जायेगा ।

जन्मतिथि के अनुसार नामकरण कैसे करे ? How to do naming according to date of birth?

ज्योतिष विज्ञान में सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर चुने गए हैं, जिसके आधार पर नाम रखे जाते है। जन्म के समय की राशि में चंद्रमा के स्थान को देखते हुए बच्चे का नाम तय किया जाता है|

Baby bachha

बच्चा पैदा होने के दसवे दिन होने वाले नामकरण संस्कार में बच्चे के जन्म के समय के नक्षत्र को देखते हुए बच्चे की जन्म का चुनाव किया जाता है।

बच्चे का नामकरण करने के लिए यह खास बातें अवश्य जाने :

जब बच्चा होता है तो माता-पिता और घर के अन्य लोग बच्चे के नाम को लेकर बहुत एक्साइटेड होते हैं कि अपने बच्चे का क्या नाम रखें| नाम सिर्फ अक्षर ही नहीं है, बल्कि यह सौभाग्य पैसा अच्छी सेहत जैसा आदि  की कुंजी है।ज्योतिष विज्ञान में नाम का पहला अक्षर बहुत महत्व रखता है| जन्म के समय की राशि में चंद्रमा के स्थान को देखते हुए बच्चे का नाम तय किया जाता है|

नाम से अक्षर से नहीं बल्कि सौभाग्य पैसा अच्छी सेहत आदि की कुंजी है अंक ज्योति में भी नाम को बहुत अहमियत दी गई है।ज्योतिष विज्ञान में सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग अच्छा सुझाव गए हैं जिसके आधार पर नाम रखे जाते हैं।हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप किस किस दिन कर सकते हैं, नामकरण संस्कार ।

बच्चे का नामकरण संस्कार कैसे करे ? How to do the naming ceremony of a child?

  •  बच्चे के पैदा होने के दूसरे दिन 12 दिन या 16 दिन नामकरण संस्कार किया जाता है अगर इन दिनों में यह स्वीकार न किया जाए सके तो किसी भी पावन दिन पर इसे संपन्न किया जा सकता है।
  • हिंदू धर्म के ज्यादातर लोग नामकरण संस्कार के दिन, नक्षत्रों या बर्थ स्टार के हिसाब पर ज्योतिष द्वारा निकाले गए नाम ही रखें
  • जाते हैं| अगर आप बर्थ स्टार जानते हैं,   तो वैदिक ज्योतिष में सुझाव गए अक्षरों के आधार पर अपने बच्चे का नाम चुन सकते हैं।child bachha baby
  • ज्योतिषचार्य के अनुसार नामकरण संस्कार के लिए चंद्र दिवस के इस चौथे दिन, छठवें दिन, आठवें दिन, 9 दिन, 12 दिन, 14 दिन, की तिथि उत्तम मानी जाती है। पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर नामकरण संस्कार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • नाम करण संस्कार के लिए आलू धारणा पुनर्वसु ,माघ, उत्तरा ,उत्तरा ,साठा, उत्तर भाद्रपद ,भिसा ,स्वाति ,घनिष्ठा, श्रवण ,रोहिणी अश्विनी , मृगशिर, रेवती हस्त और पुश्य नक्षत्रों को सबसे उत्तम माना जाता है।