Sorry Shayari ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को Sorry shayari बताएंगे और यह खास आपके लिए लिखी गई है सॉरी या माफी मांगने में यह Sorry shayari आपके बहुत काम आएंगी और इस तरह से माफी मांगने से उठा हुआ व्यक्ति ज्यादा देर तक रुठा नहीं रह सकता है.
आजमा कर जरूर देखना क्योंकि प्यार में रूठना मनाना तो लगा ही रहता है ऐसा कहा जाता है कि यही रूठना और मनाना तो प्यार को मजबूत बनाता है अपने प्यार को सॉरी कहने का अंदाज बदलिए और देखिए वह झट से मान जाएगा. तो चलिए आज हम आप लोगों को उन्हें कुछ खास Sorry shayari के बारे में बताएंगे जिनको आप किसी भी व्यक्ति को जैसे कि अपने प्यार को अपने दोस्त को आदि लोगों को shayari के माध्यम से Sorry बोल सकते हैं।
दिल को छू जाने वाली सॉरी शायरी | Sorry Shayari
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
सॉरी अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा साथ पाकर दिल जताया हो तुम्हारे दिल में बस्ते हैं हम जो अनजाने में खुद को चोट पहुँचाया हो
ख़ताओं की माफ़ी हो ना तेरे चेहरे पे उदासी हो तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही बस मेरे लिए काफी हो
उसे टूट कर चाहना उसके रूठ जाने के बाद मनाना उसके चले जाने के बाद भी सिर्फ उसी के किस्से सुनाना
मोहब्बत हो तो तो तरफ़ा हो हर बार गलती मैं ही क्यों मानूं तेरा हक़ भी है, मुझे पे तो जलता सिर्फ मैं की कौन माफ़ी मांग के बात आगे बढ़ाऊं
माफ़ी साथ मोहब्बत तो सब फ़साने हैं जिसने शब्दों को पिरोया वो शायर और शायरी के तो सब दीवाने हैं
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा। Sorry
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए, पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे, गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं,
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। I Am Sorry
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं
उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये
हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं
चाँद तो हमसे दूर हैं
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा
वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था
कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिल
ज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले तुम को ये दोस्त तुम्हारा
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
मुझे अब माफ़ कर दो , अब तुम मुझे आज़ाद कर दो, मैं अभी भी उलझन में हूँ,
उन्हीं पलों में तुमने अपनी आत्मा खो दी । sorry shayari
मुझे आपकी रातों की नींद हराम
करने के लिए खेद है मुझे हर लड़ाई के लिए
खेद है मुझे आपके दर्द और पीड़ा
के लिए खेद है मुझे सद्भाव खोने के लिए खेद है।
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल हर कोई
मेरी परवाह नहीं करता।
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry
.तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
.तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.
धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं,shayari
हर एक पल जिन्की याद में बिटाते हैं,
आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं,
जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।
कभी-कभी सॉरी बोलना
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है
जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
माफ़ करने के लिए बड़ा दिल होना बहुत जरुरी होता है।
दुश्मनी तब तक खत्म नहीं होती जब तक हम एक दूसरे से माफ़ी नहीं मांगते।
किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है।
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ, उनसे माफ़ी मांगे का तरीका ढूंढ रहा हूँ।
डर मुझे उनसे लगता है जो नाराज़ भी नहीं होते और बात भी नहीं करते।
जब दिल से माफ़ी निकलती है तो सामने वाला खुद ही माफ़ कर देता है।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह शायरियां बहुत अच्छी लगी होंगी हमारे द्वारा पेश की गई Sorry shayari आपको पसंद आई हो तो आप अपने मित्रों , सगे , संबंधियों , परिवार , प्यार आदि लोगों को शेयर करें ताकि उनको भी कुछ खास Sorry shayari का आनंद मिल सके.