टूटे दिल की 50+ ब्रेकअप हिंदी शायरी : दिल छुने वाली दर्द भरी शायरी | Break up hindi shayari and english

Break up hindi shayari | ब्रेकअप हिंदी शायरी : दोस्तों प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास और एक रिश्ता है और प्यार में ज्यादातर लोगों का दिल टूटता है क्योंकि जब किसी से बहुत ज्यादा प्यार हो जाता है या फिर उसे अपना समझने लगते है उस पर ज्यादा भरोसा करते है तो लोग आपका भरोसा तोड़ ही देते हैं.

तो अगर आपने भी किसी से प्यार किया है और उस इंसान ने आपका दिल तोड़ दिया है तब आपके दिल पर क्या गुजरती है यह आपको ही पता रहता है इसके अलावा आपके दिल की बातें कोई और नहीं जान सकता है जिस इंसान का प्यार में दिल टूट जाता है या उसका ब्रेकअप हो जाता है तो उसको सब कुछ अधूरा सा लगने लगता है वह अंदर से इतना ज्यादा टूट जाता है कि उसके अंदर मरने की इच्छा भी आ जाती है.

दिल को छू जाने वाली ब्रेकअप शायरी,Break up shayari in english ,ब्रेकअप हिंदी शायरी,New Break up hindi shayari | न्यू ब्रेकअप हिंदी शायरी,

वैसे देखा जाए तो लोगों का ब्रेकअप ज्यादातर गलतफहमियों की वजह से होता है और जिस इंसान का दिल टूटता है उसे हर जगह अपने गुजरे हुए दिनों की बहुत ही याद आती है और बीते हुए पलों को याद करके रोना आता है वह चाह कर भी उस इंसान को भुला नहीं पाता है.

इसलिए  हमने आप लोगों के लिए अपने इस लेख के माध्यम से Break up hindi shayari लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने टूटे हुए दिल को जोड़कर किसी और इंसान को अपने दिल का हाल सुना सकते हैं. जिसके लिए आपको हमारे द्वारा दिया गया यह लेख पढ़ना होगा.

New Break up hindi shayari | न्यू ब्रेकअप हिंदी शायरी

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको
अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई

 

❤️ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हक़ीक़त की दुनिया तब बे-रंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️

 

हमारी छोटी छोटी नोक-झोंक पर
लोगों ने हमें क्यूट कपल कह दिया
पर उन्हीं नोक-झोंक ने
हमारा ब्रेक अप करवा दिया।

 

बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को चाह के खोया है!

 

breakup shayari

 

कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता।

 

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।

 

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम

 

शक कर के उन्होंने शक का कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!

 

अकेला हो गया हूं इस जमाने में,
इसलिए डरता हूं सच बताने में,
गम छुपाने की जरूरत अब नही पड़ती,
क्योंकि माहिर हो गया हूं मुस्कुराने में।

 

तरसेगा जब तेरा दिल
मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या
इस दुनिया में भी नही होंगे

 

दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने आ जाना
अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है।

 

breakup-shayari

 

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।

 

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

 

तुमसे दूर जाने का इरादा न था,
सदा साथ रहने का भी वादा ना था,
तुम याद ना करोगे यह जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाजा न था…..

 

यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो खुद ही यादों को मिटा बैठे हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं..!!

 

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैं.
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते हैं..!

 

आजकल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

 

मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना,
मैं भी इंसान हूं मुझे भी दर्द होता है।

 

कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत रखते हैं..!!
वरना दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं…!!!

 

बस एक बार बोल दो कि अब जरूरत नहीं तुम्हारी,
मुस्कुरा के चले जाएंगे बस यूं अनदेखा मत करो…..

 

जिस पर भरोसा होता है जब वही धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

 

breakup shayari

 

हाल ऐ दिल बयां ना कर पाएंगे
ज़िन्दगी तुझ बिन किस तरह बिताएंगे,
हमको आता ही नहीं जीना तेरे बगैर
हम तो तुम्हारे बिन मर ही जायेंगे।

 

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

 

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया।

ब्रेकअप शायरी 2 line | Break up shayri 2 line

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है।

 

हमारी मोहब्बत का राज़ उस वक़्त खुल गया ,
जब हमे बदनाम कर वो पतली से निकल गया।

 

एक खूबसूरत सा रिश्ता,कुछ यूँ ख़त्म हो गया,
वो नजरअंदाज करते रहे,और हम दूर होते गए।

 

बेहद आसान है I Love You कहना ,
बेहद मुश्किल है I Love You निभाना।

 

मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा।

 

हैरत है तुम्हारी मोहब्बत पे,
ये हुई भी और नहीं भी हुई।

 

वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।

दिल को छू जाने वाली ब्रेकअप शायरी | Dil ko chhu jane wali breakup shayari

पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल आज मेरा रो बैठा
मिले तो बहुत ज़िन्दगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा 

 

ज़िन्दगी भी जन्नत लगती थी
जब वो मेरे साथ थी
अब तो मेरी सांसे भी मेरे जीने की वजह पूछती है

 

हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे
पछताओगे बहुत क्योंकि हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे

 

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी.
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो..

 

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए

 

जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते
सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते

 

breakup-shayari

 

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था
कोई आया था पल दो पल के लिए जिंदगी में
और उसे अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था

 

आज कुछ कमी है तेरे बगैर,
ना रंग न रोशनी है तेरे बगैर,
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है,
बस धड़कन मेरी थमी है तेरे बगैर!!

 

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं,
अगर कभी उनका जिक्र हो जाए तो,
भीगी पलकों को हम झुका लेते हैं.!!

 

उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमने भी खा कर देख लिया,
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया..!!

 

जो बदल जाए वह यार कैसा,
जो छोड़ जाए वह साथ कैसा,
सब कहते हैं प्यार फिर से हो जाता है,
जो फिर से हो जाए वह प्यार कैसा…

 

इश्क की खातिर सब कुछ दांव पर लगा दिया,
जिस पर दांव खेला उसने ही मुझे दिल से निकाल दिया…..

 

दिल आबाद कहां रहता है किसी के छोड़ जाने से,
कमरा खाली खाली लगता है एक तस्वीर हटाने से

 

यहां लोग अपनी आवश्यकता अनुसार हमारा उपयोग करते हैं,
और हम समझते हैं कि वह हमें प्यार करते हैं….!

 

shayari

 

कभी सोचा नहीं था इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा,
मिले तो ऐसे थे जैसे सदियों तक साथ निभाएंगे…!!

 

मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
यह परेशानियां सांस ही नहीं लेने देती…!

 

तो भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया…

 

दिल में आया था वह बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता ना मिला तो दिल ही तोड़ दिया..!

 

दिन बीत जाते हैं कहानी बनकर
यादें रह जाती है निशानी बनकर
पर दिल के रिश्ते हमेशा रहते हैं
कभी होठों की मुस्कान कभी आंखों का पानी बनकर…!!

ब्रेकअप शायरी इन इंग्लिश | Break up shayari in english

Har Dhadkan me ek Raaz hota hai,
Har baat ko batane ka ek Andaz hota hai,
Jab tak Thokar na lage Bewafai ki,
Har kisi ko apne Pyar par Naz hota hai…

 

Mere dil ❤️ ko todkar tum jaoge jaha,
Meri bate yaad tumko aayegi waha,
Mai to apna samajh kar tumhe maaf kar dunga,
Magar maaf na karega tumko ye jahan.

 

Kuch to baat hai jo tumne mera dil toda hai,
Kuch to raaz hai jo tumne gairo se nata joda hai,
Hamara rishta itna kamjor to na tha mere sanam
Kuch to khaas hai jo tumne mera saath choda hai.

 

kabhi hame bhi sikha dete bhool jane ka hunar

ab mere se raaton ko uth uth kar roya nahi jaata

 

shayari

 

use sapne dikhane ki adat thi aur hum bunte rahe
use jhooth bolne ki aadat thi aur ham sunte rahe

 

jab dil kiya rakh liya,

jab dil kiya bahar nikaal diya

ye mera dil hai koi bikaoo cheez nahi

jab chaha tab use kiya 

 

Kya Batau Apni Mohabbat Ka Haal Mai
Wo Dil Me To Hai Magar Kismat Me Nhi Hai.