Business whatsapp download kaise kare ? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको business whatsapp download के बारे में बताएंगे जैसा कि हम सभी जानते है कि आज के समय में 2 अरब से भी ज्यादा व्हाट्सएप्प यूजर है। लेकिन business whatsapp के भी आज करोड़ो यूजर हैं। business whatsapp ने यूं ही नहीं यह मुकाम हासिल किया है. बल्कि यह अपने यूजर को हर तरह से मदद करने की कोशिश करता है.
इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप चैटिंग और वीडियो कॉलिंग ही नहीं कर सकते बल्कि इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप बिजनेस के लिए भी कर सकते हैं. अक्सर सभी लोग यह पूछते रहते हैं कि बिजनेस व्हाट्सएप क्या है ? बिजनेस व्हाट्सएप को डाउनलोड कैसे करें और बिजनेस व्हाट्सएप चलाने के फायदे क्या क्या है ? आज हम आपको इन्हीं सब के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे.
इसके लिए आपको मेरा अंत तक पढ़ना होगा, तो आइए ज्यादा देर ना करते हुए अपने मुद्दे पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि बिजनेस व्हाट्सएप किया है और बिजनेस व्हाट्सएप चलाने के फायदे क्या है ?
बिजनेस व्हाट्सएप क्या है ?
बिजनेस व्हाट्सएप ऐप एंड्राइड जो मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और छोटे-मोटे बिजनेस के मालिक के लिए फायदेमंद है, साथ ही बिजनेस व्हाट्सएप ग्राहकों के साथ होने वाली बातचीत को करने में आसानी प्रदान करता है।
इसमें ऐसे टूल्स मौजूद हैं, जिसकी वजह से मैसेज को आटोमेटिक और जल्दी भेजा जा सकता है। यह बिज़नेस व्हाट्सएप्प व्हाट्सएप्प मैसेंजर की तरह ही बनाया गया है। बिजनेस व्हाट्सएप व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह ही है।
क्योंकि यह उसी की तरह काम करता है और उसी का ही एहसास दिलाता है यूजेस बिजनेस व्हाट्सएप का इस्तेमाल फोटो भेजने से लेकर मैसेज भेजने व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह ही कर सकते हैं। बिजनेस व्हाट्सएप की सहायता से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
Whatsapp और बिज़नेस व्हाट्सएप्प में क्या अंतर है ?
Whatsapp और बिज़नेस व्हाट्सएप्प देखने मे भले ही एक जैसे है। लेकिन व्हाट्सएप्प एक मैसेजिंग app है, जिसकी सहायता से आप अपने फैमिली दोस्तों के बात कर सकते है।
लेकिन बिज़नेस व्हाट्सएप्प चैट के साथ ही आपके बिज़नेस के लिए भी सहायक है। व्हाट्सएप्प तथा बिज़नेस व्हाट्सएप्प में विशेषताएं एक ही समान है। लेकिन बिज़नेस व्हाट्सएप्प चैट और प्रोफाइल के मामले में बहुत अच्छा है।
Business Whatsapp के फायदे और विशेषताएं
- Business Whatsapp से ऑटो मसेजिंग का सिस्टम बनाया जा सकता है जिस से आप के ऑफलाइन होने पर भी आप के ग्राहक को मैसेज चला जाता है .
- Business Whatsapp में आप अपने प्रोडक्ट का कैटलाग बना कर अपने ग्राहकों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है .
- इसे आप अपने Whatsapp के साथ भी चला सकते है, इसे बहुत से लोग एक ही फोन पर 2 Whatsapp चलाने के लिए भी प्रयोग करते है.
- Business Whatsapp में आप आपने Business की स्पेशल प्रोफाइल बना सकते है जो की आप के ग्राहकों को दिखती है जिस से उनका भरोसा आप पे बढ़ता है .
- इसमें आप पहले से Quick Replies को सेट कर सकते है जिससे आप को कई ग्राहकों से जल्दी जल्दी बात करने में आसानी होती है .
ऐसे ही Business Whatsapp में बहुत से टूल्स और फायदे है . व्हाट्सएप्प बिज़नेस छोटे मोटे व्यापारियों के काम को बढ़ावा देने में सहायक हैं। इसकी सहायता से व्यापारियों को आपस में संपर्क करने में आसानी होती हैं। इसके अलावा आप किसी भी आर्डर का आसानी से लेन देन कर सकते है। इससे आपको ग्राहक जोड़ने में मदद मिलती हैं।
Business Whatsapp को डाउनलोड कैसे करे | Business whatsapp download
व्हाट्सएप बिज़नेस को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं क्योंकि यह व्हाट्सएप्प आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। फिर वहां से आप आसानी से व्हाट्सएप्प बिज़नेस को डाउनलोड कर सकते है। व्हाट्सएप्प बिज़नेस को डाउनलोड करने के का लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा। जिससे आपको व्हाट्सएप्प बिज़नेस डाउनलोड करने में आसानी हो जाएगी।
Whatsapp Business | Download & Install |
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्यों बनाना चाहिए ?
जैसा कि हम सभी लोग तो जानते ही हैं कि व्हाट्सएप ने हमारी जिंदगी में बहुत से बदलाव कर दिए हैं। क्योंकि यदि हमें किसी के साथ कुछ भी शेयर करना होता है तो हम फास्ट चैटिंग व्हाट्सएप के द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
जिसकी वजह से व्हाट्सएप हमारी रोज की जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है। उसी तरह व्हाट्सएप बिजनेस की मदद से हम अपने बिजनेस और कस्टमर को बहुत ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
इसके कुछ खास फीचर है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं चलिए उन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
- इस व्हाट्सएप में आप अपना प्रोफेशनल बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं
- यह व्हाट्सएप बिल्कुल फ्री है।
- व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस को आप आसानी से एक ही डिवाइस में दोनों को सेम टाइम पर ऑफिस के लिए रूप में यूज कर सकते हैं।
- इस व्हाट्सएप की सहायता से आप अपने सारे कस्टमर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
- इस व्हाट्सएप में आपको ऑटोमेटिक रिप्लाई quick रिप्लाई और ग्रीटिंग मैसेज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बिज़नेस व्हाट्सएप्प को अपडेट कैसे करें ?
बिज़नेस व्हाट्सएप्प को अपडेट तब किया जाता है। जब कोई नई सेटिंग या फिर उसमें कोई बदलाव होता हैं। बिज़नेस व्हाट्सएप्प को अपडेट करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और वही से ही आप बिज़नेस व्हाट्सएप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्योंकि यह व्हाट्सएप्प आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। क्योंकि यह व्हाट्सएप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इस व्हाट्सएप्प की पॉलिसी सही होने के कारण प्ले स्टोर इसको रखने की अनुमति दी है।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आप लोगों को बिज़नेस व्हाट्सएप्प क्या है, इसके फायदे क्या हैं, बिज़नेस व्हाट्सएप्प क्यों चलाना चाहिए ? इन सबके बारे में बताने की पूरी कोशिश की हैं। साथ में हमने आप को business whatsapp download करने का लिंक भी दे दिया है, आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
अगर पसंद आई हैं, तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि उन लोंगो को भी इसके बारे में पता चल सके। अगर आपका इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हैं, तो मेरे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। मैं आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करूंगा। तब तक के लिए धन्यवाद मिलते है अगले आर्टिकल में।