बेस्ट पढ़ाई के लिए 50+स्टडी मोटिवेशन शायरी | study motivation shayari

study motivation shayari | स्टडी मोटिवेशन शायरी : दोस्तों आज के समय में शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सभी व्यक्तियों के पास होती है लेकिन लोग शिक्षा का सही इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते हैं जबकि शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से आप खुद को और इस दुनिया को बदल सकते हैं.

शिक्षा सिर्फ हमें नौकरी करने के लिए ही नहीं बल्कि इस दुनिया में जीने के तरीके व अच्छे समाज और लोगों के लिए बहुत बेहतर है यदि आपके पास शिक्षा उपलब्ध है तभी आप सही और गलत का निर्णय ले सकते हैं अगर आपके पास ज्ञान ही नहीं है तो लोग आपका फायदा उठाते हैं और आपको पागल या फिर गंदी गंदी गालियां भी देते हैं.

ज्ञान एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान की आर्थिक सामाजिक और मानसिक स्थिति को बदल सकती है और शिक्षा के वजह से ही आज लोग सही और गलत का फर्क लगा पाते हैं तथा लोगों को नौकरियां भी मिलती हैं यदि आप पढ़े लिखे हैं और अपनी जिंदगी में कुछ अलग करने के इच्छुक हैं तो आपको पहले सोच बनानी होगी की हमें अपने मुकाम को हासिल करना है.

study motivation shayari , स्टडी मोटिवेशन शायरी , स्टडी मोटिवेशन शायरी हिंदी में , बेहतरीन स्टडी मोटिवेशन शायरी , Behatreen study shayari,

कभी-कभी ऐसा होता है की जब आप पढ़ रहे होते हैं तब पढ़ाई करते समय आपका मन काफी विचलित रहता है इधर-उधर भटक जाता है आपका पढ़ने का मन नहीं करता लेकिन जो भी व्यक्ति मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तो वह अपनी जिंदगी में लोगों को कुछ कर दिखाते हैं और अपना नाम कमाते हैं.

यदि आप भी अपनी जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें पढ़ाई करने के लिए समय नहीं देखा जाता है जो लोग पढ़ाई करते हैं वह दिन रात बहुत ही लगन से मेहनत करते हैं तो आप भी अगर अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए मेहनत करें और अपनी जिंदगी में कुछ अलग करके दिखाएं.

क्योंकि जब आप लोगों को कुछ अलग करके दिखाते हैं तो लोग आपके पीछे खुद ही भागते हैं इसलिए हमने यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से स्टडी मोटिवेशन शायरी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप शायरी पढ़ कर अपनी जिंदगी में कुछ कर दिखाने की भावना उत्पन्न कर सकते हैं.

स्टडी मोटिवेशन शायरी हिंदी में | Study motivation shayari in hindi

हर कठिनाइयों से तुझे अब आगे बढ़ना है
तू रुक नहीं ए दोस्त तुझे तो अभी और पढ़ना है

 

शिक्षा आपको आजादी देती है
कुछ भी करने के लिए
कुछ भी हासिल करने के लिए

 

जब नौकरी मिलेगी तो क्या होगा
बदन पर सूट होगा
पांव में बूट होगा
हाथों में गोरी का हाथ होगा

 

अपनी तकदीर का विधाता तो खुद है
क्योंकि तेरी जिंदगी एक खाली किताब
और मेहनत तेरी कलम

 

shayari

 

शिक्षा का मूल उद्देश्य नौकरी दिलाना नहीं
बल्कि शिक्षा का मूल उद्देश्य
एक अच्छे समाज का निर्माण करना है

 

शिक्षा दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है
जिसके दम पर दुनिया को बदला जा सकता है

 

पूछ उन्ही की होती है जिनमे ज्ञान का भंडार होता है,
और ज्ञान उन्ही के पास होता है जो अपना समय पढ़ाई को देता है।

 

तेरी किस्मत नहीं बदलेगी खेलने से PUBG,
पढ़ ले बेटा वरना बेचनी पढ़ेगी एक दिन सब्जी।

 

ज्ञान अगर पाना है…
तो दोस्ती किताबों से रखो,
मोबाइल से नहीं।

 

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा।

 

shayari

 

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

 

उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

 

याद रखना अच्छे वक्त को देखने से पहले
बुरे वक्त को भी देखना पड़ता है।

 

“सपने वो नहीं जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।”

 

” जब तुम सोचते हो कि तुम successful हो सकते हो,
तब ही तुम सचमुच में successful हो सकते हो ”

 

ना पढ़ी गीता मैंने, ना गीता का ज्ञान है,
मुझे तो बस इतना पता है,
मेहनत करने वाले के साथ हमेशा भगवान है.

 

shayari

 

ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएगे,
जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आयेंगे!

 

चमक उठो, हमेशा मुस्कराओ,
शिक्षा के पाठ पढ़े, ज्ञान को बढ़ाओ।
आगे बढ़ो, सपनों को पूरा करो,
प्रेरणा से भरो, खुद को निखारो।

 

अच्छी से अच्छी पढ़ाई करो, निरंतर बढ़ते जाओ,
बाधाओं को पार करो, आगे बढ़ते जाओ।
हौसला न टूटने दो, मजबूती से जिएं,
विजय की ओर सरलता से चलते जाएं।

 

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।

 

shayari

 

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको,
बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना

 

तेरी हर जगहा तब ही बड़ाई होगी
जब नियत तेरी अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी।

 

जीवन नहीं ये मंजिलों की दौड़ है
यहाँ जीने में ही नहीं बल्कि
पढ़ाई में भी मची एक होड़ है।

 

पढ़लो बेटा क्यूंकि जीवन में पुस्तक ही सबसे अच्छा यार है
बाकि नकली मुखौटे है सब जिनके पीछे लुटाया वो सारा जीवन बेकार है।

 

ज्ञान का मंदिर तभी मिलेगा
जब जीवन में शिक्षा का फूल खिलेगा।

 

पढ़ना जीवन में मिला वो बड़ा कठिन काम है
जिसके डर से डरता हर एक बड़ा पहलवान है।

 

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।

 

shayari

 

जिस दिन आपने अपनी
सोच बड़ी कर ली,
उस दिन बड़े बड़े लोग आपके
बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!

बेहतरीन स्टडी मोटिवेशन शायरी | Behatreen study motivation shayari

मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,
तू हिम्मत करके तो देख
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू मेहनत तो करके देख

 

सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा हैं
जिसका प्रयोग आप दुनिया को
बदलने के लिए कर सकते हैं।

 

सबसे बड़ा आपका निवेश शिक्षा में है क्योंकि
इसका रिटर्न ज़िन्दगी भर मिलता रहता है

 

shayari

 

जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,
आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.

 

शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है,
मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

 

शिक्षा वो रिक्शा है जो तुझे
तेरे ख़्वाबों तक पहुंचा ही देगा।

 

शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है,
शिक्षा के बिना जीवन अनर्थ है।

 

शिक्षा से ही तू पड़ेगा लिखेगा कामियाब होगा,
शिक्षा ही वो सूत्र है जिससे सच तेरा हर ख़्वाब होगा।

 

कामियाबी कैसे मिलती है ये सब का अंदाजा हो जाएगा,
जो पढ़ेगा लिखेगा वो राजा हो जाएगा।

 

सपना और लक्ष्य सुनने में तो एक से लगते हैं,
लेकिन इनमें बहुत थोड़ा सा अंतर होता है,
सपनों के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है,
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत लगती है।

 

सोने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है।
यह वक्त सोने का नहीं,
बल्कि डटकर मेहनत करने का है।

 

shayari

 

किताबों से बढ़कर सच्चा दोस्त और कोई नहीं हो सकता।
यह आपके सुख-दुख तथा जीवन के हर पड़ाव में आपका साथ देता है।

 

अपने भीतर के हुनर को पहचानना चाहिए,
लाख ठोकर लगने पर भी उठकर चलना चाहिए।

 

खुद पर भरोसा और यकीन रखना,
एक दिन पूरा होगा तुम्हारा सपना।

 

पढ़ेगा तू तो दुनिया बदलेगी,
अपने सपनों को हकीकत में तू तराशेगा।
धैर्य रख और मेहनत से काम ले,
उड़ा देगा यह सोच के तेरे दुखों के आँसू।

 

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप
किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे।

 

इस जमाने में सहारा ढूंढ़ने से अच्छा है
कि तुम खुद को मजबूत बना लो. !!

 

“जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ”

 

shayari

 

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !!

 

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही

 

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

 

पढ़ाई के समंदर में डूबकर आना है,
तैयारी के तूफ़ानों को नियंत्रण करना है।
उड़ान भरेंगे इतिहास के आसमान में,
जिद्दी नहीं, निरंतर प्रयास करना है।