कंप्यूटर की 5 जनरेशन के नाम, सन और जानकारी | कंप्यूटर जनरेशन क्या है?


by

Posted

in

, ,

Computer ki janreshan ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को बताएंगे कि ” कम्प्यूटर जनरेशन क्या है? दोस्तों जिस तरह मनुष्य की पीढ़ी होती है उसी तरह कम्प्यूटर की भी पीढ़ी होती है जिसकी शुरुआत 1940 ईस्वी से हुई थी एक पीढ़ी के अंतर्गत कुछ ना कुछ विकास किया गया पहले के कंप्यूटरों का आकार बड़ा होता था कम्प्यूटर कंपनी बढ़ती पीढ़ी के साथ नए-नए कामों को अंजाम दे रहा है।

कंप्यूटर जनरेशन विकिपीडिया कंप्यूटर की जनरेशन क्या होती है computer janresan computer ke kitne ang hote hain computer ke kitne bhag hote hain

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे हो रहे निरंतर विकास को देखते हुए ये बोलना गलत नहीं होगा की वो दिन दुर नहीं है जब हम कम्प्यूटर को अपने साथ जेब मे लेकर चल सकेंगे और पहले से अधिक गति के साथ उसका उपयोग कर सकेंगे। उम्मीद है आपको Computer Generation क्या है?, समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि कम्प्यूटर जनरेशन क्या है कम्प्यूटर जनरेशन के प्रकार क्या है।

कम्प्यूटर जनरेशन क्या है ?

हेलो दोस्तों आज के इस न्यू कांटेक्ट में हम बात करेंगे कि कम्प्यूटर जनरेशन क्या है ? दोस्तों कम्प्यूटर जनरेशन कम्प्यूटर की एक पीढ़ी है कम्प्यूटर में बड़ी तकनीकी परिवर्तन होने के आधार पर ही होती है कि कम्प्यूटर जनरेशन क्या है ? तो चलिए आज की इस लेख में हम आपको कम्प्यूटर जनरेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे.

कम्प्यूटर के कितने जनरेशन है

दोस्तों अगर आपको भी कम्प्यूटर  की जनरेशन के बारे में पता करना है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि कम्प्यूटर की जनरेशन क्या-क्या है या उनकी पीढ़ियां कौन-कौन सी है तो उसके बारे में आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे तो अब हम आपको बता देते हैं कि ” विकास के आधार पर कम्प्यूटर को 5 पीढ़ियों में वर्गीकृत किया गया है ”

5 जनरेशन ऑफ कम्प्यूटर

क्रम जनरेशन कम्प्यूटर पीढ़ी  वर्ष 
1. First Generation Computer ( पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर ) 1946 से 1956 तक
2.  second Generation Computer  ( दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर ) 1956 से 1964 तक
3. Third Generation Computer ( तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर ) 1964 से 1971 तक
4. Forth Generation Computer ( चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर ) 1971 से 1980 तक
5. Fifth Generation Computer ( पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर ) 1980 से वर्तमान तक

1. Computer 1st Generation – फस्ट जनरेशन के कम्प्यूटर (1946 से 195)

दोस्तों अगर कम्प्यूटर की फर्स्ट जनरेशन के बारे में बात की जाए तो कंप्यूटर की फर्स्ट जनरेशन सन 1946 ईस्वी से सन 1956 मैं हुई है इसका आविष्कार सन 1904 में ही हो चुका था सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के द्वारा एनिएक (ENIAC) नामक कम्प्यूटर किया गया था जिसेसे कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी का प्रारंम्भ हो गया।

पहली पीढ़ी के कंप्यूटरो में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum tube) प्रयोग किया गया था दोस्तों अगर पास जनरेशन की कम्प्यूटर की बात की जाए तो उसका साइज बहुत ही बड़ा था लगभग अगर एक कमरे की बात की जाए तो उस पूरे कमरे में असेंबल किया जाता था। और इन्हें चलाने के लिए बहुत ज्यादा ही बिजली खत्म होती थी क्योंकि इसमें वॉल्यूम यूट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था।

जिसके कारण इसमें हीटिंग की बहुत बड़ी समस्या बन रही थी जिसके लिए कई सारे वायर और सा किट का प्रयोग किया जाता था

2. Computer 2nd Generation – सेकंड जनरेशन के कम्प्यूटर (1956 से 1964)

दोस्तों इस जनरेसन में कम्प्यूटर को डाटा में stoer करने के के लिए मैग्नेट डिक्स का प्रयोग किया जाता था कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी यानी कि 2nd जनरेशन ऑफ कम्प्यूटर 1956 से 1964 ट्रांजिस्टर का प्रयोग हार्डवेयर प्रौद्योगिकी ट्रांजिस्टर ने कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी वॉल्यूम यूट्यूब को बदल दिया दूसरी पीढ़ी के लिए कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के लिए चुंबकीय कोर तकनीकी का इस्तेमाल किया गया।

3. Computer 3rd Generation – तीसरी जनरेशन के कम्प्यूटर (1964 से 1971)

तीसरी पीढ़ी थर्ड जनरेशन ऑफ कम्प्यूटर 1964 से 1971 की बात की जाए तो हार्डवेयर टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर ने इंटीग्रेटेड सर्किट IC एक सिलिकॉन चिप पर कई सारे ट्रांजिस्टर रखे जाते हैं IC चिप के उपयोग से कम्प्यूटर की गति और दक्षता में कई गुना वृद्धि हुई।

तो दोस्तों कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी भी इसी तरह चली आ रही है 1964 से लेकर 1971 तक की पीढ़ी जो चली आ रही है अब तो कई सारे बदलाव हुए हैं इंटरनेट अब बहुत फास्ट चलने लगा है कम्प्यूटर से ज्यादा फोन की कीमत हो चुकी है क्योंकि आजकल सारे काम फोन पर ही हो जाते हैं।

4. Computer 4th Generation – चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971 से 1980 तक)

चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा था या कम्प्यूटर वर्तमान में उपयोग होते हैं और आगे भी विकसित किए जा रहे हैं इस जनरेशन में माइक्रोप्रोसेसर चिप्स विकसित किए गए थे माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार सन 1971 में Marcian E Huff द्वारा किया गया था कंप्यूटर के क्षेत्र में सबसे बड़ी क्रांति इस पीढ़ी में मानी जाती है कम्प्यूटर का उपयोग अब हम सब पर्सनल कम्प्यूटर के रूप में भी कर सकते हैं।

5. Computer 5th Generation – फिफ्त जनरेशन के कम्प्यूटर (वर्तमान से भविष्य)

पांचवी पीढ़ी जनरेशन ऑफ 5 कम्प्यूटर वर्तमान से भविष्य वर्तमान से लेकर भविष्य तक चली आ रही है या पीढ़ी दर पीढ़ी अभी भी उसी तरह है कम्प्यूटर की पांचवीं पीढ़ी जिस तरह भी काम चल रहा है लेकिन यह भी बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है कि यह तेरी किस दिशा में जाएगी पांचवी पीढ़ी कम्प्यूटर के इस जनरेशन के कम्प्यूटर में कृषि बुद्धि क्षमता विकसित की जाती है। या उसी के अनुसार कार्य करेगी इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में सोचने की क्षमता विकसित की जाएगी कम्प्यूटर को हर क्षेत्र में काम करने के योग्य बनाया जा रहा है और कुछ कुछ हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेशन में आपने जाना कि कम्प्यूट रजनरेशन क्या है दोस्तों हमने आपको बताया पहली पीढ़ी से लेकर पांचवी पीढ़ी तक की कम्प्यूटर जनरेशन क्या है हमें उम्मीद है कि आपके लिए या लेशन बहुत ही उपयोगी होगा इस पाठ का अध्ययन करने के बाद आप कम्प्यूटर जनरेशन के बारे में जान चुके होंगे तो हमने आपको बताया कि कम्प्यूटर जनरेशन क्या है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा जिससे कि आगे भी हम आपको इसी तरह की post देते रहें अगर आपको अभी भी इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन ना आ रहा हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें हम कोशिश करेंगे कि आपके सारे सवालों के जवाब दे सके.