आइये जानते है कि Computer के कौन कौन से भाग होते है | कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं


by

Posted

in


Computer ke andar ke parts : हेलो दोस्तो नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं या फिर कंप्यूटर के अंग कौन कौन से होते हैं क्योंकि जो व्यक्ति कंप्यूटर सीखना चाहते हैं या फिर कंप्यूटर के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं

उनके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है कि कंप्यूटर के कौन-कौन से अंग होते हैं और वह अंग किस किस कार्य में कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर के हर अंग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप इन सब की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ ले तो आपको कंप्यूटर के विषय में विशेष जानकारी मिल जाएगी तो आइए शुरू करते हैं कि कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं.

कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं | Computer ke kitne bhag hote hai

अगर यहां पर कंप्यूटर के भागों की बात करें तो यह तीन भागों में बटा होता है जिसमें प्रमुख होता है.
1. इनपुट
2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
3. आउटपुट इकाई

कंप्यूटर के यह भाग प्रमुख माने जाते हैं तो हम आइए जानते हैं इनके बारे में एक विस्तार से इनपुट और आउटपुट सेंट्रल प्रोसेसिंग क्या होते हैं.

1. इनपुट

1.यह प्रयोग करता से डाटा एवं निर्देश प्राप्त करती है.
2. यह स्वीकृत निर्देशों को मशीनी भाषा में बदलती है.
3. यह प्रोसेसिंग के लिए परिवर्तित निर्देश सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को देती है.

इनपुट इकाई किसे कहते हैं

मान लीजिए आप कंप्यूटर पर कोई कार्य करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप माउस का यूज करेंगे या फिर कीबोर्ड का यूज करते हैं तो यही चीजें इनपुट इकाई कहलाती हैं जिसके द्वारा आप कंप्यूटर को इंट्रिक्सन देते हैं.

input unit

फिर जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर में कोई डाटा डालते हैं तो वह इनपुट इकाई कहलाती है यह डाटा और निर्देश प्राप्त करती है और यह निर्देश व प्रयोग करता से प्राप्त करती है.

2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

यह कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है इसके बिना हम कंप्यूटर की कल्पना नहीं कर सकते हैं ऐसे में इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

1. कंप्यूटर के सारे प्रोसेसिंग कार्य इसी के द्वारा किए जाते हैं.
2. इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैं.
3. यह कंप्यूटर सिस्टम के सभी भागों को नियंत्रित करता है.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को आम भाषा में cpu कहा जाता है आपने देखा होगा कंप्यूटर के बगल में एक बड़ा सा बॉक्स होता है जिसे सीपीयू के नाम से जाना जाता है जबकि वह सीपीयू नहीं होता है.

बल्कि एक ढांचा होता है जिसके अंदर सारी चीजें प्रोटेक्ट होते हैं वह सीपीयू नहीं होते हैं और जिसे हम सिर्फ उनके नाम से जानते हैं उसके अंदर एक प्लेट पाई जाती है जिसे मदरबोर्ड के नाम से जाना जाता है जिसके अंदर एक छोटी सी चिप लगी होती है और इसी चिप को सीपीयू के नाम से जाना जाता है.

सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर का कोई भी कार्य संपन्न नहीं किया जा सकता जैसे मान लीजिए आपने कंप्यूटर को कोई भी इंटरेक्शन कंप्यूटर्स को दिए हैं. तो वह कार्य सेंट्रल प्रोसेसिंग के द्वारा किए जाते हैं या फिर सीपीयू के माध्यम से किया जाता है इसी के साथ में कंप्यूटर के सारे भागों पर नियंत्रण सीपीयू ही करता है और सेंट्रल प्रोसेसिंग के प्रमुख तीन अंग पाए जाते हैं.

3. अरेथमैटिक एवं लाजिक यूनिट

अगर यह बात करें अर्थमैट्रिक एवं लॉजिक यूनिट की तो यह गणित एवं तार्किक क्रियाओं को संपन्न करता है यह यह कई छोटे लोकेशंस जिन्हें रजिस्टर कहां जाता है उनसे मिलकर बना होता है और यह छोटे-छोटे लोकेशन से मिलकर बना होता है.

4. कंट्रोल यूनिट

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि सभी कार्य सीपीयू के माध्यम से किए जाते हैं और इन तीन भागों में पहला भाग गणित और तार्किक क्रियाओं को संपन्न करता है इसी तरह से सेकंड वाला भाग इन कार्यों को कंट्रोल में करता है.

जिसे कंट्रोल यूनिट कहा जाता है और यह सभी इनपुट युक्तियों और कार्यों को कंट्रोल यूनिट द्वारा किया जाता है मतलब कि कंप्यूटर में जितने भी कार्य होते हैं उन्हें कंट्रोल में करने का कार्य कंट्रोल यूनिट द्वारा किया जाता है.

5. मेमोरी

मेमोरी दो भागों से मिलकर बनी होती है. Ram ;random access memory यह सीपीयू को आसानी से डाटा उपलब्ध हो सके इसके लिए सभी संक्रीy कार्य एवं डाटा ram में ही संचित होते हैं और यह एक अस्थाई मेमोरी होती है जो डिलीट हो जाती है

Rom; read only memory

Rom एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें कोई भी कार्य सुरक्षित किया जा सकता है इसमें आप किसी भी कार्य को सुरक्षित कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर में कार्य करते समय सेव करने के लिए यस नो का ऑप्शन आता है.

अगर आपने यस कर दिया तो वह कार्य आपका रोम मेमोरी में फीड हो जाएगा जो सेव हो जाएगा ऐसे में अगर कार्य करते समय कंप्यूटर बंद हो गया या लाइट चली गई तो पहले द्वारा किए गए कार्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसमें कोई भी कार्य डिलीट नहीं होता है.

6. आउटपुट इकाई

1.यह सीपीयू से संसाधित डाटा प्राप्त करती है.
2. यह परिणामों को मशीनी भाषा से सामान्य भाषा में बदलती है.
3. यह प्रयोक्ता को परिणाम दिखाती है एवं प्रिंट करती है.

आउटपुट इकाई

आउटपुट यूनिट संसाधित डाटा प्राप्त करती है इसका मतलब यह है कि जो सीपीयू के द्वारा प्रॉब्लम या फिर जो हमने दिया था कार्य करने के लिए तो जब वह कार्य सॉल्व हो जाता है और वह इंफॉर्मेशन प्रोसेस डाटा को हम आउटपुट इकाई से प्राप्त करते.

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं और यह भाग किस तरह से कार्य करते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी.