Romantic pyar bhari shayari : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे रोमांटिक प्यार के इजहार करने वाली शायरियां के बारे में क्योंकि जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वह इंसान उस व्यक्ति के ख्यालों में दिन रात खोया रहता है ऐसे में जब शुरू शुरू में किसी को नया प्यार होता है तो उसके दिल में रोमांटिक सी फीलिंग आती है.
जो वह व्यक्ति अपने इस रोमांटिक फीलिंग से को दूसरे व्यक्ति के साथशेयर करना चाहता है मगर वह उस व्यक्ति के साथ अपने इस फिलिंग्स को शेयर नहीं कर पाता है ऐसे में अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और आप उसे अपने रोमांटिक प्यार की बातें कहना चाहते हैं.
तो आप उन बातों को शायरी के माध्यम से अपने रोमांटिक प्यार का इजहार कर सकते हैं क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी के विषय में बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप किसी से भी अपने रोमांटिक प्यार के इजहार आसानी से कर सकते हैं ऐसे में अगर आप रोमांटिक शायरियां सुनना पसंद करते हैं.
तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ ले तो आपको रोमांटिक प्यार भरी शायरी के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो दोस्तों आइए हम बिना देर किए हुए शुरू करते हैं रोमांटिक प्यार भरी शायरी दिल छूने वाली
रोमांटिक प्यार भरी शायरी | Romantic pyar bhari shayari
आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन रोमांटिक शायरियां बताएंगे जिनके माध्यम से आप किसी से भी अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं खासकर के रोमांटिक तौर पर जिन व्यक्तियों को रोमांटिक बातें करना पसंद होता है वह शायरी के माध्यम से दूसरे व्यक्ति से अपने रोमांटिक बातें शेयर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कुछ खास रोमांटिक शायरियों के बारे में
1. ना दिल को सुकून है ना आंखों में करार है
जबसे हमें हुआ आपसे बेहद प्यार है
2. कसूर तो इन निगाहों का है जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी है
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा जुबान इजहार कर बैठे हैं
3. कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे
और कभी हम नाराज हो जाए तो आप गले लगा लेना
4. हमसफर बनकर हमदम मेरे साथ चल दो
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे तुम्हें भी हमसे प्यार है कह दो ना
5. इंतजार एतबार इजहार सब तो किया मैंने
और कैसे बताऊं कि तुमसे कितना इश्क किया मैंने
6. ना नमाज आती है मुझे ना वजू आता है
सजदा कर लेता हूं मैं तेरा जब सामने तू आती है
7. भीगते बारिश के मौसम में कुछ ऐसे उनका दीदार हुआ
एक पल में उनसे मोहब्बत हुई जिंदगी भर उनका इंतजार हुआ
8. कौन कहता है मोहब्बत इकरार की गुलाम होती है यह कमबखत बीमारी आंखों से बयां होती है
लफ्जों से कहां इजहार हो पाता है मोहब्बत का
मोहब्बत करने वालों के लिए तो आंखें ही जुबान होती हैं
9. इजहार से नहीं इंतजार से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी और कितनी सच्ची है
10. हमने हमारे इश्क का इजहार कुछ इस तरह से किया
फूलों से तेरा नाम पत्थरों के लिख दिया
11. तेरी आवाज से प्यार है हमें इतना इजहार हम कर नहीं सकते
हमारे लिए तू उस रब की तरह है जिसका दीदार हम कर नहीं सकते
12. जब भी मुझे गुमसुम देखा मेरी मुस्कान बन गई तुम
न जाने क्या है तुझमें जो चंद पलों में मेरी जान बन गई तुम
13. जो कभी किसी के आगे झुका नहीं वह आज झुक कर प्यार का इजहार कर रहा है
जिसे प्यार पर भरोसा नहीं था कभी वह टूट कर आज तुमसे प्यार कर रहा है
14. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको ए दिल -ए हाल कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते
15. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं
16. दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है देखा है जबसे तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
17. जो दिल के बहुत खास होते हैं
वह हर लम्हे आसपास होते हैं
18. उनकी एक ख्वाहिश है हम जुबा से इजहार करें
हमारी आरजू है वह दिल की जुबा समझ ले
19. ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं
2o. कब तक वह मेरा होने से इनकार करेंगे खुद टूट कर वह एक दिन मुझसे प्यार करेंगे
प्यार की आग में उनको इतना जला देंगे कि इज़हार वह मुझसे सरे बाजार करेंगे
21. अपनी हर सांस में अब शामिल किया तुझको ए मेरी जान बहुत याद किया तुझको
मेरी जिंदगी में तू नहीं तो कुछ भी नहीं अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया तुझको
22. निगाहें मिल जाए तो इश्क हो ही जाता है पल के उठ जाए तो इज़हार हो ही जाता है
न जाने क्या नशा है मोहब्बत में कोई अनजान भी जिंदगी का हकदार हो जाता है
23. एक ख्वाहिश सिरहाने रख दो ना आज मुझ पर तुम इनायत कर दो ना
जरा खामोशी से तुम इजहार ए मोहम्मद कर दो ना
24. तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे बाकी मैं रहूं ना मेरी आरजू रहे
जब तक कि तन में जान रंगों में लहू रहे बस तेरा हो जिक्र और तेरी जुस्तजू रहे
25. कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे समझो ना तुम जिसे
आंखों से वह बात हम मुंह जुबानी कह देंगे
26. फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है तू ही बता मैं क्यों ना कहूं कुछ तुझसे कितना प्यार है
27. इश्क वही है जो हो एक तरफा इजहार ए इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है
है अगर मोहब्बत तो आंखों में पढ़ लो जुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है
निष्कर्ष
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई रोमांटिक प्यार भरी शायरी पसंद आई होंगी अब आप किसी को खुश करने के लिए इन शायरियों का उपयोग कर सकते है.