2 line intezaar shayari | दो लाइन इंतजार शायरी : दोस्तों कहा जाता है की इंतजार के लम्हे बहुत अजीब होते हैं और इंतजार बहुत ही ज्यादा दर्द नाशक होता है चाहे इंतजार किसी का भी हो लेकिन इंतजार में इंसान का दर्द और अधिक बढ़ जाता है.
लेकिन जब प्यार इंतजार का हो जिसे अपनी जिंदगी में कभी भी खोना नहीं चाहते और अपनी सारी खुशियां उस पर ही लुटाना चाहते हैं और हर पल आप उसके साथ ही बताना चाह रहे हैं अगर यदि आपका प्यार रूठ जाता है या फिर आपसे दूर चला जाता है तब उस दर्द को सहना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है लेकिन फिर भी उसके लौट आने का इंतजार या एक उम्मीद बनी रहती है.
हर दिन हर पल आप उसी के इंतजार में रहते हैं इन्तजार कई तरह का होता है किसी को अपने प्यार का इंतजार ,किसी को अपने परिवार वालों से मिलने का इंतजार, किसी को अपने कामयाबी का इंतजार रहता है.
अगर आप भी किसी खास इंसान या अपने कामयाबी का इंतजार कर रहे हैं तो हम आप लोग को यहां पर दो लाइन इंतजार शायरी बताएंगे जिसे पढ़कर आप अपने दिल को सुकून दे सकते हैं.
दो लाइन की इंतजार शायरी हिंदी में | 2 line intezaar shayari in hindi
मेरी दुआ है की जन्नत में
तू ही मेरा हमसफर बने
लेकिन डर है की कही
वहां भी तेरा इंतजार ना करना पड़े।
उठ उठ के किसी का इंतजार करके देखना,
कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना।
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!
जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा ये
सुकून का दौर-ऐ शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा
आंखों में नींद न दिल में करार
ए दूर रहने वाले हर वक्त तेरा ही इंतजार…..
वह आएंगे नहीं पर हम फिर भी उसका इंतजार करते हैं,
एक तरफा ही सही लेकिन सच्चा वाला प्यार करते हैं।
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी
इंतज़ार तेरा
मुझे पूरा मरने भी नहीं देता
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है,
तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है
पल भर का प्यार और बरसों का इंतेज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है…
इंतजार तो बस उस दिन का है…
जिस दिन तुम्हारे नाम के पीछे हमारा नाम लगेगा
ये जो पलकों पे है खुमार आप का,
हाँ इसी को कहते हैं इंतज़ार यार का।
“एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है।
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।”
“उसके ना की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे है।”
“ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।”
कोई आपको अपने से भी ज़्यादा तब अपना लगने लगता है,
जब उस से मिल कर भी आपका इंतज़ार खत्म नहीं होता।”
चाहे तू कबूल करे या ना करे;
हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
लम्हा लम्हा किया इंतज़ार जिस लम्हे का
वो लम्हा आया तो भी एक लम्हे की लिया
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।
आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का,
पथराई आँखों में अब ग़म भी नहीं प्यार का।
चले भी आओ तुम खुशनुमा मौसम बनाकर,
आज इंतज़ार तेरा इन आँखों को हद से ज्यादा हैं।
Best Intezaar shayari 2 line | बेस्ट इंतजार शायरी दो लाइन
इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में
ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात।
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है।
इंतज़ार उनका हर दिन किया
पर एक भी दिन उनका आना नहीं हुआ।
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा !!
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।
जब आप अपने जीवन मैं सही समय और !!
सही व्यक्ति के लिए Intezaar करते हैं !!
तो आप ख़ुशी को पाते हैं !!
उनकी जब मर्ज़ी होती है वो
हमसे बात करते हैं
और हमारा पागलपन तो देखिये
पूरा दिन हम उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करे है
कभी उनकी याद करना,
कभी उनकी बात करना,
साल कुछ इस तरह गुज़र गया,
किसी के इंतज़ार में।
अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम,
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए।
वक़्त गुज़ार लिया मैंने,
इंतज़ार को हरा दिया मैंने,
तू सामने है यह सोचकर
चांद को गले लगा लिया मैंने।
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की इंतज़ार दिया है
रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।
नहीं छोड़ सकते हम दूसरों के हाथ में तुमको,
वापस लौट आओ न कि हम अभी तक तुम्हारे हैं।
आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब।
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है।
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।
एक उम्र गुज़ार दी हमने तेरे इंतज़ार में,
कि अब तो वक्त़ भी हमसे इजाज़त ले-लेकर गुज़रता है।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया चाहा था
इक शख़्स को जाने किधर चला गया
इंतज़ार तो कर लेंगे कयामत तक,
पहले तेरे आने की तारीख तो मंजूर हो।
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते।”
मुझे तो अब ख्वाब में भी नींद नहीं आती है,
दिल हैरत में है कि ये मुझे किसका इंतज़ार है।
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वह मिले भी तो एक किनारा बनकर
हर ख्वाब टूट कर बिखरा कांच की तरह
बस एक इंतजार है साथ सहारा बनकर।
जुदाई के दुख से तेरे
अब नहीं डरने वाला..
जानम, इंतजार अब तेरा
मैं नहीं करने वाला..
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए;
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना.
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार
हमे बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे.
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ.
मुझे यकीन है वो राह देखता तो होगा,
मैं सोचता हूँ मगर सोचने से क्या होगा।
2 लाइन इंतजार शायरी इंग्लिश में | Two line intezaar shayari in english
Mujhe Yakeen Hai Wo Rah Dekhta To Hoga,
Main Sochta Hoon Magar Sochne Se Kya Hoga
Phir Muqaddar Ki Lakeeron Main Likh Diya Intezar,
Phir Wohi Raat Ka Aalam Aur Main Tanha Tanha.
Tum Aaye Ho Na, Shab-e-Intezar Guzri Hai,
Talaash Mein Hai Sahar, Baar Baar Gujri Hai.
judaai ke dukh se tere
ab nahin darne wala..
jaanam, intezar ab tera
main nahin karne wala..
Nahi Chhod Sakte Hum Doosron Ke Haath Mein Tumko,
Wapas Laut Aao Na Ki Hum Abhi Tak Tumhare Hain.
Ek Muddat Se Chiragon Ki Tarah Jalte Hain,
Inn Tarasti Hui Aankhon Ko Bujha De Koi.