Pati patni ki shayri kaun shi hai ? हेलो दोस्तों आज हम बताने वाले हैं पति पत्नी की शायरी पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता है हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है और यह रिश्ता एक खूबसूरत रिश्ता भी होती है इन रिश्तो का कोई मोल तोल नहीं होता है
. यह एक दूसरे से शादी करके एक बंधन में बंधते हैं और जीवन भर साथ रहने की कसमें भी खाते हैं और यह सदा एक दूसरे के लिए हो जाते हैं पति पत्नी की या एक आदत होती है कि वह एक दूसरे के सामने ने उनकी तारीफ नहीं करते लेकिन वह दूसरों के सामने अपने पति और पति अपनी पत्नी की तारीफ करता है,
और ना ही पीठ पीछे एक दूसरे की बुराई सुन सकते हैं इसलिए आज हम पति पत्नी के बीच की कुछ ऐसी शायरी आपको बताएंगे जिसे बढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा तो चलते हैं पति-पत्नी शायरियों की ओर.
पति पत्नी शायरी |Pati ptni shayri
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे…
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम…
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया…
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों…
जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं,
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही,
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में,
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं…
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए…
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा…
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया…
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं…
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है…
पत्नी बोलती रही,
में सुनता रहा,
वो नाचती रही,
में देखता रहा,
इतना प्यार करती थी वो मुझसे,
की उसके मरने के बाद भी उसको में ढूंढ़ता रहा…
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई…
चाँदनी चाँद से होती,
तो सितारों का क्या होगा,
मुहब्बत एक से होगी,
तो हजारो नका क्या होगा…
अज़ीज़ भी वो है और नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआओ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की,
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है…
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी…
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता…
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही…
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये…
पति सुख तो अकेला काट लेता हे,
लेकिन दुःख में वो अपनी पत्नी को जरूर याद करता हे,
पत्नी दुःख तो अकेले काट लेती हे,
लेकिन सुख में वो अपने पति को जरूर याद करती हे…
की रोना तो हमे भी आता है
की रोना तो हमे भी आता है,
पर आंसु किसीको दिखाते नहीं
दिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं…
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर…
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही…
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपने हमारी या पूरी शायरी पढ़ी है तो आपको बेहद पसंद आई होंगी हमने कुछ ऐसी पति पत्नी की शायरी खोजकर लिखी है जिसे पढ़कर आप खुश हो गए होंगे अगर आप ऐसे ही शायरियां और पढ़ना चाहते हैं ,
तो आप हमारे uffnews.com वेबसाइट पर जाएं और इसी तरह की कई सारी शायरियां चुटकुले पढ़े जिन्हें पढ़कर आपको ज्ञान भी मिलेगा अगर आप चुटकुले पढ़ते हैं तो आपका माइंड अच्छा रहेगा चलेगा .