दोस्त के लिए 91+ हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त बर्थडे विश | Happy birthday shayri hindi dost

Happy birthday  shayri hindi dost | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त : आज हम आप लोगों को हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त के बारे में जानकारी देंगे यदि आप लोगों के भी बेस्ट फ्रेंड है और उनका बर्थडे आने वाला है तो आज हम आपके लिए बर्थडे में विश करने वाली कुछ खास शायरी लेकर आए हैं.

जो शायरी आप लोग उनके बर्थडे में उनके पास जरूर भेजें अपने जीवन में एक खास दोस्त का होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि खास दोस्त एक भाई की तरह होता है जो आपका साथ हर कदम पर देता है दोस्त को हम बेस्ट फ्रेंड भी बोलते हैं जिसे हम अपने सुख-दुख की सारी बातें बताते है.

_ Happy birthday  shayri hindi dost

दोस्त भी एक हमारे जीवन का हिस्सा होता है जिसके बिना ना तो हम खुश रह सकते हैं और ना ही अपना जीवन बिता सकते हैं इसलिए दोस्त का होना भी आवश्यक है यदि आपके बेस्ट फ्रेंड का बर्थडे हो और आप उनको कुछ स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप लोग ये शायरी उनको भेज कर आप उनको कुछ स्पेशल फील कर सकते हैं

दोस्तों की अहमियत तो सभी लोग समझते ही होंगे जब अपने दोस्त साथ हो तो तुम्हे किसी और की जरूरत नहीं होती चाहे कहीं घूमने जाना हो या स्कूल जाना हो दोस्तों की जरूरत होती है दोस्तों के बिना ना किसी को स्कूल में अच्छा लगता है और ना घूमने में मजा आता है.

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त | Happy birthday shayri hindi dost

आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,जो आपके दिल की इच्छा है |
वह सब कुछ आपको मिल जायेगा 

 

यही दुआ करता हू खुदा से, आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,

जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो.

 

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको..

 

ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामत रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ !

 

वक्त भी ठहर जाये हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र भी आपको लग जाए

 

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक,

आपके पास दोस्तों का खज़ाना है, 
पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।

  Happy birthday  shayri hindi dost

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…

 

खुशियों से बिते हर दिन हर सुहानी रात है 

 जिस तरफ पड़े आपके कदम  वहाँ पर फूलों कि बरसात हो ।

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है

 

आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस दुनिया में आया था।

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..

 

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा

_ Happy birthday  shayri hindi dost (2)

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे और न किसी के कदमों में

 

मेरी हर ख़ुशी हर बात तुम्हारी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तुम्हारी हैं
दो पल भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तुम्हारी हैं

 

सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!.

 

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ, वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।

 

दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।।
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।।

 

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।

 

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा खुशिया चूमे कदम तुम्हारा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।

 

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में
मंजूर हो जाये!

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

  Happy birthday  shayri hindi dost

खुदा न करे की आप उदास हो
बस खुशिया ही आपके आस पास
हो खुदा आप को वो सब कुछ दे
जिसे पाने की आपके
दिल में बचपन से चाह हो

 

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी

 

न गिला करता हुआ , न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूं

 

गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूर चाहे कितने भी हो आप हमसे
लेकिन आप जैसे दोस्त को भुलाया नहीं जाता !

 

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना !

 

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं

 

भगवान करे कि इस बर्थडे पर , आप हो जाओ इतने फनी
कि लुटा दो हम पर , आपका सारा मनी ।

 

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Friend !

 

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से ।

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You!

 

कि नाचते नाचे
गिर जाओ धड़ाम से ।
Very very happy birthday

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..
Happy Birthday Friend!

 

ना तो तुम आसमान se टपकाए गए हो,
ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,
कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस
तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
Haapy birthday to you

 

खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!
🎂 जन्मदिन मुबारक हो 🎂

 

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे हमेशा ये मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ…!!
🎂 HAPPY BIRTHDAY TO YOU 🎂

 

जन्मदिन मनाओ तुम,अपना बड़े अच्छे से,
हर दिन मार खाओ , तुम अपने ही बच्चे से।
Happy birthday dear

हैप्पी बर्थडे इंग्लिश शायरी दोस्त | Happy birthday english shayari dosti

Tumhari is ada ka jawab
Kya doon apne pyare dost ko
Uphaar mein kya doon
Socha ki ek acha sa Phool
Doon Phir socha ke Jo khud
Gulab hai Use Phool kya doon!

 

Na gila karta hoon,
Na shikwa karta hoon,
Aap salamat raho bas
Yahi dua karta hoon

 

Har Waqt aap haste rahe
har gam se aap anjan rahen
khusi se jhum uthte aapki zindagi
Aisi insan hamesh aapke pass rahe.

 

Is Khas Din Par Main Aapko Mubarak Bhejata Hun,

Sabase Jyada Main Hi Aapase Pyar Karata Hun,

Aapke Janamdin Par Kya Tohpha Dun,

Achchha Chalie Tohpha Mein Main Apana Dil Aapke Naam Karata Hun…

 

Najar Mein Aapki Najar Rahenge,

Palako Par Chand Sitare Rahenge,

Badal Jaye to Badale Ye Jamana,

Ham to Hamesha Aapke Divane Rahenge...