खूबसूरत बारिश के लिए 50+ बारिश शायरी : रोमांटिक मौसम को बना दे रंगीन | barish shayari

barish shayari | बारिश शायरी : दोस्तों बारिश का मौसम लोगों को बहुत ही सुहाना मौसम लगता है और लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला मौसम है क्योंकि बारिश में भीगना तथा बारिश में घूमने जाना लोगों को बहुत ही प्यारा लगता है यह एक रोमांटिक मौसम होता है जिसमें लोगों को अलग-अलग तरह की फिलिंग्स और बारिश के मौसम का खूबसूरत एहसास होता है.

बारिश का मौसम उन लोगों को ज्यादा पसंद आता है जो लोग एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते हैं वह लोग बारिश के मौसम का बहुत है इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें अपने हमसफर के साथ बारिश में भीगना अच्छा लगता है और जब दोनों एक साथ देखते हैं तो रोमांटिक फिलिंग्स आती है.

barish shayari , बारिश शायरी, बारिश शायरी हिंदी में ,रोमांटिक प्यार भरी बारिश शायरी ,Heart touching barish shayari in english,

बारिश का मौसम ऐसा होता है जिसमें लोग अपने खास इंसान को बहुत ही ज्यादा याद करते रहते हैं और उनके बारे में सोचा करते हैं काश वह हमारे साथ होते तो हम उनके साथ बारिश होने का आनंद लेते.

तो हमने यहां पर आप लोगों को बहुत ही रोमांटिक और बेहतरीन बारिश शायरी शेयर कर दी है आप लोग शायरी पढ़ कर बारिश का आनंद ले सकते हैं.

बारिश शायरी हिंदी में | Barish shayari in hindi

मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ !

 

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं !

 

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम !

 

ऐ रब इस हसीन सावन की बस एक ही खाव्हिश है,
भीग लूँ मैं एक दफा बस यही फरमाइश है ।

 

आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया ख़तम सभी का
इंतजार हो गया.. बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से
लगा जैसे आसमां को ज़मीं से प्यार हो गया..!!

 

shayari

 

मुझे ऐसा ही ज़िन्दगी का एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए।

 

पहली बारिश का नशा ही,
कुछ अलग होता है,
पलको को छूते ही,
सीधा दिल पे असर होता है !

 

शान्त बैठा था खुले आसमान के नीचे तभी बारिश होने लगी,
मैं समझ गया मेरे दर्द को सुनकर येबादल भी रोने लगा।

 

बारिश आती है प्यार बढ़ाने के लिए,
मगर आप घर के बाहर निकलते ही नहीं !

 

“कभी भीगते थे संग तेरे हम सावन की रिमझिम बारिश में,
आज अकेला ही भीगता हूँ मैं अपने आंसुओं की बारिश में।”

 

ये रात क्यों गुजरती नहीं,
अब ये तेरी याद मुझे क्यों सताती नहीं,
और ऊपर से ये बरसात क्यों जाती नहीं।

 

जब भी कड़कती हैं बिजली
मेरा रोम रोम याद करता हैं तुझे,
कैसे लिपट जाती थी तू मुझसे
जब बादल फटता था जोरो से।

 

shayari

 

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े,
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं।

 

अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने कि हर बात होती,
तो मेरे साथ तुम होती ओर सारी रात बरसात होती।

 

मैं बारिश से उतना ही प्यार करता हूं
जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं
मैं जिस तरह से प्यार करता हूं
वह हमेशा मुझसे, मेरी आत्मा से बात करता है

 

बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी।

 

तैरना तो आता था, हमे मोहब्बत के समंदर🌊 मे लेकिन,
जब उसने हाथ👐 ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा

 

खुश नसीब होते हैं बादल💨 जो दूर रहकर भी ज़मी🌍 पर बरसते है
एक बदनसीब हम है जो एक ही दुनिया🌏 में रहकर भी, मिलने को तरसते😞 हैं.

 

बरिश का यह मौसम कुछ याद दिला देता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिला देता है,

 

shayari

 

बारिश की बूंदों में कभी भीग लिया करो,
काम को छोड़कर मस्ती में जी लिया करो.
कपडे गीले होते है, तो होने दिया करो.
ऐसे मौसम में एक-दूजे को प्यार किया करो.

रोमांटिक प्यार भरी बारिश शायरी | Romantic pyar bhari barish shayari

आज की बरसात की दिल्लगी ही कुछ ऐसी है,
भीगे बिना कोई रह ना पाए थोड़ी ऐसी है.
खूबसूरती का आलम इस कद्र बढ़ गया है,
महकते मौसम का खुमार सभी पर चढ़ गया है.

 

बारिश जैसे है फूलों के लिए, वैसे ही मेरे लिए हो तुम।
कि तुम्हारे आने से खिल सी जाती हूँ मै।

 

shayari

 

कही फिसल ना जाओ,ज़रा संभल के रहना
मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी है

 

हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने !

 

सावन की बरसात की तरह झरने दो, इसे झरने दो,
ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो.

 

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे;
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे;
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे;
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

 

बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे

 

मौसम है सावन का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है

 

shayari

 

सावन की आज पहली बारिश है ,
वो मिल जाये बस ये गुज़ारिश है।
दोनों मिलकर भीग ले इस मौसम में,
लगाई मैंने खुदा से सिफारिश है।

 

सावन का अंदाज़ बड़ा लुभाता,
सौंधी खुशबू से सबको महकाता।
इस बारिश का मज़ा लेने के लिए,
हर कोई अपने घर से निकल आता।

 

सावन की फुहार की बधाई,
हर तरफ हरियाली सी छाई .
डालियों पे झुला लगालो ,
मिलकर के सावन मनालो.

 

मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनियां सोती रही,
एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही…

 

 

आज बादल काले घने हैं आज चाँद पे लाखों पहरे हैं
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं

 

कभी जी भर के बरसना, कभी बूँद-बूँद के लिए
तड़पना, अये बारिश तेरी आदतें भी मेरे यार जैसी हैं।

 

मौसम में कुछ बदलाव हुआ है,
लगता है खुदा का बारिश करने का मन हुआ है।

 

ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये..!!

 

बारिश है जब जब हुआ करती हैं,
तेरे मेरे रिश्ते को और सुहाना कर देती हैं |

 

कभी देखे थे सॉन्ग तेरे हम सावन की रिमझिम बारिश में,
आज अकेला ही भीगता हूं मैं अपने आंसुओं की बारिश में..!!

 

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया ना था, 
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया ना था

 

बारिश और चाय काश !!
इन दोनों को अगर तुम्हारा साथ मिल जाए…
और भी दिलकश होगा शाम-ऐ-नजारा 
मेरे हाथों को जो तुम्हारा हाथ मिल जाए….

 

तुम किस वफा की बात करते हो,
जीने की तमन्ना में हरदम मरते हो,
तुम्हारी आंखों की बारिश कहती है,
दिल की बात कहने से तुम डरते हो !!

 

shayari

 

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना यह मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठों पर,
उन्हें अपने होठों से उठाना है!!!

 

पहन लो आप स्वेटर !!
आपसे यही है हमारी गुजारिश !!
मुबारक हो आपको सर्दी की !!
पहली बारिश !!

 

हार्ट टचिंग बारिश शायरी इंग्लिश में | Heart touching barish shayari in english

Barish Ki Tarah Tujh per barsati Rahe Khushiyan,
Har Mod Tere Dil Se Har EK Gam ko Mita den.

 

Khud Ko Itna Bhi Na bachaya Karo,
Barse Hua karen to khud bhej Jaya Karo…

 

Aaj Badal Kale Ghane Hain,
Aaj Chand per Lakhon pahre,
Kuchh Tukde Tumhari Yadon Ke,
Badi Der Se Dil Mein Thehre Hain……

 

Yah Mausam bhi Kya Rang Laya Hai,
Sath Hawa aur ghataen Laya Hai,
Mitti ki Khushbu failayen Savan aaya hai,
Dil Ko thandak dene Barsat ka Mahina Aaya Hai…

 

Kuchh Nasha to aapki baat ka hai,
Kuchh Nasha to dhimi Barsat ka hai,
Barsat ka hai Humein Aap Yun Hi sharabi Na Kahiye
Is Dil per Asar to aapse Mulakat ka hai…

 

shayari

 

Is barish k mausam me ajeeb si kashish hai
Na chahte hue bhi koi shidat se yaad aata hai

 

Mohabbat Ke Sapne Wo Dikhaatay Bahut Hain
Raaton Main Wo Hum Ko Jagaatay Bahut Hain
Main Aankhon Main Kajal Lagau To Kaise
In Aankho Ko Log Rulate Bahut Hain