101+मिस यू शायरी हिंदी में : किसी की याद को यादगार बना दे | Miss You Shayari In Hindi : Girlfriend, माँ, पति और दोस्त के लिए

मिस यू शायरी हिंदी में | Miss You Shayari In Hindi : अगर आपको भी आ रही है किसी अपने की याद जिसकी वजह से आप बहुत ही ज्यादा बेचैन है आप उसे Whatsapp या फिर normally message करना चाहते हैं और उसे बताना चाहते हैं कि आप उसे कितना ज्यादा miss कर रहे हैं तो आज आपके पास miss you shayari का एक बहुत ही बड़ा collection है.

जिसमें आपको mother👩‍👧 , boyfriend , husband , lover 💕😘 की ढेर सारी miss you shayari मिलेगी जिनको आप Whatsapp के जरिए उन तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें अपने दिल का हाल सुना सकते हैं और प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Miss You

जब भी आप किसी अपने से दूर हो और बैठकर उसे याद कर रहे हो तो उसके लिए आपको एक बहुत ही आसान ट्रिक अजमानी है कुछ समय के लिए आपको अपनी आंखें बंद करके उसे याद करना है जिस व्यक्ति को आप याद कर रहे हैं कुछ ही समय में आपको उसका मैसेज या कॉल मिल जायेगा।

आप जिस भी व्यक्ति को याद कर रहे हैं उसे हमारे द्वारा दी गई खूबसूरत शायरियों की मदद से अपने प्यार का इजहार बहुत ही आसानी से किया जा सकता है यकीनन इन शायरियों को पढ़ने के बाद आपको सामने वाला व्यक्ति आपके बिना याद किए रह ही नहीं सकता तो चलिए अब हम आपके यहां पर 200+ मिस यू शायरी देंगे जिनकी मदद से आप अपने चाहने वालों को इंप्रेस कर सकते हैं।

मिस यू शायरी हिंदी में | Miss You Shayari In Hindi

1.

“साल नहीं जन्म लगेगा,
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में। “

2.

हम ज़िंदा है तो याद कर लिया करते है,
नहीं रहेंगे तो कोई याद नहीं करेगा।

3.

वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए

 

तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए

 

आज भी मुझे तेरी कमी खलती रहती है,
पर तेरी यादें ही मुझे हमेशा बांधे रखती है।

love

“तुम बदल गए इसका गम नहीं,
हम नहीं बदले इसकी ख़ुशी है।”

 

“साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।

 

“याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से !

 

“ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ,
तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ।”

 

फिकर में भी तुम हो और
जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास नहीं
वो तुम हो !

 

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है

 

आपको याद करने का दर्द
आपको प्यार करने की खुशी
की एक खूबसूरत याद दिलाता है।
#I_Miss_You

 

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है
पर सच बताये तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है।

 

“ना दिन में चैन मिलता है !
रात भी बहुत तडपाती है !
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !
Miss You😘

 

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती।

 

आंखें बंद करूं तो नजर तुम आती हो,
और खुली रखूं तो तेरी याद मुझे तड़पा जाती है,
मिस यू यार।

I Really Miss You !

 

सब का प्यार सबके पास है।
और एक मेरा प्यार है जो
मुझसे बहुत दूर है !

Miss You !

 

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो !

Miss you Dear !

miss you

 

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है!

Miss you Dear !

 

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो ।
Miss you❤️

 

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !
Miss You💞

 

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

 

हमारे लिए कोई अलविदा नहीं है
आप जहां भी हों, हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

 

मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं।

 

इश्क़ का सारा दर्द अपने दिल में रखता हूं,
तेरी मोहब्बत की यादो को अपनी रूह में रखता हूं,

MISS YOU.

 

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो।

आई मिस यू शायरी हिंदी में | I miss you shayari hindi me

कभी बादलों-सा बरसना,
कभी चांद-सा छुप जाना,
बहुत खलता है आपसे दूर रहना,
बहुत हुआ अब जल्दी आ जाना।

 

हर पल याद करती हूं तुम्हें,
कभी आप भी याद कर लिया करो हमें।

Friend

 

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है।

 

कहने को है मीलों का फासला,
फिर भी न टूटेगा हमारा हौसला,
तेरे प्यार में तय कर लेंगे ये लंबा रास्ता,
खुशियों के साथ तेरे गमों से भी है मेरा वास्ता
आई मिस यू !

दोस्तों के लिए मिस करने वाली शायरी  | Miss You Quotes for Friends in Hindi

दोस्त जब आती है तेरी याद,
तेरी यादों में ही हम खो जाते हैं,
दिनभर तेरे बारे में सोचते ही रह जाते हैं,
क्या कहें रात को भी तुझे सोचते हुए ही सो जाते हैं।

 

हमारी दोस्ती की उमर हम से भी ज़्यादा होगी,
तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी,
तुम भी सुन लो ऐ दोस्त, जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज़्यादा होगी

 

नई दोस्ती अच्छी होती है,
पर पुरानी दोस्ती सच्ची होती है।
मिस यू दोस्त !

mom

ए-दोस्त, खास है तू,
दूर होकर भी पास है तू,
हर पल मेरे साथ है तू,
मुझे हर गम और खुशी में याद है तू।

 

ए-दोस्त कहता है मेरा दिल,
हर दिन साथ मेरे तू चल,
मेरी हर परेशानी का तू ही है हल,
दोस्ती के उन पुराने दिनों को याद करता हर पल।
मिस यू दोस्त!

 

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!

 

दोस्तों के साथ ज़िंदगी कितनी हसीन होती है,
दोस्तों के बिना ज़िंदगी कितनी वीरान होती है।

love I मिस यू शायरी हिंदी में |  love I miss you shayari hindi me

आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते
Miss You My Love

 

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है!!

 

काश हमें भी सिखा देते तुम
भूल जाने का हुनर,
हम थक गये है,
हर लम्हा, हर सांस
तुम्हें याद करते करते…

I Miss You Shayari

mom

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
I Miss U

 

तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है
Miss You Love

 

रात 🙈को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम फिर तेरी याद😖 में तड़पते हैं
आप तो चले गए हो छोड़कर🥺 हम को
मगर हम मिलने को😔 तरसते है

बॉयफ्रेंड या पति के लिए मिस यू वाली शायरी | Boyfriend ya Pati ke liye wali shayari

मैंने तुम्हें अपना दिल, आत्मा और खुद को सौंप दिया है,

अब तुम मुझे माफ करके मेरी आशाओं पर भी खरे उतर जाओ,

भूलकर गुस्सा अब तो मान जाओ।

 

शादी के सालों बाद भी तुम्हारा प्यार मेरे लिए कम नहीं हुआ,

इसके लिए धन्यवाद!

बस अब अपनी नाराजगी खत्म कर मुझे माफ कर दो यही है मेरी फरियाद।

 

जिस दिन मैंने तुमसे शादी की,

वह दिन था जब दो आत्माएं एक हो गई थी,

आज तुम नाराज होकर इस प्यार को कम न करो,

बहुत हुआ गुस्सा अब जल्दी से मुझे माफ करो।

mom

हर गलती की माफी होती है, खासकर तब,

जब माफी पाने के लिए पत्नी अपना सुख-चैन खो देती है और हर पल रोती है,

मुझे माफ कर दीजिए न।

 

किस बात पर तुम रूठ गए,

पता चले तो मना लूं,
अब रूठे हो तो शिकायत भी करो,

ताकि मैं गलती अपना लूं।

 

माफी मांगने से बातें सुलझती नहीं,

लेकिन तकलीफ तो कम हो सकती है,

इसलिए मुझे माफ करके मेरी तकलीफ कम कर दो।

 

मुझे आज हो गया है अपनी गलती का एहसास और समझ आ गया है कि तुम ही हो मेरे लिए खास,

मांग रही हूं दिल से माफी,

नाराजगी छोड़कर अब तो कर दो माफ।

 

सॉरी कहते-कहते दिन से रात हो गई,

आइना देखते-देखते,

आपसे हजारों बात हो गई। प्लीज मुझे माफ कर दो।

mom

पास होकर भी आप जुदा से लगने लगे हैं,

ये आपकी अदा है या आप खफा हैं।

 

बेशक बड़ी गुनहगार हूं मैं,

दिल जो तोड़ा है मैंने आपका,

हमारी इस खता को माफ कर दीजिए,

फिर इस गलती को कभी न दोहराएंगे।

मां के लिए आई मिस यू शायरी |  Maa ke liye I miss you shayri

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

 

माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है,
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है,
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद,
तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है !

 

दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा,
पर देखा नहीं कही माँ मैंने कोई तेरे जैसा !

mom

जब भी माँ की याद आती है,
आँसुओं से आँखे भर आती है,
बहुत खुशनसीब होते है वे लोग,
हर पल जिनके साथ माँ होती है !

 

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

 

तुम कहा चली गई मां,
ये दुनिया तुम्हारे बिना अधूरी सी है,
अब इस दुनिया में रहने का मन नहीं करता।

 

मौज मस्ती भी करते थे हम खुले जिया भी करते थे,
ये उस वक्त की बात है जब हम अपनी मां के साथ रहा करते थे।

 

जब मां थी तो घरमे सब कितना सुहाना था,
अब मां नहीं है तो सारा घर बीरान सा लगता है।

mom

मां से बिछड़ गए है,
अब ज़माना भी अधूरा लगता है,
बिना मां के यह सब सुना लगता है।

खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी
अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता

 

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।

 

छोटी छोटी बातों पर जिद करने वाली आज अकेले में रोना सीख गयी
देख माँ अज तेरी बेटी बड़ी हो गयी

 

मुझे छावं में रखा, खुद जलती रही धूप में
मैंने देखा एक फ़रिश्ता, मेरी माँ के रूप में

 

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।

 

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

 

माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है

 

होके अजनबी अब कुछ भी पाने की इच्छा नहीं है,
बिना मां के अब जीने की भी इच्छा नहीं है।