life sad shayari | लाइफ सैड शायरी : दोस्तों सभी लोग अपनी जिंदगी से किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं उनके ऊपर हमेशा दुखों का भंडार लगा होता है कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनका प्यार में दिल टूट जाता है और कुछ ऐसे जो अपनी जिंदगी से ही परेशान रहते हैं वैसे बात की जाए तो ज्यादातर लोगों का जब प्यार में दिल टूटता है उस वजह से लोग काफी अधिक परेशान रहते हैं उनकी जिंदगी एक मौत के बराबर हो जाती है.
ऐसे लोग अपनी जिंदगी में रोज घुट – घुट कर जीते हैं और अकेले बैठकर रोया करते हैं वह अपनी परेशानियां किसी दूसरे इंसान को इतनी जल्दी से नहीं बताते हैं क्योंकि जब प्यार में धोखा मिलता है तो उनको अकेले रहना ही अच्छा लगता है ना ही उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति से बतलाना या दोस्तों के साथ घूमने जाना यह सब बिल्कुल भी नहीं पसंद होता है.
इसलिए आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसी शायरी बताएंगे जिनके माध्यम से आप अपने दिल की बात status पर लगाकर या फिर अपने प्यार को वापस फिर से पाना चाहते हैं तो शायरी के माध्यम से अपने दिल की बात उसको बयां कर सकते हैं.
यदि आप भी अपने किसी खास इंसान को शायरी के माध्यम से अपने दिल की बात बोलना चाहते हैं तो हमने यहां पर आपको life sad shayari तथा दिल को छू लेने वाली शायरी आप लोगों को शेयर कर दी है.
लाइफ सैड शायरी इन हिंदी | Life sad shayari in hindi
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।
वो गमों को मुझसे मिलाने को मिला था,
मेरा हमदर्द मेरा दर्द बढ़ाने को मिला था,
मैं दोष भला उसको दूं, तो कैसे दूं,
वो तो मुझे जिंदगी से निजात दिलाने को मिला था।
मत पूछ सब्र की इंतेहा कहां तक है
तू कर ले जुल्म उतना
मेरी ताकत जहां तक है
वफ़ा की उम्मीद किसी और को होगी
हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहां तक है।
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप-छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है।
यादो की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई
कैसे भूलू में उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से.
कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया,
लोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया.
तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम,
अंदर से रोते है और बाहर से हँस रहे है हम,
ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम.
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही.
जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।
इस मतलब भरी दुनिया में कौन किसी का अपना होता है,
जिस पर करो भरोसा वही सबसे पहले धोखा देता है।
दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।
इतनी शिदत से भी प्यार ना करना,
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई में जाने वाले
अक्सर डुब जाते है.
ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है.
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
मेरी तलाश का है जुर्म
या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब आया
वही बेवफा निकला।
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
दिल को छू लेने वाली लाइफ सैड शायरी | Dil ko chhu lene wali life sad shayari
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।
वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद,
और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।
शाम हो रही है अब,
फिर इंतेजार सुबह का होगा,
जिंदगी तो ढल रही है,
अब इंतेजार मौत का होगा।
हाँ मैने छोड़ दिया करना तेरी जिक्र,
पर सच कहुँ न अब भी करती हूँ तेरी फिक्र।
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे तो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।
ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!
उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए तो सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सिर पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गई।।
दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,
अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया,
उसे अपने आंखों के सामने बिखरते देखा।
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था,
कि उसकी यादों में रोना मंजूर था,
बेवफा भी नही कह सकते उनको,
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था।
खुदा करे मैं मर जाऊं
तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह
पर तुझे कब्र ना मिले।
वक्त ने मुझे चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही जिंदगी में,
क्योंकि मेरी तन्हाइयों ने मुझे अकेले रहना सिखा दिया।
ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।
जिंदगी से शिकवा नहीं कि
उसने गम का आदी बना दिया,
गिला तो उनसे है जिन्होंने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया।
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,
सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।
माना कि मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
लेकिन न मिलना किसी बर्बादी से कम नहीं
दिल में छुपाकर रखी थी,
वो आरजू कभी पूरी न हुई,
कुछ ख्वाहिशों का सफर तो था,
मगर राह भुला दी हमने..!!
अगर तुम समझ जाते चाहत मेरी
तो छोड़ के ना जाते मोहब्बत मेरी
यादो में किसी का दीदार नही होता है,
सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है।
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है ,
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।
कभी कभी हम तो आँसू बहा लेते हैं,
क्योंकि दुनिया ने हमें बेज़ार कर दिया है,
लेकिन हम जीते रहते हैं,
क्योंकि हम जीते रहना चाहते हैं।
लाइफ सैड शायरी इन इंग्लिश | Life sad shayari in english
Mere kamre ke alawa bhi duniya hai,
Wo parinda aaya aaj mujhe khidki par batlane ko.
Kuch apne paas nahi rakha,
sab kuch us par hi luta diya,
Kuch is tarah maine zindagi ka diya hua zindagi ko hi lauta diya.
Bahut din ho gayi ab usse dur huye lagta hai,
Ab mujhe ruthna bhi unka guroor lagta hai.
Meri fitrat nahi ki main dil dukhata phiroon,
wo toh aap the jo mere pyaar ko dard samajh baithe.
Mere hathon se meri taqdeer bhi Vo le gaya,
aaj apni aakhri tasveer bhi vo le gaya.
Kisne kaha alag Hona,
Ishq ki haar hai,
Jo pyar bichad gaya,
Aakhir wo bhi to pyar hai.