delete photos recovery ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करें ? दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारी वजह से या किसी और की गलती की वजह से हमारे ईमेल सारे डिलीट हो जाते हैं ऐसे में हम उन्हें वापस भी नहीं देख सकते है ऐसी स्थिति में हमें मायूस होने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचता है। लेकिन दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐसे ऐप आ चुके हैं जिनकी वजह से आपका डिलीट हुआ डाटा भी वापस आ सकता है।
इन्हीं में से एक ऐप का नाम DiskDigger photo recovery है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी रैंकिंग मिली है दोस्तों फिर तो इसका मतलब है कि इस ऐप को बहुत ज्यादा ही पसंद किया जाता होगा दोस्तों और इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टॉल किया जा चुका है दोस्तों इस ऐप में आप दो तरीके से अपने सारे ईमेल्स को रिकवर कर सकते हैं।
मोबाइल से Delete photo को रिकवर कैसे करें ?
मोबाइल से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए जिस पहले तरीके को अप्लाई करने के लिए कह रहे थे उसे करने के लिए सबसे पहले आप DiskDigger ऐप को इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के बाद आगे का प्रोसेस बताएंगे इसको इंस्टॉल करने के बाद नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें तब जाकर आपके फोटो रिकवर हो पाएंगे.
DiskDigger से मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे
मोबाइल में डिलीट हुए फोटो को रिकवर करना बहुत ही आसान अगर आप हमारे बताए गए स्टेप को छोड़ देते हैं तो आपके मोबाइल से डिलीट फोटो को आप रिकवर नहीं कर सकते आइए जानते हैं कि डिलीट हुए फोटो कैसे रिकवर करें.
- उससे पहले आपको अपने फोटो को रिकवर करने के लिए प्ले स्टोर पर जाना होगा तथा DiskDigger photo recovery नामक एप्लीकेशन को अपने फोन पर install करना है।
- उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें.
- एप्लीकेशन ओपन होने पर ही Start Basic Scan थी इसी नाम से आपको एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी फोटो रिकवर होना स्टार्ट हो जाएंगी रिकवर होने के लिए थोड़ी देर तक प्रतीक्षा करें.
- तब आप देखिए कि आपके फोटो रिकवर हुए हैं या नहीं आपको जिस भी फोटो को गैलरी में रखना है उसे आप सेलेक्ट कर ले उसे सेलेक्ट करने के बाद Recover के विकल्प पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद Recover के विकल्प को चुनते ही फोटो को सुरक्षित करने के लिए कई सारे विकल्प आ जाएंगे उसके बाद आप किसी भी प्रकार से अपने फोटोस को सेव कर सकते हैं अपनी गैलरी में या अपने फोन में ला सकते हैं।
DiskDigger | Install |
FAQ
प्रश्न – किसी फाइल को डिलीट करने पर वो कहाँ चली जाती है?
उत्तर – अगर आपसे कंप्यूटर में कोई फाइल डिलीट हो जाती है तो वह कंप्यूटर के Recycle Bin फोल्डर में चली जाती हैं आप चाहे तो वह फाइल रीसायकल बिन से द्वारा डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न – गैलेरी से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए?
उत्तर – गैलेरी से डिलीट हुए फोटो को आप डंपस्टर या डिस्क डिगर नामक फोटो रिकवरी एप्लीकेशन से वापस ला सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Delete Photo Wapas Kaise Laye इसके लिए 1 तरीका बताया गया है। इस आर्टिकल में मैंने आपको एंड्रॉइड के लिए Best Photo Recovery Apps बारे में बताया है अगर आपसे जल्दी में यह गलती से फोटो डिलीट हो गई हो तो इन स्टेप्स को फॉलो करके रिकवर कर सकते हैं।आपको बस अपने फोन में DiskDigger app इंस्टॉल करना है।
उसके बाद उसे स्टार्ट करना है स्टार्ट करने के बाद हमने इसमें आपको इसकी पूरी जानकारी दे रखी है कि किस तरह इसे रिकवर करना है आप इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकते हैं दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपको इसमें कुछ समझ में ना आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं अगर इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो उसे भी बताएं मुझे जिससे हम आपके सारे क्वेश्चन के जवाब दे सके.