कंप्यूटर का दिल किसे कहते हैं? हार्ट/कार्य/पार्ट ! What is called the heart of computer? Heart/Work/Part!


by

Posted

in

,

 Computer ka Dill kise kahte hai ? computer ka heart kise kahte hai ? कंप्यूटर का दिल किसे कहते हैं ? कंप्यूटर का हार्ट किसे कहते हैं? कम्प्यूटर का heart कैसे काम करता है? कंप्यूटर का दिल किसे कहते है।

कंप्यूटर का ह्रदय किसे कहते है। कंप्यूटर का दिल क्या है? कंप्यूटर का हृदय कौन सा है? Computer का हृदय कौन से भाग में होता है ? Computer ka dill kis part me work karta hai? Computer ka harday kis prakar karya  karta hai? computer ka heart kise kahte hai.  

internet ,computer

 

Computer कंप्यूटर का दिल किसे कहते हैं ? What is called the heart of Computer?

RAM यानी रेंडम एक्सेस मेमोरी Random Access Memory एक कार्यकारी मेमोरी होती है। यह तभी काम करती है, जब कंप्यूटर Computer कार्यशील करता है। कंप्यूटर को बंद करने में संगठित सभी सूचनाएं नष्ट हो जाते हैं|

और कंप्यूटर Computer  को चालू रहने पर प्रोसेसर Processor रैम में संग्रहित आंकड़ों और सूचनाओं के आधार पर काम करता है। ऐसे हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर का दिल माइक्रोप्रोसेसर Microprocessor को कहा जाता है।

 

network microprocessor

 

Computer ka dill (Heart) – Microprocessor माइक्रोप्रोसेसर को कहते है |

कंप्यूटर Computer का हृदय कौन से पार्ट में होता है ? In which part is the heart of the Computer?

heart ,dil

कंप्यूटर का ह्रदय सीपीयू C.P.U. (Central Processing Unit) के अंदर होता है।

कंप्यूटर का ह्रदय (Heart)किस प्रकार कार्य करता है ? How does the heart of a Computer work?   

laptop computer

  1. इलेक्ट्रॉनिक में एकीकृत परिपथ  Integrated Circuit इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) को सूक्ष्मपरिपथ (माइक्रो सर्किट) सूक्ष्मचिप, सिलीकान चिप,या केवल चिप के नाम से भी जानते हैं ।
  2. यह एक अर्धचालक पदार्थ के अंदर बना हुआ इलेक्ट्रॉनिक परिपथ ही होता है, जिसमें प्रतिरोध, संधारित्र आदि  पैसिव कॉम्पोनेंट passive component यानी निष्क्रिय घटक के अलावा डायोड, ट्रांजिस्टर आदि अर्धचालक अवयव निर्मित किए जाते है।
  3. इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आकार अत्यंत छोटा हो गया है, उनकी कार्यक्षमता बहुत अधिक हो गई है यह अत्यंत आवश्यक  होता है|