एनालॉग कंप्यूटर किसे कहते है ? परिभाषा/प्रयोग/कार्य/प्रकार ! What is an analog computer? Definition/Usage/Function/Type !


by

Posted

in


 Analog computer kise kahte hai? kya iskai definition hoti hai ? analog computer ke kya karya hote hai? कार्य करने के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार कई होते हैं, उनमें से एनालॉग कंप्यूटर भी एक प्रकार है| आज मैं आपको एनालॉग कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे एनालॉग कंप्यूटर किसे कहते हैं? Analog computer kise kahte hai aur kitne prakar ke hote hai analog computer ? What is an analog computer?

एनालॉग कंप्यूटर क्या है? एनालॉग कंप्यूटर की विशेषताएं कौन-कौन सी होती हैं? एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer) कितने प्रकार के होते हैं? आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप पहला कंप्यूटर के बारे में बताने जा रहा है।

computer laptop

एनालॉग कंप्यूटर किसे कहते हैं? What is an analog computer?

एनालॉग कंप्यूटर Analog computer, वह कंप्यूटर है उसके द्वारा भौतिक मात्राओ को मापा जाता है। जैसे- तापमान, दाब, गति, लंबाई तथा चौड़ाई एनालॉग कंप्यूटर चलाता है।

एनालाग कंप्यूटर का इस्तेमाल कहां किया जाता है? Where are analog computers used?

एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल मुख्य रूप से इंजीनियरिंग तथा विज्ञान के क्षेत्रों में किया जाता है।

एनालॉग कंप्यूटर के कार्य क्या होते हैं? What are the functions of an analog computer?

history of the Internet

  1. एनालॉग कंप्यूटर में इनपुट एनालॉग Input Analog Signal सिग्नल के रूप में दिया जाता है, एनालॉग कंप्यूटर आउटपुट सिग्नल को रिकॉर्ड नहीं करता सीधा ही हमारे सामने आउटपुट प्रस्तुत कर देता है।
  2. एनालॉग कंप्यूटर एनालॉग डाटा Analog Computer पर काम करने के लिए बनाया जाता है ना लाख का मतलब होता है कंटीन्यूअस डाटा Continues Data
  3. एनालॉग कंप्यूटर कंटीन्यूअस रिजल्ट दिखाता है। जैसे-जैसे इनपुट सिगनल चेंज होगा आउटपुट भी चेंज होता रहेगा।
  4. वायुयान में एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है आसमान में मौसम में बदलाव होता है तो एनालॉग कंप्यूटर अपने आप खुद डाटा को चेंज कर देता है।
  5. एनालॉग कंप्यूटर में मेमोरी नहीं होती है मतलब कि आप पहले वाले डाटा को स्टार्ट नहीं रखता है। जैसे- थर्मामीटर।
  6. बुखार मापने के लिए थर्मामीटर का प्रयोग किया जाता है। थर्मामीटर पहले वाले तापमान को स्टोर करके नहीं रखता हर बात शुरू से बुखार मापता है।

एनालॉग कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? How many types of analog computers are there?

एनालॉग कंप्यूटर को कई भागों में बांटा गया है जैसे-

internet ,computer

1. इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कंप्यूटर Electronic analog computer

इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कंप्यूटर ऐसा एनालॉग कंप्यूटर जिसमें इनपुट के रूप में विद्युत धारा काम में ली जाती है इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कंप्यूटर कहलाता है।

2. एनालॉग डिजिटल कंप्यूटर Analog digital computer

ऐसा कंप्यूटर जिसमें इनपुट एनालॉग के रूप में तथा आउटपुट डिजिटल रूप में होता है एनालॉग डिजिटल कंप्यूटर कहलाता है इसे हाइब्रिड कंप्यूटर Hybrid Computer भी कहते हैं।

3. मैकेनिकल एनालॉग कंप्यूटर Mechanical analog computer

किसी वस्तु की घूर्णन गति को मापने के लिए मैकेनिकल एनालॉग कंप्यूटर (Mechanic Analog Computer)   का प्रयोग किया जाता है। जैसे- गाड़ी, मोटर तथा वाहनों आदि।

एनालॉग कंप्यूटर की विशेषताएं क्या होती है? What are the characteristics of an analog computer?

laptop computer

  1. पेट्रोल पंप पर लगा हुआ मीटर एनालॉग कंप्यूटर Analog computer का ही उदाहरण है
  2. एनालॉग कंप्यूटर में डाटा Data स्टोर करने की क्षमता बहुत कम होती है
  3. एनालॉग कंप्यूटर सस्ते होते हैं और आसानी से कम बजट में मिल जाते है।
  4. यह कंप्यूटर भौतिक मात्राओं जैसे- तापमान, गति, विद्युत प्रवाह, ऊंचाई,लंबाई आदि को मापने में काम में लिया जाता है।
  5. एनालॉग कंप्यूटर, एनालॉग सिग्नल Analog computer  को इनपुट के रूप में ग्रहण करते हैं, जो कि प्रकृति में निरंतर रूप से होते रहते हैं। जैसे- हवा का चलना, गर्म हवा का चलना, कार की स्पीड, पृथ्वी का हिलना आदि एनालॉग सिगनल है।