शब ए बारात शायरी | Shab e barat shayari : क्या आपको भी शायरी पढ़ना अच्छा लगता है या फिर आप शायरी के बहुत बड़े शौकीन है तो आज हम आपको यहां पर शब ए बारात शायरी देने वाले हैं जिनको पढ़ने के बाद अपनी आप अपने जीवन में सुकून और शांति महसूस करेंगे.
दोस्तों आज इस लेख में हमने आपके लिए शब ए बारात शायरी पेश की है अगर आप अपने जीवन में हमेशा के लिए खुश रहना चाहते हैं जिसके लिए आप कठिन से कठिन परिश्रम करते हैं तो आज आपको इस लेख में जीवन में सुख देने वाली शायरी के बारे में बताएंगे.
वैसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस्लाम धर्म में शब ए बारात अल्लाह की इबादत करने का एक खास तरीका है लोग अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए शब ए बारात का प्रयोग किया जाता है इस्लाम धर्म का यह त्यौहार 7 मार्च या फिर 8 मार्च को मनाया जाता है.
इस्लाम धर्म के इस त्यौहार को मुस्लिम धर्म के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं यह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल फोन के जरिए व्हाट्सएप , टेलीग्राम , कॉल आदि प्लेटफार्म की मदद से शब ए बारात मुबारकबाद की दुआ देते हैं.
तो वहीं पर कुछ लोग शब ए बारात की मुबारकबाद देने के लिए इंटरनेट का सहारा लेकर बेशुमार और खूबसूरत शायरी ढूंढ कर लोगों को शायरी के अंदाज में मुबारकबाद देते हैं और अपने इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं तो अगर आप भी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना चाहते हैं.
या फिर हर त्यौहार पर उसे कुछ अलग अंदाज में शायरी कविताएं या किसी अन्य माध्यम से मुबारक बाद देना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई इस वेबसाइट uffnews.com पर शायरी पढ़ कर या फिर यहां की शायरियों को अपने अंदाज में बदलकर अन्य लोगों को खुश करें.
अगर आप 100 से अधिक शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे श्लेष को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने आपको यहां से 100 से अधिक शयारियो का कलेक्शन दिया है जिनके द्वारा आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.
मुबारक बाद देने वाली शब ए बारात शायरी | Shab e barat shayari
कोई इबादत की चाह में रोया,
कोई इबादत की राहों में रोया,
अजब है नमाज ए मोहब्बत का,
सिलसिला कोई क़ज़ा करके,
रोया कोई अदा करके रोया.
इबादत इसलिए मत करो कि,
इबादत का हुकुम है बल्कि,
इसलिए करो कि अल्लाह,
इबादत के लायक है.
क्या खूब इबादत बक्शी तूने,
एक रोजे में सबर भी ,शुक्रभी, फिक्र भी,नियमत भी ,और रहमत भी.
तोड़ते हैं दुनिया में जो किसी का दिल,
सुना है इबादत उनकी कुबूल नहीं होती.
सिर्फ वक्त गुजारना हो तो,
किसी और को अपना लेना,
हम प्यार और दोस्ती,
इबादत की तरह करते हैं.
इश्क बन जाए जब इबादत तो ना,
मजहब बेड़ियां बन पाते है ना ही सरहदे.
अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो,
मुझे माफ कर देना आज शब ऐ बारात है,
खुदा की इबादत कर लेना,
शब ए बारात मुबारक,
रही जिंदगी तो फिर बात होगी,
ना रही जिंदगी तो बस याद होगी कि,
हो गलती तो माफ कर देना क्या पता,
यह जिंदगी की आखिरी शबे बारात होगी.
रात को जब चांद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं.
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आप को हमारी तरफ से,
शब ए बारात मुबारक.
रही जिंदगी तो फिर बात होगी,
ना रही जिंदगी तो बस याद होगी,
अगर हो गई गलती तो माफ कर देना,
क्या पता है जिंदगी की आखिर,
शबे ए रात होगी.
रहमतों की आई है रात नमाजो का रखना साथ,
मनवा लेना रब से हर बात दुआ,
में रखना हमें भी याद मुबारक.
अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो,
मुझे माफ कर देना आज शबे बरात है,
खुदा की इबादत कर लेना.
अल्लाह तूने मुझे यह सुंदर जीवन दिया है,
तूने यह मुबारकबाद दी है,
तू ही मेरा आने वाला कल सवारेगा,
तेरी रजा में ही मुझे खुशियां मिलेंगी,
शब ए बारात मुबारक.
रहमतों की बारिश होगी शबे बरात में ही बात करें,
अपने दर्द की हम सब मिलकर एक साथ में,
शब ए बारात मुबारक
या अल्लाह मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफी जिसके बाद कोई गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद कोई बीमारी ना हो,
ऐसी रजा जिसके बाद कोई नाराजगी ना हो,
शब ए बारात मुबारक.
यह खुशकिस्मती है हमारी,
हम उस मुल्क के वासी हैं,
कभी नबी ने कहा था मुझे,
हिंद से ठंडी हवा आती है,
शब ए बारात मुबारक.
कामयाबी कहां तलाश करते हो,
वह तुम्हें दिन में 5 बार बुलाता है,
आओ कामयाबी की तरफ.
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
वह आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले आपके,
हर दुआ कबूल हो जाए.
जब इबादत सुकून देने लगे तो,
समझ जाओ अल्लाह तुमसे राजी है.
इबादत करने के बाद भी अगर तुम पर,
मुश्किल आ रही है तो अल्लाह का शुक्र,
अदा करो क्योंकि उसने तुम्हें पसंद कर लिया.
उसके डर पर सुकून मिलता है,
उसकी इबादत से नूर मिलता है,
जो झुक गया अल्लाह के सजदे में,
फिर वह जो चाहे उसे जरूर मिलता है.
अपने लिए दुआ मांगना इबादत है,
और दूसरों के लिए दुआ मांगना,
यह हिकमत है इबादत से जन्नत,
मिलती है और हिक्मत से खुदा.
इबादत खानों में क्या ढूंढते हो मुझे,
मैं वहां भी हूं जहां तुम गुनाह करते हो.
इबादते तस्बीह से मशरूत नहीं,
नियतो की पाबंद होती है,
नियत में खोट हो तो,
वर्षों की रियाजत बेकार है.
कोई जन्नत का तालिब है कोई गम से परेशान,
गरज सजदा कराती है इबादत कौन करता है.
इबादत दिल से होती है इबादत का मजा तो तब है,
जब रब की इबादत में कोई दिखावा ना हो,
शब ए बारात मुबारक शायरी हिंदी में | Shab e Barat Mubarak Shayari in Hindi
या अल्लाह जिसने भी सब ए बारात के रात आप की इबादत में गुज़री या अल्लाह तू उन सब की दुआओं
को कुबूल करना और जो नहीं कर पाए उन्हें हेदायत देना, और उनकी भी मगफिरत करना आआआआअमिन
अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो,
तो मुझे माफ कर देना…
आज शब-ए-बारात है,
खुदा की इबादत कर लेना…
शब-ए-बारात मुबारक
या अल्लाह शब-ए-बारात की मुबारक रात
के सदके हमें बख्श दे
और हमारी दुआएं कुबूल फरमा
मेरी तरफ से आप सबको
शब-ए-बारात मुबारक हो!
रहमतों की आई है रात,
नमाजों का रखना साथ,
मनवा लेना रब से हर बात,
दुआ में रखना हमें भी याद,
शब-ए-बारात मुबारक!
शब ए बारात मुबारक शायरी इन इंग्लिश | Shab e Barat mubarak in English- wedding Barat mubarak in English
This is the night of mercy, keep the prayers together,
Get everything approved from God, remember to keep it in your prayers,
Happy Shab-e-Baraat to you!
Happy new moon at night, happy moonlight to the moon,
Happy stars to the board, happy heights to the stars,
Happy Shab-e-Baraat to you from us
O Allah, I ask from you, such forgiveness after which there is no sin,
such health after which there is no disease, such mercy after which there is no resentment.
Happy Shab-e-Baraat
Happiness has showered upon you, you have met me,
there is no wish left, such a happy birthday,
this is the moon of Shaban.
शब ए बारात मुबारक शायरी इन अरदिक | Shab e Barat quotes in Arabic
آج کی رات عظیم الشان رات ہے، مجھے اور میرے اہل خانہ کو اپنی دعاؤں میں یاد رکھیں۔ شب برات مبارک!
معافی کی اس رات، ان تمام لوگوں کا پتہ لگانے کے لیے وقت نکالیں جنہوں نے جان بوجھ کر اور غیر
ارادی طور پر آپ پر ظلم کیا۔ انہیں اپنی دعاؤں میں یاد رکھیں اور ان کی مغفرت فرمائیں۔ شب برات مبارک
یہ حسین رات اللہ عزوجل کا تحفہ ہے، لہٰذا اپنے بازو کھول کر اس رات کو حاصل کریں اور اپنی دلی دعاؤں کے ذریعے اللہ تعالیٰ کا شکر ادا کریں۔ شب برات مبارک
اللہ پاک شب برات کی رات میں ہمارے مستقبل کے بارے میں منصوبہ بندی کریں جیسا کہ سال کے آنے والے وقتوں میں ہماری زندگی اور موت کے بارے میں
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा पेश की गई शायरियां आपको पसंद आई होंगी क्योंकि, इबादत शायरी पढ़ना सबको बहुत अच्छा लगता है, और इन को पढ़ने के लिए सागर से ज्यादा आप इंटरनेट का सहारा लेते हैं इसीलिए हम ने पेश किया है अपने आर्टिकल में विद्यालय शायरी इन्हें पढ़कर आप खुश हो जाएंगे,