blogging ke Idea kya hai ? आज आप गूगल में कुछ search करते है तो आपको बहुत सारे Result देखने को मिलते है जिसे हम और आप जैसे लोग ही लिखते है | उन्हें Blogger कहते है जो अपना Knowledge Share करके लोगो कि हेल्प करते है और Online से पैसे कमाते है| blogging ke top ideas , youtube ke lie topik iders?
फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाया स्टेप बी स्टेप गाइड ? अगर आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते हैं तो आपके लिए free blog और website बनाना बहुत आसान है|
हम आपको दो तरीको के बारे में बात रहे हैं, जहां से आप free blog और website बनाकर आप ब्लोगिंग करने की शुरुवात कर सकते है|
यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है जो free blog website बनाने के लिए काफी popular है|
बहुत सारे बड़े ब्लॉगर ने अपने blogging career कि शुरुवात इसी से कि है |
Blogging मोटिवेशन : motivation
किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत , इमानदारी ,लगन और द्रण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है|
वक्त का दस्तर कितना भी बदल जाए लेकिन कुछ चीजे जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है|
वे कभी नहीं बदलेगी जैसे- शास्त्रों में कही बाते आज भी मनुष्य के जीवन को वैसे ही प्रभावित करती है, जैसे सदियों पहले करती थी हर मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाइयों को पाना चाहता है|
लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें जाने- अनजाने करने पर हमें अपमान का सामना करना पड़ता है|यह बातें आज के जीवन पर भी वैसी ही पूरी तरह लागू होती है|
- मनुष्य के लिए बुरे संकट उस कोयले के समान है, जो गर्मी हो तो हाथ जला देता है और ठंडी हो तो हाथ काला कर देता है|
- अगर सफलता पाना है, तो कभी भी बुरे वक्त और हालात पर रोना नहीं चाहिए|
- क्योंकि मंजिल मिलेगी तो सही पर घबराना मत, क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती थी समंदर अभी कितना दूर है|
- अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है|
- संयोग भगवान का बचा हुआ गोपीनीय रास्ता है| क्रोध, मूर्खों की छाती में बसता है, बुद्धि का सही उपयोग ज्ञान नहीं कल्पना शीलता है|
- भीड़ के साथ चलना आसान होता है, क्योंकि भीड़ हौसला देती है| लेकिन यह भी एक कटु सत्य है ,की भीड़ आपसे आपकी पहचान छीन लेती है|
- मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पलु जिंदगी का इम्तिहान होता है| डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिदगी में लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है
- अपनी जिंदगी में कभी किसी को कसूवार न बनाओ क्योकि अच्छे लोग जहां खुशिया लेता है तो वही बुरे लोग तजुर्बा
- सपने और लक्ष्य एक अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नीद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत|
- संघर्ष में आदमी अकेला होता है और सफलता में दुनियां उसके साथ होती है यह बात सच है जिस जिस पर ये जंग हसा है उसी ने एक दिन इतिहास लिखा है|
- जीवन में अगर सफल होना है तो याद रखना तुम्हे काम उसी नसीहत पर करना है जो तुम दूसरों को देते हो |
1. blogging idea – Since : 
अगर आप since में रुचि रखते है तो आप since से जुड़े किसी भी TOPI K को इस पर डल सकते है और लिख सकते है इस पर विडियो भी डल सकते है इससे जुड़े कोई भी अपडेट डल सकते है यह एक inter sting subject भी है,
इस साइट को आप बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं इससे आपको भी फायदा होगा और दूसरे की हेलप हो जाएगी|
2. blogging idea – History :
अगर आप history में int erst रखते है तो आप इस साइड परह history से जुड़े अपडेट डल सकते है|और लिख भी सकते है| विडियो भी डल सकते है| और ऐसी साइट आजकल बहुत ज्यादा चलती है| और इस तरह की साइड बनाकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं|
3. blogging idea – Funny site :
दोस्तों आज के समय में हर जगह पे परेशानियां और दुख है| ऐसे में हर कोई चाहता है| कि वह खुश रहे ऐसे में किसी को खुश करना एक बहुत अच्छा आईडिया हो सकता है |
इस तरह की साइट पर आप चुटकुले , कहानियां , मीन आदि चीजें बनाकर डाल सकते हैं, ऐसी साइट आजकल बहुत ज्यादा चलती है और इस तरह की साइट बनाकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं|
4. blogging idea – General knowledge GK :
अगर आपको जनरल नॉलेज में अच्छा इंटरेस्ट है और पढ़ाने में आपको रूचि है तो ऐसे में जीके जनरल नॉलेज से जुड़ी वेबसाइट बनाकर है| आपके लिए बहुत फायदे का हो सकता है|
क्योंकि इससे आपका तो नॉलेज पड़ेगा ही साथ में आप अपनी वेबसाइट पर जनरल नॉलेज के बारे में पता कर अन्य लोगों का भी भला कर सकते हैं वैसे तो अपने देश में बच्चे तैयारी करने के लिए गूगल Google का सहारा लेते हैं| तो इस तरह की साइट बहुत तेजी से फेमस और वायरल होती है|
- सुपर कंप्यूटर क्या है ? दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर कौन सा है ? भारत और दुनिया के सुपर कंप्यूटर के नाम What is a supercomputer and which is the world’s first supercomputer
- कंप्यूटर माउस क्या है? फुल फार्म और उसके प्रकार/कार्य/विशेषताए/उपयोग ? What is mouse full form and its types/functions/features/uses
5. blogging idea – OLYMPICS :
अगर आपको ओलंपिक में अच्छा इंटरेस्ट है| तो ऐसी में आप इंटरेस्ट को दूसरों के पास पहुंचाने का प्रयास जरूर करे आप इस वेबसाइट के जरिए दूसरों तकिया इंटरेस्ट पहुंचा सकते हैं| इस पर विडियो भी डल सकते है| और इस तरह की साइट बनाकर आप लाखो रुपए भी कमा सकते है|
कुछ अन्य टॉपिक आइडिया जिन पर आप ब्लॉग या you tube चैनल बना कर अच्छे रूपये कम सकते है :
- ट्रिक्स एंड ट्रिप्स|
- गेमिंग|
- बैंक|
- एस्पोर्ट|
- वाइट मैजिक एंड ब्लैक मैजिक|
- प्रोडक्ट स्मार्ट फोन|